जयंती पर महाराणा प्रताप को किया याद

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित शहीद पार्क में शुक्रवार को जय बाबा बर्फानी ग्रुप के सदस्यों ने श्रमदान किया। इस दौरान पूरे परिसर को चमकाने के बाद जयंती पर महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया। पदाधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह पार्क में स्थापित सभी प्रतिमाओं को साफ सुथरा करने के साथ ही परिसर में पसरी गंदगी को भी साफ किया। कहा कि भारत की एकता, अखंडता को बनाने के लिए महाराणा प्रताप ने राज,पाट को त्याग दिया था।

जंगलों में जीवन बिताया, कठिनाइयों का सामना किया, आजादी मिलने के बाद आज हम एक बार फिर जाति, धर्म के नाम पर आपस में लड़ रहे हैं, जो चिंतनीय है। पुरखों ने तमाम यातनाएं झेलीं थी, वह इसलिए कि आने वाले समय में उनकी पाढ़िया खुली हवा में सांस सकें। कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की आज जरूरत है। ताकि देश की बुलंदी की राह पर ले जाया जा सके। संकल्प लेते हुए किसी के साथ भेदभाव को नहीं होने देना है।ब्रह्मा मोदनवाल, राकेश देववशी, संदीप माली, मुकेश सेठ, महेंद्र मिस्त्री छोटू इत्यादि लोग मौजूद रहे

बीड़ा की मनमानी फीस पर सपा का विरोध:भदोही में भवन मानचित्र पास के लिए एक बिस्वा पर 80 हजार और दो बिस्वा पर डेढ़ लाख वसूली

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में समाजवादी पार्टी ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सपा के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सिद्दीकी ने बताया कि बीड़ा भवन मानचित्र पास करने के नाम पर जनता से अवैध वसूली कर रहा है। एक बिस्वा भूमि के लिए 80,000 रुपए और दो बिस्वा के लिए डेढ़ लाख रुपए शुल्क लिया जा रहा है। बीड़ा के अधिकारी और कर्मचारी जनता को परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 2017 से पहले भदोही नगर सीमा में भवन मानचित्र पास करने का अधिकार नगर पालिका परिषद के पास था। तब मामूली शुल्क लिया जाता था। अब बीड़ा ने यह अधिकार लेकर जनता को परेशान कर रहा है।सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि बीड़ा को आबादी वाली भूमि पर नक्शा पास करने का अधिकार नहीं है। फिर भी वहां जबरन शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

प्रदर्शन में दिलीप कनौजिया, अमरेश गौतम, प्रमोद यादव, रमेश चंद मौर्य, धर्मेंद्र, संतोष यादव, सुधाकर, लल्लू और विष्णु समेत कई सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

*6.79 करोड़ से 30 राजकीय स्कूलों में बनेगी चहारदीवारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 30 राजकीय स्कूलों में छह करोड़ 79 लाख की लागत से चहारदीवारी बनाई जाएगी। कार्यदायी संस्था को 50 फीसदी धनराशि स्वीकृत हो गया है। इससे करीब 20 स्कूलों में काम शुरू हो गया है, जबकि 10 में जमीन से जुड़े विवाद के कारण अभी काम शुरू नहीं हो सका। बाउंड्रीवाॅल बनने से विद्यालयों के करीब चार हजार छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिलेगी।

बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009, 2010, 2011 में चरणबद्ध तरीके से 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया था। एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख की लागत से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गईं। करीब डेढ़ दशक तक उनकी देखरेख नहीं की गई, लेकिन अब समग्र शिक्षा के तहत लैब, उच्चीकृत भवन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य संसाधन बेहतर किए जा रहे हैं। सुविधाएं बढ़ाने के बाद भी बाउंड्री न होने से विद्यालयों में पालतू जानवर, अराजकतत्व घुस जाते हैं। इसे लेकर प्रधानाध्यापकों ने विभाग को कई बार पत्र भी लिखा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन ने 30 राजकीय हाईस्कूल में बाउंड्रीवाॅल निर्माण की स्वीकृति दी है। छह करोड़ 79 लाख में 50 फीसदी धनराशि भी जारी कर दिया। निविदा जारी करने के बाद विभाग ने काम भी शुरू करा दिया। अब तक 20 विद्यालयों में बाउंड्री का काम शुरू हो गया है, लेकिन 10 में अभी विवाद के कारण विलंबित है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि 30 स्कूलों में बाउंड्रीवाॅल का निर्माण कराया जा रहा है। 20 में करीब-करीब 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। 10 में कुछ विवाद है, जिसका निस्तारण कराकर काम शुरू होगा।

बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनने में मिलेगी मदद

ज्ञानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हर साल करीब आठ से 10 राजकीय हाईस्कूल को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाता है, लेकिन सत्यापन में बाउंड्री समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण सूची से हटा दिया जाता है। अब बाउंड्री बनने से केंद्र निर्धारण में मदद मिलेगी। इससे राजकीय हाईस्कूल में भी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए जाएंगे।

इन विद्यालयों में बन रही चहारदीवारी

राजकीय हाईस्कूल सदौपुर, अभोली, रामनगर, अर्जुनपुर, हरिहरपुर, अजयपुर, याकूबपुर, परगासपुर, कंधिया, सनवईया, लालानगर, समधा, सरई मिश्रानी, बारीपुर, चकबीरा, चकलाला, चकजुड़ावन, झौवां, दशारामपट्टी, बरजी, चकमानधाता, चंदापुर, नगरदह, अभियां, पाली, भगवानपुर, बभनौटी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव, सागररायपुर और महराजगंज शामिल हैं।

रेड क्रॉस डे: जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, भदोही डीएम ने किया शुभारंभ, उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला कलेक्ट्रेट में रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोसाइटी सामाजिक कार्य और जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाती है। हाल ही में आयोजित मॉक ड्रिल में भी रेड क्रॉस की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम में सोसाइटी ने पिछले एक वर्ष की अपनी गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने के लिए समिति के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव भारतेंदु द्विवेदी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष चक समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

डीआईओएस ने वरिष्ठ सहायक समेत तीन को हटाया

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संबद्ध वरिष्ठ सहायक समेत तीन बाबूओं को डीआईओएस ने कार्यमुक्त कर दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। 

डीआईओएस कार्यालय में मान्यता, बोर्ड परीक्षा, छात्रवृत्ति समेत कुल छह से अधिक लिपिक के पद सृजित हैं। पिछले तीन सालों में पुराने लिपिकों के सेवानिवृत्त होने से शिक्षा विभाग ने अलग-अलग राजकीय कॉलेजों के बाबूओं को यहां संबद्ध कर लिया था। शिक्षक संघ के विरोध के कारण पिछले दिनों संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने उक्त कर्मियों की संबद्धता समाप्त कर मूल स्थान पर भेजने का निर्देश दिया। जिस पर डीआईओएस अंशुमान ने वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार की संबद्धता समाप्त करते हुए उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज के साथ ही राहुल और निखिल को उनके मूल स्थानों पर भेज दिया। डीआईओएस ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है।

बहन से छेड़छाड़ करने पर युवक की हत्या:ईंट से सिर पर किया था हमला, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही जिले में 2 दिन पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि आरोपी ने मृतक को अपनी बहन के साथ एक खेत में देखा था और उसको शक था कि वह उसकी बहन के साथ मृतक शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था गुस्से में आकर आरोपी ने ईट से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी थी। घटना औराई कोतवाली इलाके की है बताया जाता है कि 5 मई को शिवम सरोज नाम के युवक का शव खेत में मिला था पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो इसमें गांव के ही रहने वाले एक नाबालिक लड़के पर पुलिस को शक हुआ ।

पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि आरोपी ने अपनी बहन के साथ मृतक को एक खेत में देखा था और उसको शक था की आरोपी उसकी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे गुस्से में आकर उसने पास में ही पड़े एक ईंट से युवक के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से ईंट का टुकड़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं ।

18 से 21 सितंबर के बीच होगा इंडिया एक्स्पो, जुटेंगे निर्यातक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के कारपेट एक्स्पो मार्ट में इस साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला अक्तूबर की बजाय इस बार सितंबर में लगेगा। तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस साल कालीन मेला 18 से 21 सितंबर को कारपेट सिटी स्थित भदोही एक्सपो मार्ट में होगा। आयोजन समिति कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। सीईपीसी ने देशभर के निर्यातकों को इसकी सूचना भेज दी है। सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि वे इसी महीने भदोही आ रहे हैं। तैयारियों के बाबत परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों संग बैठक के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कारपेट एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म हो चुका है, इसलिए इसकी तैयारियां 5-6 महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं।

विदेशों में आयातकों को भी सूचना भेजकर उन्हें आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। पहला कारपेट एक्सपो वर्ष 2001 में नई दिल्ली में हुआ था। सीईपीसी दो बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करता है। इसमें पहला मार्च और दूसरा अक्तूबर महीने में आयोजित होता है। पिछले तीन बार भदोही में एक्सपो सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। यह देश का 49वां संस्करण और भदोही में होने वाला चौथा संस्करण होगा। चेयरमैन, के सीईपीसी कुलदीप राज वाटल कारपेट एक्सपो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें महीनों पहले से तैयारियां करनी पड़ती हैं। इसी महीने में मैं भदोही आ रहा हूं।

प्रशासनिक सदस्यों के साथ बैठक करूंगा और निर्यातक सदस्यों से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि भदोही आने पर मार्ट में क्या-क्या आवश्यकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के बारे में विचार किया जाएगा।

शॉर्ट सर्किट से बुलेट मिस्त्री की दुकान में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, लाखों का सामान जला

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर नगर की पुरानी तहसील रोड पर स्थित शमशेर बुलेट मिस्त्री की दुकान में आज दोपहर करीब 3:30 बजे आग लग गई। दुकान के ऊपरी तल पर शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।दुकान में मौजूद मोबाइल, बाइक रिपेयरिंग पार्ट्स और अन्य सामान की वजह से आग तेजी से फैली। आग की वजह से पटिया टूटकर गिरने लगी और ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दीं। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

ज्ञानपुर कोतवाली के थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। आसपास के मोहल्ले के लोग और व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के प्रयासों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। सभासद रंजीत गुप्ता के अनुसार, जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक दुकान में रखे ऑटो पार्ट्स और मोबाइल समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, 7 बाइक हुई बरामद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने मदनपुर गांव से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर की गई कार्रवाई में औराई गोपीगंज थाना क्षेत्र में 23 और 24 अप्रैल को हुई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अजीत कुमार (थाना हंडिया का निवासी), अखिलेश दुबे (औरा निवासी), उजाला पांडे (जसवा निवासी), विशाल (बारीपुर थाना कोईरौना निवासी) और सागर पांडे (जसवा थाना हंडिया निवासी) शामिल हैं।

पूछताछ में मुख्य आरोपी अजीत कुमार ने खुलासा किया कि वह रात में सड़क किनारे खड़ी बाइकों को चुराता था। चोरी की बाइकों को अन्य जिलों में कम कीमत पर बेच देता था। चोरी से मिले पैसों का उपयोग अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए करता था। पुलिस ने उसे कुछ और बाइकें बेचने की फिराक में पकड़ा।

*भदोही में 12 स्थानों पर मॉक ड्रिल:आपदा से निपटने की तैयारी, स्कूली बच्चों को दी एयर स्ट्राइक से बचने की ट्रेनिंग*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में यह अभ्यास ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड समेत जिले के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुआ। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट, नेहरू युवक मंगल दल, आपदा मित्र और रेड क्रॉस सोसायटी के वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। विद्यालयों में छात्रों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाए गए। उन्हें सायरन बजने पर तुरंत जमीन पर लेटने का अभ्यास कराया गया।

पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एनसीसी कैडेट्स ने प्राथमिक चिकित्सा और आपदा नियंत्रण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयर स्ट्राइक सहित अन्य हमलों से बचाव की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एयर स्ट्राइक जैसी स्थितियों में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस कार्यक्रम आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है।