*30 दिन में 18 हजार नामांकन, फिर भी 23 हजार पीछे*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के परिषदीय विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र के 30 दिन में 18 हजार नए बच्चों को प्रवेश दिलाया गया, लेकिन अब भी वर्ष 2024 में पंजीकृत बच्चों की संख्या से करीब 23 हजार पीछे हैं। पहले चरण में उम्मीद के हिसाब से नवीन नामांकन न हो सका। जुलाई में इसको पूर्ण करना आसान नहीं होगा।जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए मिड-डे-मील, निशुल्क यूनिफार्म, जूता, मोजा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षक डोर-टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का विद्यालयों मेें नामांकन कराने के लिए प्रेरित करने में लगे हैं, लेकिन उम्मीद के हिसाब से सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। 885 विद्यालयों में वर्ष 2024 में एक लाख 47 हजार बच्चे पंजीकृत थे। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले आठवीं और पाचवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी अगली कक्षाओं में पहुंचे। इससे विद्यार्थियों की संख्या घट गई। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर स्कूल चलो अभियान चलाया गया। 30 अप्रैल तक चले अभियान में कुल 17 हजार 950 बच्चों का नवीन नामांकन कराया गया।
अब तक कुल नामांकन की संख्या एक लाख 24 हजार 550 पहुंच गई। इससे अब भी 23 हजार बच्चों की संख्या पिछले साल से कम है। हालांकि, विभाग का दावा है कि दूसरे चरण में वह नामांकन की संख्या बढ़ा लेंगे, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। जुलाई से पहले ही अधिकतर बच्चों का प्रवेश निजी, कान्वेंट या परिषदीय विद्यालयों में हो जाता है। जिससे उक्त लक्ष्य को पूर्ण करना मुश्किल होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों को शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। दूसरे चरण में बच्चों के प्रवेश की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नवीन मिश्रा ने कहा कि 17 हजार 950 नए बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। जुलाई में यह संख्या बढ़ जाएगी।
पांच साल में परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या
वर्ष छात्र संख्या
2021 2.01 लाख
2022 1.91 लाख
2023 1.75 लाख
2024 1.47 लाख
2025 1.24 लाख अब तक
May 13 2025, 17:57