आजमगढ़ : अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । विशेष कर शासन के मंशानुसार ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । 
 फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली निगम,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । एसडीएम द्वारा प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई को लेकर इसकी चहुओर चर्चा का विषय बना हुआ है । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बिशेष रूप से शासन के मंशानुरूप से चलाया जा रहा है ।

आजमगढ़ : बार बार चुनाव थोपकर कांग्रेस ने देश की अर्थ व्यवस्था को किया बर्वाद : जयनाथ सिंह  एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्मेलन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक सभागार  में मंगलवार को  एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों  का सम्मेलन आयोजित किया गया । इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साथ चुनाव होने के फायदे बताए गए। इसकी खामियों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राम मनि यादव ने किया ।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव बार-बार होते हैं। हर बार चुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र लगता है। इससे विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। अतिरिक्त व्यय का बोझ भी बढ़ता है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव होना देश हित के लिए अनिवार्य है। एक राष्ट्र ,एक चुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था ,लेकिन कांग्रेस की सरकार ने देश की अर्थ व्यवस्था को तार तार कर दिया । कांग्रेस ने देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है । हमारे लोक नायक एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र ,एक चुनाव की घोषणा करके देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है ।    विशिष्ट अतिथि भाजपा के  जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ने कहा कि एक चुनाव होने से राजनीतिक स्थिरता आएगी। सरकार के खर्च के साथ  समय भी बचेगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक विकसित देश बनाने का सपना पूरा हो रहा है। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह रहे। संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, भानु प्रताप चौहान,  संतोष पाण्डेय, शेख गुलज़ार ,श्री लाल यादव ,नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल, आशीष पाण्डेय ,सुमन सिंह ,सारिका सिंह,सोनम चौहान ,दुर्गा वती चौहान ,बिमलेश पाण्डेय, घनश्याम गोस्वामी,आशीष चौबे  ,चन्द्र जीत तिवारी, विद्या नन्दन ,बद्री निषाद ,इंद्र पति सेवक ,दुर्गेश अग्रहरि, हरिकेश गुप्ता ,धर्मेंद्र गौतम, महंगू प्रजापति ,विवेक विश्वकर्मा,प्रेम सागर ,गोबिंद यादव,सत्य नारायण भारती,प्रधान  रईश अहमद ,संजय राजभर, सुक्खू धारिकार आदि रहे ।
आजमगढ़ : जातीय जनगणना के समर्थन में सुभासपा ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, प्रधानमंत्री को धन्यवाद को दिया धन्यवाद

सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ :जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सोमवार को जातीय जनगणना के समर्थन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को सौपा है । वक्ताओ ने कहा कि यह ज्ञापन जातीय जनगणना को कराए जाने के समर्थन में प्रधानमंत्री को धन्यवाद के रूप में भेजा जा रहा है । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता राम अवतार गुप्ता के नेतृत्व में जातीय जनगणना को कराये जाने के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन को सुभासपा कार्य कर्ताओ के साथ दिया । सुभासपा नेता राम अवतार गुप्ता ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आह्वाहन पर प्रधानमंत्री के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया है । क्योंकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए जातीय जनगणना कराये जाने का फ़ैसला लोगों के विकास को देखते हुए लिया है ,जिसके लिए यह धन्यवाद ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है । इस अवसर पर राम अवतार गुप्ता, कृष्ण कुमार राजभर,रविकिशन, अर्जुन राजभर,शिव प्रसाद, आकाश राजभर,निकेलाल अग्रहरि, राम जियावन यादव,लौटू शाह,दिनेश कुमार राजभर,भुवाल बिन्द, देवानन्द,लालचन्द, भीमसेन राजभर,कमलेश शिव मूरत राजभर, राजा राम आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ :मुतकल्लीपुर गांव के विकास कार्यो में हुई धांधली की जांच करने पहुचे सीडीओ शिकायत कर्ता ने कहा सीडीओ ने बीडीओ को सौपी जांच

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जिले के पवई ब्लाक के मुतकल्लीपुर में कराये गए विकास कार्यों में प्रधान के द्वारा धांधली किये जाने की जांच कराए जाने की मांग गांव के ही दिलीप कुमार मौर्य ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से किया था । मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के आदेश पर विकास कार्यो में धांधली की जांच करने के लिए सीडीओ मुतकल्लीपुर गांव के प्राइमरी विद्यालय पर पहुँचकर पक्ष और विपक्ष से वार्ता किया । इसके पहले डीसी मनरेगा और वीडीओ पवई ने गांव में लगी स्ट्रीट लाइट और इंडिया मार्का टू हैण्डपम्प के बारे में अलग अलग टीम भेजकर जांच करायी । जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के आदेश पर सोमवार को सीडीओ परीक्षित खटाना ने मुतकल्लीपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय पर पहुँचकर शिकायत कर्ता दिलीप कुमार मौर्य और प्रधान कमला प्रसाद मौर्य का बयान लिया । इसके बाद बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता और डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव के द्वारा गांव में लगे 40 स्ट्रीट लाइट और 24 इंडिया मार्का टू हैंडपंप की जांच अलग अलग टीमों के द्वारा करायी गयी । जिसकी रिपोर्ट सीडीओ ने सभी कर्मचारियों से लिया , इसके बाद गांव के लोगो से भी बयान लिया गया । वही सीडीओ परीक्षित खटाना ने बीडीओ पवई अखिलेश कुमार गुप्ता ने शेष रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का आदेश दिया । गांव के दिलीप कुमार मौर्य ने गांव में कराए गए शासकीय कार्यो में धांधली किये जाने का लिखित आरोप प्रधान और पवई ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाया है । गांव में कराए गए कुल 8 बिन्दुओ की जांच के लिए शिकायत किया गया था । शिकायत कर्ता दिलीप कुमार मौर्य का कहना है कि गांव में अमृत सरोवर ,मनरेगा से कराए गए मिट्टी के कार्य ,मनरेगा कार्ड में धांधली ,हैण्डपम्प का रिबोर ,स्ट्रीट लाइट,पंचायत भवन पर ताला लटकने सहित कुल 8बिन्दुओ की जांच के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आजमगढ़ से किया था । कागज में गांव में लगे 40 स्ट्रीट लाइट और 24 इंडिया मार्का टू हैंडपंप में हुई धांधली की जांच की गई है । जिसमे अनियमितता पायी गयी है । अधिकारियों के द्वारा सभी बिन्दुओ की जांच नही की गई है । खंड विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए सीडीओ साहब ने कहा है । अब देखना है कि गांव में कराए गए विकास कार्यो में हुई धांधली की सही जांच कैसे अधिकारियों के द्वारा किया जाता है । खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता का कहना है कि गांव वालों का बयान दर्ज कर लिया गया है । रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।इस अवसर पर एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव राजेन्द्र बर्मा,चन्द्रशेखर ,अभिमन्यु यादव, सुशीला यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल कोटेदार की इलाज के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । जिले फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर अंबारी गांव के कोटेदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। उनके पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
हाजीपुर गांव निवासी सीताराम यादव(63) पुत्र जीत यादव शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे किसी काम से माहुल से पवई जा रहे थे। इस बीच सुमहापुर गांव के पास पीछे से आ रही बाइक  ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सीएचसी पवई भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया। एकलौते बेटे कमलेश यादव की तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीताराम यादव काफी दिनों से हाजीपुर गांव के कोटेदार रहे। एसओ पवई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आजमगढ़ : पहली बार घर पहुँचने पर आईएएस राहुल गौतम का क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत
     सिद्धेश्वर पाण्डेय
       व्यूरो चीफ
   आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी के आइएएस बनकर पहली बार  राहुल भारती के घर आने पर क्षेत्र के लोगों स्वागत किया । इस दौरान आइएएस राहुल भारती के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । 
 पीसीएस अधिकारी के बस आईएएस अधिकारी बनकर राहुल भारती अपने  घर बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर पहुँचे ,तो बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों की  भीड़ उमड़ पड़ी । लोगो ने आइएएस राहुल भारती का माला और फूल से जमकर स्वागत किया । 
राहुल भारती पुत्र डॉ नंदलाल विगत 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब उन्होंने 2024 की आईएएस की 901 रैंक से  परीक्षा भी पास कर परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्तमान में राहुल खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। राहुल भारती तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीर, हाईस्कूल  की पढ़ाई राधा कृष्ण इंटर कालेज अंबारी और इंटर की शिक्षा सरस्वती इंटर कालेज प्रयागराज से हुई है।   लखनऊ से बीटेक करने के बाद प्रयागराज से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने  लगे। उन्होंने ने  2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। अब उन्होंने आईएएस 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माता इमरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं।  राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाइयों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिवार का सहयोग और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम जरूरी है । 
आजमगढ़ : मुकदमा दर्ज होने के बावजूद  जमीन  हड़पने के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ,इमामगढ़ और कन्दरी का मामला
 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरी गांव निवासी एक व्यक्ति को निसंतान दिखाकर इमामगढ़ में 3 बीघा और कन्दरी गांव में 20 बीघा जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है । 5 अप्रैल को  मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।  इस संबंध में  पीड़ित की तहरीर पर उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में 5 अप्रैल को मुकदमा 8 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ था । लगभग एक महीने  होने जा रहे हैं ,इसके बावजूद भी पुलिस  अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे और तरह तरह की पीड़ित को धमकी दे रहे है । अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरी गांव निवासी जुबेर अहमद मुंबई में रह कर पढ़ाई लिखाई कर रहा है। आरोप है कि उसके पिता शहजाद खान की मृत्यु सन 2010 में मुंबई में हृदयगति रुकने  के कारण हो गई तब वह छोटा था, उसकी मां शमीम उसे लेकर मुंबई में ही रहने लगी। जब वह मुंबई से घर आया तो पता लगा कि गांव की 20 बीघा और इमामगढ़ की 3 बीघा जमीन उसके चचेरे भाई नैयर हुसैन,सफदर,हुसैन,अम्बर हुसैन पुत्रगण निसार हुसैन, गुलाम हुसैन पुत्र सज्जाद व सैफुलनिशा पत्नी निसार हुसैन,कुलसुम पत्नी नैयर हुसैन ने क्षेत्र के मोलनापुर निवासी भूमाफिया मुशीर अहमद पुत्र मुस्ताक को मिला कर फर्जी कागजात तैयार कर उसके पिता को निसंतान दिखा कर  सारी जमीन अपने नाम करा लिया। यह जानने के बाद जुबेर के होश उड़ गए और जब वह उक्त लोगों से इस बाबत पूछने गया तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।  उसके बाद जुबेर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग किया। मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ को आदेशित किया।आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी फूलपुर ने जब जांच किया तो आरोपों की पुष्टि हुई और उन्होंने उक्त लोगों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संतान होते हुए भी निसंतान घोषित कर जमीन हड़पने का दोषी पाया । उपजिलाधिकारी ने अहरौला पुलिस को आदेशित किया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह अपराध भूमाफिया की श्रेणी में आता है ।  उसके बाद थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने 5 अप्रैल को दो महिला सहित 8 पर 419 ,420 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया। जुबेर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपियों के दबाव में काम कर रही और मौन है ।और ये खुले आम घूम घूम कर धमकी दे रहे।   इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है प्रकरण गंभीर है। विधि सम्मत कार्यवाही होगी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।     वही फूलपुर तहसीलदार कमल कुमार सिंह का कहना है कि इमामगढ़ और कन्दरी के मामले में  अहरौला थाना ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ,अब कार्यवाही की जिम्मेदारी अहरौला पुलिस की है । तहसील से अब यह मामला बोर्ड ऑफ रेवन्यू को चला गया है ।
24 घण्टे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा ,दो गिरफ्तार
 
सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जनपद के थाना कप्तानगंज के गौरा गांव निवासी युवक की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, तीन खाली बीयर की कैन और कपड़े बरामद किया गया। पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से घटना के पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो मई को सोहराज पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम थाना कप्तानगंज ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसके बेटे फहद की किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गले, पेट व सिर पर वार और गमछे से हाथ बांधकर हत्या कर दी गयी। पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।   
विवेचक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा की गई विवेचना में मोहम्मद हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलमान व आतिफ खान पुत्र मेराज निवासीगण ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने आतिफ को छाता का पुरा हाइवे पुल के नीचे से बीती रात गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे अभियुक्त हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलमान को बीती रात जेहरा पिपरी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद हामिद उर्फ सद्दाम ने बताया कि मृतक फहद के दोस्त संगम से मेरे छोटे भाई सहवान से एक महीने पहले कहासुनी हुई थी और कई बार उसने मेरी बहन को आते जाते कमेन्ट करता था जिसको लेकर मैंने फहद को डांटा भी था। उसके बाद मैं अपनी मौसी के घर चला गया, जब मैं घर आया तो फहद ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिससे मैं डर गया और उसकी हत्या करने की योजना बनाई। एक मई को जब मैं सरायमीर से अपने घर आया तो शाम को करीब चार बजे फहद मुझे नशे की हालत में मिला और मुझसे कहा कि तुम कमाकर आये हो मुझे पार्टी दो।
  इस बात की सूचना मैंने अपने दोस्त आतिफ खान को दी। आतिफ और फहद शाम को मोटर सायकिल से पार्टी करने के लिए कोइनहा बाजार गये और तीन बीयर की कैन खरीदी और लक्ष्मी यादव के बंद पड़े इट भट्ठे के पास गये। जहां हम तीनों ने बीयर पी। जब फहद काफी नशे में हो गया, तब मैंने अपने पास लिए चाकू से फहद की गर्दन को रेत दिया, कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी। उसके बाद मैंने दूसरा कपड़ा पहनकर हम दोनों सुबाष पुत्र गिरजा के घर बहूभोज में जाकर खाना खाये और घर जाकर सो गये।
आजमगढ़ : ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना के लिए निकाली गई कलश यात्रा
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के बिलारमऊ स्थित राम-जानकी मन्दिर पर ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना के लिए कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ गबाजार और गांव गूँज उठा । कुवारी कन्याओं और श्रद्धालु भक्तो के द्वारा कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ बिलारम‌ऊ गांव से बिलारम‌ऊ बाजार तक धूमधाम से निकालीं गई । कलश यात्रा में गांव और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त कलश लिए यात्रा में शामिल हुए । कलश यात्रा बिलारम‌ऊ गांव से प्राथमिक विद्यालय बिलारम‌ऊ होते हुए बिलारमऊ बाजार तक ग‌ई । फिर वहां से वापस राम-जानकी मन्दिर पर वापस पहुची । राम जानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों ने कलश स्थापना किया । सुरक्षा की दृष्टि से अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस कलश यात्रा के साथ चल रही थी । कलश यात्रा के दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ का बाजार और गांव गूँज उठा । आयोजक सुबास चन्द पप्पू पंडित ने बताया कि 9 मई दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना और पूर्णाहुति होगी एवं 10 मई दिन शनिवार को प्रसाद वितरण और भंडारा का अयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर यज्ञाचार्य विष्णु दत्त पाण्डेय ,सन्त राम पाण्डेय, सुबास चन्द पाण्डेय पप्पू , धरणीधर पाण्डेय ,पण्डित अवधेश दुवे ,बजरंगी पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित रंजन, बसंत प्रकाश ,चंदन कुमार, जय राम दुबे ,मोनू दुबे ,दिनेश ,रमेश पाण्डेय हितांशु दुवे, आर्यन तिवारी ,अभिषेक आकाश दुवे ,श्रीपति पांडेय राकेश मिश्र आदि रहे ।
आजमगढ़ : सरकारी जमीन से नही हटा अवैध कब्जा तो नपेंगे लेखपाल : डीएम ,125 शिकायती पत्रों में 15 मामलों का हुआ निस्तारण
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सम्पूर्ण तहसील समाधान नवागत जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों से  वार्ता के दौरान कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के न हटाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया जायेगा ,या तो अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया ।    लेखपालो को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा लापरवाही करने वाले लेखपाल नपेंगे ,जिसकी जिम्मेदारी लेखपाल की होगी ।  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण के तहत मुकदमा जरूर दर्ज करावे ,जिससे जमीन का अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भूमाफिया और गैंगेस्टर की कार्यवाही किया जा सके । तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें ,और आने वाले अगले तहसील दिवस में उसकी आख्या प्रस्तुत करें । सबसे अधिक शिकायत फूलपुर, हेवती और पल्थी से आयी है।  एसडीएम ,तहसीलदार ,सीओ ,थानाध्यक्ष मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण मिल बैठ कर करे । जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय और पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना ने एक एक करके लोगो की समस्याओं को सुना । बनहरमय चक गजड़ी गांव के महुआरा गांव के सुमित्रा देबी और कृष्ण मुरारी के साथ लोगो ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा धन उगाही करके  अवैध पट्टा किया गया है । जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।  सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । इस अवसर पर सीडीओ परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ,सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार कमल कुमार सिंह,खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव,सन्तोष कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ,नायब तहसीलदार राजाराम ,इशरत रोमिल ,गौरव यादव कोतवाल सच्चिदानंद, करुणेश सिंह ,सोनू गिरी , राजेश पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।