गांव के लाल ने सीबीएसई बोर्ड में फहराया पताका, गांव-परिवार में हर्ष
![]()
मिर्ज़ापुर। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद कई ग्रामीण छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने गांव परिवार का नाम रोशन किया है। अक्सर अभावों को बेड़ियां बनाकर सफलता छूने से रह जाने वाले लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के यह छात्र-छात्राएं नजीर भी बना रहे हैं जो भावों को दरकिनार कर सफलता के आयाम को छूने को आतुर दिखाई दे रहे हैं इन्हीं में से एक नाम है वैभव शर्मा, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 91% प्राप्त कर अपने स्कूल सहित गांव घर परिवार का नाम रोशन किया है।
नगर के सुविख्यात पब्लिक स्कूल एसएन पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल के छात्र वैभव शर्मा मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के विजयपुर गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार से नाता रखने वाले वैभव शर्मा पिता रमेश कुमार शर्मा तथा अपनी माता एवं गुरुजनों को अपना आदर्श बताते हुए कुछ बड़ा बनने एवं बड़ा करने की तमन्ना पाले हुए हैं। वैभव शर्मा की सफलता पर सुरेंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर सौरभ शर्मा, रामकुमार शर्मा, बिषप शर्मा, गौरव निधि शर्मा, राहुल शर्मा सहित गांव के लोगों ने बधाई देते हुए उनका पीठ थपथपाया है।
May 15 2025, 17:06