डीडीसी की समीक्षात्मक बैठक: समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति का लिया गया जायजा
उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं विभागीय निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा भी मौजूद रही।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन, पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों को फेस ऑथेंटिकेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में एमआईएस एवं सीएएस की प्रगति प्रतिवेदन, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का गूगल शीट एवं फॉर्मेट ए तथा बी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं गैस कनेक्शन संबंधी प्रतिवेदन, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन की सूची, पोषण वाटिका का अद्यतन प्रतिवेदन, पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान संबंधी प्रतिवेदन एवं बंद विद्यालय की सूची से संबंधित मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी ने कहा की पीएम जनमन के तहत जहां आंगनबाड़ी केंद्र चल रही है या जहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है वहां जगह चयन करके नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। नए आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका, सहायिका का भी चयन किया जाएगा।
उन्होंने मर्ज किए गए विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एवं स्कूल कैंपस में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से सबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हित करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी ने सभी सेविका एवं सहायिका को आयुष्मान कार्ड अविलंब बना लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागीय कार्यो एवं प्रतिवेदनों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन करने एवं लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन करने और लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

						
 



 
 
 
 
 

May 08 2025, 22:20
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
12.8k