माकू यूनियन की पहल से चार साल से विलुप्त उज्जवला योजना का मिला, लाभार्थी ने दिया धन्यवाद
![]()
चिल्ह, मीरजापुर। उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के बाद लाभार्थी दंपति ने मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन का धन्यवाद किया।
बुधवार को पति के साथ यूनियन कार्यालय पहुंचकर सरस्वती देवी ने मजदूर नेता मंगल तिवारी से मिलकर लिखित रूप से धन्यवाद दिया।
मीडिया से बात करते हुए सरस्वती देवी व विजय ने बताया कि 2018- 19 में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभ हेतु आवेदन किया गया था। 2019 की पात्रता सूची में सरस्वती देवी का नाम आया, जिसके बाद से हम तकरीबन चार वर्ष तक एकत्व सरकारी लाभ पाने हेतु दौड़ते रहे, परेशान किए गए और लाभ नही दिया गया।
आईजीआरएस पर शिकायतें की, लेकिन कोई फायदा नही हुआ बल्कि उसपर फर्जी निस्तारण कर दिया गया।इस बीच एक पूर्व एजेंसी कर्मी द्वारा पता चला कि उनके पत्नी का नाम वितरण रजिस्टर पर अंकित है।
फर्जी तरीके से कश्यप गैस एजेंसी के रजिस्टर पर सरस्वती देवी के नाम पर गैस वितरण की जानकारी होने पर जब विजयकांत ने एजेंसी पहुंच कर बात की तो पहले उसे टाला गया लेकिन जब बात नही बनी तो रजिस्टर खोली गई तो भ्रष्टाचार का पोल खुला।उक्त वितरण रजिस्टर पर सरस्वती के नाम के आगे फर्जी हस्ताक्षर मिला जबकि वितरण के समय का फोटो चस्पा नही था न कोई अन्य साक्ष्य थे। विजय के अनेक प्रश्न पर उसे वहां से भगा दिया गया।
विजयकांत ने इस पुनः शिकायते की सब व्यर्थ साबित हुई। इसी बीच विजयकांत फेसबुक के माध्यम से माकू यूनियन से जुड़े और सदस्यता लेकर प्रार्थना पत्र देकर विलुप्त गैस कनेक्शन लाभ दिलवाने की मांग की।
यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्राचार की उचित सलाह व लिखा पड़ी की जिसके दो माह बाद उक्त गैस एजेंसी ने 20 अप्रैल 2024 को पात्र लाभार्थी को कनेक्शन किट देकर लाभान्वित किया इस प्रकार चार वर्ष बाद लाभार्थी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना का लाभ प्राप्त हुआ।
हर्षित लाभार्थी दंपति ने यूनियन कार्यालय पहुंचकर लाभ की जानकारी देते हुए महामंत्री को लिखित धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया।
बॉक्स में/इनसेट
यूनियन के प्रयास से महिला मजदूर बहन को लाभ मिला है, ये उनके लिए खुशी की बात है। आगे यूनियन इस तरह का प्रयास जारी रखेगी। मजदूर भाइयों को मज़दूरी संबंधित अथवा किसी प्रकार की समस्या हो तो है तो वे यूनियन कार्यालय में संपर्क जरूर करें यूनियन हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।
May 08 2025, 18:32