18 से 21 सितंबर के बीच होगा इंडिया एक्स्पो, जुटेंगे निर्यातक
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के कारपेट एक्स्पो मार्ट में इस साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला अक्तूबर की बजाय इस बार सितंबर में लगेगा। तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस साल कालीन मेला 18 से 21 सितंबर को कारपेट सिटी स्थित भदोही एक्सपो मार्ट में होगा। आयोजन समिति कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। सीईपीसी ने देशभर के निर्यातकों को इसकी सूचना भेज दी है। सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि वे इसी महीने भदोही आ रहे हैं। तैयारियों के बाबत परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों संग बैठक के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कारपेट एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म हो चुका है, इसलिए इसकी तैयारियां 5-6 महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं।
विदेशों में आयातकों को भी सूचना भेजकर उन्हें आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। पहला कारपेट एक्सपो वर्ष 2001 में नई दिल्ली में हुआ था। सीईपीसी दो बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करता है। इसमें पहला मार्च और दूसरा अक्तूबर महीने में आयोजित होता है। पिछले तीन बार भदोही में एक्सपो सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। यह देश का 49वां संस्करण और भदोही में होने वाला चौथा संस्करण होगा। चेयरमैन, के सीईपीसी कुलदीप राज वाटल कारपेट एक्सपो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें महीनों पहले से तैयारियां करनी पड़ती हैं। इसी महीने में मैं भदोही आ रहा हूं।
प्रशासनिक सदस्यों के साथ बैठक करूंगा और निर्यातक सदस्यों से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि भदोही आने पर मार्ट में क्या-क्या आवश्यकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के बारे में विचार किया जाएगा।
May 07 2025, 18:51