प्रचंड गर्मी को लेकर पटना जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, अब इतने बजे तक ही खुले रहेंगे पटना के सभी स्कूल
डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट मे है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है। सबसे बड़ी परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। इसी बीच राजधानी पटना के स्कूली बच्चों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है।
![]()
प्रचंड गर्मी और लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। पटना डीएम की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।
पटना जिला प्रशासन के नए निर्देश के अनुसार, अब पटना जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को सुबह की पाली में ही संचालित करना होगा। सभी स्कूल 11 बजकर 30 मिनट तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में स्कूल का संचालन नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन का यह आदेश 12 मई से 17 मई तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि "जिले में रह रहे अधिक तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे।उपर्युक्त आदेश दिनांक-12.05.2025 से 17.05.2025 तक लागू रहेगा"।






May 12 2025, 13:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.6k