सड़े विद्युत केबल से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
![]()
रमेश दूबे
संत कबीर नगर जनपद में मुखलिस पुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले मुखलिस पुर कस्बे में लगातार विद्युत फाल्ट होने से व्यापारियों आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही सूत्रों की माने तो बसंत चौराहा से जो केबल सप्लाई हो रहा है वह काफी सड़ा गला है। जिसके कारण बार-बार विद्युत फाल्ट हो रही है ।
गर्मी के महीने में 2 दिन से ग्रामीण विद्युत को लेकर परेशान हैं। लाइनमैन काफी मेहनत कर विद्युत सप्लाई देते हैं और कुछ ही देर बाद फिर केवबल फॉल्ट कर जाता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है इसी बात को लेकर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है।
ग्रामीण संजय मोदनवाल, अरुणेश द्विवेदी ,पवन अग्रहरि, दिनेश निगम, रामचंद्र अग्रहरि अब्दुल समद ,जय राम निषाद आदि लोगों का कहना है कि बराबर विद्युत फाल्ट होने से गर्मी के महीने में उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अगर समय रहते इसका निराकरण नहीं होगा तो आंदोलन किया जाएगा।
May 14 2025, 17:51