सीतामढ़ी के गंगा घाट पर घटिया निर्माण का खुलासा:40 की जगह 38 एमएम मोटाई के पत्थर लगाए, सीढ़ियां तोड़कर दोबारा बनेंगी
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सीतामढ़ी के महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट के सौंदर्यीकरण में निर्माण मानकों की अनदेखी सामने आई है। पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख मुकेश मिश्रा के निरीक्षण में यह मामला उजागर हुआ। सीढ़ियों के निर्माण निर्धारित 40 एमएम मोटाई के पत्थरों की जगह 38 एमएम के पत्थर लगाए गए।
प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान परियोजना में कई अन्य खामियां भी पाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पर्यटन विभाग ने श्री सीता समाहित स्थल के विकास के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत की थी। निर्माण में बरती गई लापरवाही ने पूरी परियोजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एसटीडी संस्था के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के . के सिंह ने बताया कि घटिया पत्थरों को हटाया जा रहा है। मानकों के अनुसार नया निर्माण कराया जाएगा। अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने आशा जताई है कि अब इस पवित्र स्थल पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होगा।
May 14 2025, 15:39