भारत-पाक तनाव का हवाई और रेल यात्रा पर असर : पटना से अन्य शहरों के लिए टिकट आरक्षण में आई भारी कमी

डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष का सीधा असर हवाई और रेल यात्रा पर देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर पटना से चंडीगढ़, हिंडन और भुवनेश्वर की एक-एक उड़ान 15 मई तक रद्द रहेगी। इससे पहले भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति के बीच इन उड़ानों को दस मई के लिए रद्द कर दिया गया था। टिकट बुकिंग एप पर भी फिलहाल 15 तक इन विमानों में बुकिंग का विकल्प नहीं है।

बीते शनिवार को भी इन विमानों को रद्द रखा गया है। 15 मई तक रद्द विमानों में 6ई 6494 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर, 6ई 6485 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1591/ 1591 कोलकाता पटना हिंडन रद्द रही। यात्रियों को किराये का फुल रिफंड दिया जा रहा है। शनिवार को भी 1700 यात्रियों ने विभिन्न माध्यमों से हवाई टिकट रद्द दोपहर दो बजे तक 1500 यात्रियों ने ऑनलाइन माध्यमों से टिकट रद्द कराया था। इनमें अधिकतर कनेक्टिंग टिकट शामिल थीं। दुबई, अबुधाबी के लिए भी 13 यात्रियों ने टिकट रद्द कराई है।

वहीं पटना जंक्शन सहित दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर शनिवार को अनारक्षित टिकटों की संख्या में दस प्रतिशत की कमी आई है। यह कमी लंबी दूरी की यात्राओं में आई है। दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जम्मूतवी और अहमदाबाद के लिए 500 से अधिक आरक्षित टिकट रद्द कराए गए। बोरिंग रोड से सपरिवार जम्मूतवी की यात्रा टिकट कटा चुके एक व्यक्ति ने शनिवार को पाटलिपुत्र जंक्शन आकर टिकट रद्द करा लिया। वहीं ऑनलाइन माध्यमों से सबसे ज्यादा टिकट रद्द कराए गए। इधर पटना से जम्मू और चंडीगढ़ की ओर जरूरी यात्राओं को छोड़कर अन्य यात्राएं लोग टाल रहे हैं। हर दिन पटना जंक्शन पर चार पांच लोग ही इन शहरों के लिए टिकट कटवाने पहुंच रहे हैं । इधर दिल्ली से पटना जंक्शन की ओर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।

माना जा रहा है कि चंडीगढ़ और जम्मू की ओर से यात्री पहले दिल्ली आ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली से पटना की ओर आने वाली ट्रेनों की बोगियों में भीड़ बढ़ी है।

पाकिस्तान द्वारा सीज फायर की घोषणा के तुरंत बाद इसका उल्लंघन करने पर बिहार की जनता में भारी आक्रोश, एक सुर में बोले पाक हो सफाया

डेस्क : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। बीते शनिवार को सरहद पर युद्धविराम के घोषणा के चंदे घंटे बाद उसने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फिर सरहद पर गोलीबारी शुरु कर दी। इधर उल्लंघन की खबर पर बिहार की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। पटना एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि टकराव लंबा खींचे तो खींचे आतंकियों का खात्मा जरूरी है। हमने कई आतंकी मारे हैं। शनिवार को ही मारे गए आतंकियों का नाम चैनलों पर फ्लैश हो रहा था। सरकार इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है।

एक दूसरे यात्री ने कहा कि जब जो होता है, अच्छा ही होता है। भारत के जल-थल और वायुसेना के अध्यक्ष, सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री ने सोच समझकर फैसला लिया होगा। वैश्विक परिस्थितियां क्या है वे ही बेहतर जानते हैं। इसलिए संषर्घ विराम के बाद जो स्थिति बनी और उसके बाद सेना को खुली छूट जरूरी है। इधर मथुरा से पटना आए हवाई यात्री राकेश पंडित ने कहा कि पाक पर नकेल जरूरी है।

वहीं संघर्ष विराम की खबर से मंडियों में चहल- पहल लौटी लेकिन मनिहारी मंडी मच्छरहट्टा में शनिवार की देर शाम अचानक फिर हमले की खबर से कारोबारियों का गुस्सा बढ़ गया। सभी ने कहा कि पाक अपनी आदत से लाचार है। उसके साथ इसका सलूक हो कि फिर कभी आंख उठाकर देखने की हिमाकत नहीं करे।

पटना के एसके पुरी के एक युवक ने बताया कि लड़ाई जब तक चले बस पाकिस्तान से आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए। आयकर गोलंबर के समीप फल खरीद रहे लोगों ने कहा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है। राजा बाजार की रहने वाली महिला ने कहा कि वह इंतजार में बैठी रहती है कि कब पाकिस्तान को घुटने के बल लाया जाये।

अस्पताल में बहन का उपचार कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि भारत को पाक पर और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पहलगाम में जिन निर्दोष लोगों को मारा गया है उसका बदला अभी भारत ने नहीं लिया। सरकार ने कहा है कि चुन-चुन कर आतंकवादियों को मारेंगे तो फिर क्या हुआ। आंतकवादियों को समाप्त करने तक कार्रवाई जारी रहे। भारत के आक्रामक तेवर से पाकिस्तान को कड़ी सबक मिली है और आगे भी मिलेगी।ऐसी कार्रवाई कि वह आतंकी हरकत करने के पहले हजार बार सोचे। पाक अधिकृत कश्मीर वापस चाहिए।

पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर सीएम ने आलाधिकारियों के साथ की हाईलेबल बैठक, सीमावर्ती जिलों में पैनी नजर रखने के दिए आदेश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी के लिए पूर्णिया समाहरणालय में आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आतंकियों और तस्करों पर नकेल कसने के लिए बिहार के सीमावर्ती जिलों में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने और आने-जाने वालों की सघन जांच के साथ-साथ सीमा पर राज्य पुलिस एवं केद्रीय सुरक्षा बल मिलकर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में भी इसी तरह सतर्क रहने एवं मिलकर काम करने की आवश्यकता है। सभी जिलों में कड़ी चौकसी रखी जाय। सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करें। वरीय पदाधिकारी नियमित रूप से गश्ती कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहें। भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाय। एसएसबी के साथ मिलकर पूरे भारत-नेपाल बॉर्डर रोड पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाय।

सीएम नीतीश कुमार ने सीमावर्ती जिलों में सेना से समन्वय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। कहा कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाय। राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी, भारतीय सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से सतर्कता बरतने की जरूरत है। आतंकवादी या असामाजिक तत्व किसी व्यक्ति को गुमराह कर या लालच देकर गड़बड़ी करा सकते हैं। इन सब चीजों पर भी विशेष नजर रखने की जरूरत है। महत्वपूर्ण पथों, पुलों, रेलवे लाइन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन, एवं धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों आदि पर कड़ी नजर रखी जाय। अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जाए। आसूचना तंत्र को अत्यंत संवेदनशीलता से सूचना संग्रहण के लिए लगाया जाए।

बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी की गई तैयारियों एवं बरती जा रही चौकसी के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी, गश्ती एवं आवागमन पर निगरानी, मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयास्त्रों, मानव तस्करी की रोकथाम, अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था, सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सहित सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया।

पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के लाल शहीद, बीएसएप में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात

डेस्क : जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद हो गए। वह सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।

सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज सीमा पार से गोलाबारी के दौरान उनके साथ सात जवान भी जख्मी हुए थे, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान इम्तेयाज ने अंतिम सांस ली। इम्तेयाज बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए।

उनके पुत्र इमरान ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू में रविवार को श्रद्धांजलि के बाद उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।

मौसम का हाल : भीषण गर्मी की चपेट में पूरा बिहार, प्रदेश के इन जिलों में आज लू चलने का अलर्ट

डेस्क : राज्य के 9 जिले रविवार को लू की चपेट में रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण पूरे प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी। शनिवार को पटना सहित नौ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। इस कारण भीषण गर्मी का एहसास हुआ।

पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। लेकिन सूरज की तल्खी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। शनिवार को सुबह से ही सूरज की तल्खी के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे।

मौसम विभाग के अनुसार गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, जमुई और बांका जिले में रविवार को लू चल सकती है। शनिवार को गोपालगंज का अधिकतम तापमान 42.1, पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर का 42, पटना का 41.5, बक्सर का 41.4, गया व रोहतास के डेहरी का 41, बांका व शेखपुरा का 40.6, औरंगाबाद का 40.5, भागलपुर का 40.1, आरा, मोतिहारी, सुपौल और दरभंगा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा भी राज्यभर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। औरंगाबाद में 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

केस मे मदद करने के नाम पर दरोगा ले रहा था घूस, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

डेस्क : बिहार मे आए दिन पुलिसकर्मियों द्वारा घूस लेने और उनके गिरफ्तार होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है। जहां एक दरोगा को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है।

जिले के महुआ थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास से सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम ने दामोदर सिंह से केस नंबर 409/25 दर्ज कांड में परिवादी दामोदर सिंह से ₹5000 रिश्वत ले रहे थे। तभी जाल बिछाए बैठे विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया।

मेघनाथ राम ने परिवादी से केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर थाना से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर छतवारा चौक के पास परिवादी को बुलाया था। और वही उसे रुपया ले रहा था। हालांकि इस संबंध में दामोदर सिंह के द्वारा विजलेंस की टीम को पहले ही शिकायत की गई थी। दामोदर सिंह रिश्वत देने में आनाकानी कर रहे थे। जिसको लेकर सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम के द्वारा केस में मदद नहीं की जा रही थी। इसी को लेकर परिवादी दामोदर सिंह ने पटना विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी।

इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि 409 /25 महुआ थाना में दर्ज कांड में केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान सब इंपेक्टर मेघनाथ राम ने परिवादी दामोदर सिंह से थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास 5 हजार रुपए ले रहे थे। तभी पकड़ा गया है, परिवादी दामोदर सिंह ने पहले ही निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई थी।

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 8 ट्रांसजेंडर समेत इतने हजार अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी हुआ. जिसमें 21,391 पदों पर चयन हुआ है. इसमें 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. 

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 21391 पदों पर बहाली निकला गया था जिसमें 17,87,720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण क्या इनमें से 11,95101 अभी वेतन लिखित परीक्षा भाग लिया. टेस्ट परीक्षा के लिए 1,7,79 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था.

इसमें 86539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुए. जिसमें 53,960 पुरुष 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेधा अनुसार विज्ञप्ति व्यक्तियों के अनुसार 21391 के विरुद्ध 21391 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें से बिहार पुलिस के लिए 19,958 बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए 1433 अभ्यर्थी का चयन किया गया है.  

चयनित 21,391अभ्यर्थियों में से 10, 205 पुरुष और 11,178 महिला एवं 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. जनहित अभ्यर्थियों में 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृह रक्षक एवं 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है.

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, मृत व्यक्ति को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक मृत व्यक्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामला जमुई जिले की है।

दरअसल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार सिंह का निधन 2021 में ही हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने उन्हें 2024 में नोटिस भेजकर पूछा कि उन्होंने विभागीय समीक्षा के दौरान उपस्थित होकर जवाब क्यों नहीं दिया। इस ग़लती के सामने आने के बाद विभाग की काफी आलोचना हो रही है।

स्वर्गीय शिक्षक के बेटे ने बताया कि यह उनके परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण था। उन्होंने कहा कि जब एक मृत व्यक्ति को जीवित मानकर नोटिस भेजा जाता है, तो यह न केवल प्रशासन की विफलता है, बल्कि संवेदनहीनता भी दर्शाता है।

इधर शिक्षा विभाग ने इसे एक तकनीकी गलती बताया है और मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है। बिहार जैसे राज्य में जहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात की जाती है, वहाँ ऐसी घटनाएं व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करती हैं।

आतंकवाद के खिलाफ जंग : बिहार सरकार सतर्क, सभी सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी के लिए जारी किया यह निर्देश

डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुपौल, अररिया और किशनगंज के उन इलाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जो नेपाल की सीमा से लगते हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है।

राज्य सरकार के सभी कर्मी एवं पुलिस कर्मी को अपने पदस्थापन स्थल पर तैनात रहेंगे। उनके लिए सामान्य अवकाश की मंजूरी नहीं दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी असैनिक (सिविल) एवं पुलिस सेवा के कर्मियों की छुट्टी को लेकर ये निर्देश दिया है।

गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिला पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहना आवश्यक है। विभाग के अनुसार सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया अवकाश मंजूर नहीं किया जाए और उन्हें अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जाए। विभाग के अनुसार, अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाए।

महाराणा प्रताप की जयंती आज, सीएम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

डेस्क : महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को राजकीय जयंती समारोह का आयोजन फ्रेजर रोड स्थित महान शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल परिसर में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय सिंह विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक अशोक सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी महान शूरवीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही सलाहकार समिति के शिव शंकर निषाद, अमर सिंह, पंकज पटेल, डॉ अनिल अनल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।