*गोपीगंज में स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिल यात्रा:युवाओं ने दिया स्वस्थ भारत का संदेश, वृक्षारोपण का आह्वान*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब ने राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली गई। क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से प्रतिदिन आंधा घंटा योग - व्यायाम करने का आग्रह किया। साथ ही छोटी दूरी साइकिल या पैदल चलने की सलाह दी। बीरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्र का शुभारंभ किया। यात्रा पड़ाव से शुरू होकर कौलापुर ,छतमी, भिखारीपुर, महावीर, किशनदेवपुर,सराय जगदीश और धनीपुर होते हुए जंगीगंज में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य से जुड़े नारे लगाए। इनमें वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, स्वस्थ रहे मस्त रहे और सुबह की हवा सौ रोगों की दवा जैसे प्रमुख नारे शामिल थे।
इस यात्रा में अजय तिवारी, सरफराज अहमद, प्रवीण टंडन, कमलेश कश्यप, महमूद आलम,अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल समेत कई युवाओं ने भाग लिया। साथ ही अदिति तिवारी जैसी युवा प्रतिभारी भी शामिल रही।
May 11 2025, 19:36