*सेवटी नदी में फेंका जा रहा बाजार का कचरा, नदी में प्रदूषण का खतरा बढ़ा*
![]()
मिर्जापुर- ड्रमंडगंज बाजार के कचरे से सेवटी नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। जीवनदायिनी सेवटी लगातार प्रदूषित हो रही है। हलिया विकास खण्ड में कूड़ा संग्रह केन्द्र खुलने के बावजूद पूरे बाजार का प्लास्टिक कचरा सेवटी नदी के किनारे फेंका जा रहा है। यह कचरा नदी के अंदर चला जाता है, जो नदी के पानी को प्रदूषित करने में प्रमुख रूप से जिम्मेदार है।
देवहट व महुगढी ग्राम सभा की लापरवाही से सेवटी नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। ड्रमंडगंज बाजार के दुर्गा घाट पर कचरे का ढेर जमा हुआ है। बाजार में नियुक्त सफाईकर्मी गाड़ियो से कूड़ा सेवटी नदी के किनारे पलट के चले जाते है जो बाद में धीरे धीरे नदी में जाकर पानी को प्रदूषित करने लगता है। जबकि सभी ग्राम सभा को निर्देश है की कूड़ा कचरा संग्रह केन्द्र पर ही कचरा इकठ्ठा करें इसके लिए बकायदा ग्राम सभाओं में बैटरी युक्त ई-रिक्शा भी खरीद लिया गया है इसके बावजूद नदी के किनारे प्लास्टिक कचड़ा फेंकने से प्रदूषित हो रही नदी का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारों का मानना है की इसके चलते जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है तथा नदी में कूडा कचरा सड़ने से बीओडी बायो केमीकल ऑक्सीजन डिमांड कम हो जाती है। इस कारण जलजरो में संकट खड़ा हो जाता है। ऑक्सीजन की कमी के कारण जल जीव मरने लगते है यह गंभीर समस्या है इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
उधर खण्ड विकास अधिकारी हलिया ने बताया की नदी किनारे कूडा फेंकने पर पूरी तरह से पांबन्दी लगा दी गई है। अगर कोई नदी किनारे कूडा कचरा फेकते मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
May 10 2025, 19:07