दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के लिए योजनाओं में तेजी लाएगी योगी सरकार: नरेंद्र कश्यप
![]()
रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, पेंशन और प्रोत्साहन योजनाओं की सहायता राशि बढ़ाने पर भी विचार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम निर्देश जारी किए।
बैठक में मंत्री कश्यप ने जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट एवं डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से पिछले पाँच वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने को भी कहा गया।
दिव्यांग योजनाओं में सुधार और विस्तार की दिशा में निर्देश
मंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं — दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन योजना और दुकान निर्माण योजना — की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की सहायता राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता, और समयबद्ध लाभ वितरण पर विशेष बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय रिक्तियों की पूर्ति हेतु भेजे गए अधियाचन पत्रों का नियमित फॉलोअप किया जाए ताकि नियुक्तियों में देरी न हो। साथ ही, कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित विभागीय कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
पिछड़ा वर्ग कल्याण पर भी रहेगा विशेष फोकस
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री कश्यप ने कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनका त्वरित संचालन शुरू कराया जाए। साथ ही, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से नियमित बैठकें कर सुझाव एवं सहयोग प्राप्त करने पर भी जोर दिया।
सभी योजनाएं संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ संचालित हों
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अंत में अधिकारियों से कहा कि विभाग की सभी योजनाएं संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाएं ताकि दिव्यांगजन और पिछड़े वर्ग के अधिकतम पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
May 14 2025, 19:13