आतंकवाद के खिलाफ जंग : बिहार सरकार सतर्क, सभी सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी के लिए जारी किया यह निर्देश
डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुपौल, अररिया और किशनगंज के उन इलाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जो नेपाल की सीमा से लगते हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है।
राज्य सरकार के सभी कर्मी एवं पुलिस कर्मी को अपने पदस्थापन स्थल पर तैनात रहेंगे। उनके लिए सामान्य अवकाश की मंजूरी नहीं दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी असैनिक (सिविल) एवं पुलिस सेवा के कर्मियों की छुट्टी को लेकर ये निर्देश दिया है।
गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिला पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहना आवश्यक है। विभाग के अनुसार सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया अवकाश मंजूर नहीं किया जाए और उन्हें अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जाए। विभाग के अनुसार, अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाए।
May 09 2025, 15:58