18 से 21 सितंबर के बीच होगा इंडिया एक्स्पो, जुटेंगे निर्यातक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के कारपेट एक्स्पो मार्ट में इस साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला अक्तूबर की बजाय इस बार सितंबर में लगेगा। तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस साल कालीन मेला 18 से 21 सितंबर को कारपेट सिटी स्थित भदोही एक्सपो मार्ट में होगा। आयोजन समिति कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। सीईपीसी ने देशभर के निर्यातकों को इसकी सूचना भेज दी है। सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि वे इसी महीने भदोही आ रहे हैं। तैयारियों के बाबत परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों संग बैठक के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कारपेट एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म हो चुका है, इसलिए इसकी तैयारियां 5-6 महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं।

विदेशों में आयातकों को भी सूचना भेजकर उन्हें आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। पहला कारपेट एक्सपो वर्ष 2001 में नई दिल्ली में हुआ था। सीईपीसी दो बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करता है। इसमें पहला मार्च और दूसरा अक्तूबर महीने में आयोजित होता है। पिछले तीन बार भदोही में एक्सपो सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। यह देश का 49वां संस्करण और भदोही में होने वाला चौथा संस्करण होगा। चेयरमैन, के सीईपीसी कुलदीप राज वाटल कारपेट एक्सपो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें महीनों पहले से तैयारियां करनी पड़ती हैं। इसी महीने में मैं भदोही आ रहा हूं।

प्रशासनिक सदस्यों के साथ बैठक करूंगा और निर्यातक सदस्यों से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि भदोही आने पर मार्ट में क्या-क्या आवश्यकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के बारे में विचार किया जाएगा।

शॉर्ट सर्किट से बुलेट मिस्त्री की दुकान में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, लाखों का सामान जला

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर नगर की पुरानी तहसील रोड पर स्थित शमशेर बुलेट मिस्त्री की दुकान में आज दोपहर करीब 3:30 बजे आग लग गई। दुकान के ऊपरी तल पर शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।दुकान में मौजूद मोबाइल, बाइक रिपेयरिंग पार्ट्स और अन्य सामान की वजह से आग तेजी से फैली। आग की वजह से पटिया टूटकर गिरने लगी और ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दीं। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

ज्ञानपुर कोतवाली के थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। आसपास के मोहल्ले के लोग और व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के प्रयासों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। सभासद रंजीत गुप्ता के अनुसार, जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक दुकान में रखे ऑटो पार्ट्स और मोबाइल समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, 7 बाइक हुई बरामद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने मदनपुर गांव से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर की गई कार्रवाई में औराई गोपीगंज थाना क्षेत्र में 23 और 24 अप्रैल को हुई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अजीत कुमार (थाना हंडिया का निवासी), अखिलेश दुबे (औरा निवासी), उजाला पांडे (जसवा निवासी), विशाल (बारीपुर थाना कोईरौना निवासी) और सागर पांडे (जसवा थाना हंडिया निवासी) शामिल हैं।

पूछताछ में मुख्य आरोपी अजीत कुमार ने खुलासा किया कि वह रात में सड़क किनारे खड़ी बाइकों को चुराता था। चोरी की बाइकों को अन्य जिलों में कम कीमत पर बेच देता था। चोरी से मिले पैसों का उपयोग अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए करता था। पुलिस ने उसे कुछ और बाइकें बेचने की फिराक में पकड़ा।

*भदोही में 12 स्थानों पर मॉक ड्रिल:आपदा से निपटने की तैयारी, स्कूली बच्चों को दी एयर स्ट्राइक से बचने की ट्रेनिंग*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में यह अभ्यास ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड समेत जिले के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुआ। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट, नेहरू युवक मंगल दल, आपदा मित्र और रेड क्रॉस सोसायटी के वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। विद्यालयों में छात्रों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाए गए। उन्हें सायरन बजने पर तुरंत जमीन पर लेटने का अभ्यास कराया गया।

पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एनसीसी कैडेट्स ने प्राथमिक चिकित्सा और आपदा नियंत्रण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयर स्ट्राइक सहित अन्य हमलों से बचाव की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एयर स्ट्राइक जैसी स्थितियों में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस कार्यक्रम आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है।

*भदोही में कांग्रेस की जिला कार्यालय बैठक:11 मई को गंगारामपुर में होगा संविधान बचाओ सम्मेलन, बूथ स्तर तक संगठन का पुनर्गठन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के गिरधरपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव मणिद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप दुबे ने अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रदेश महासचिव ने बताया कि भदोही में संगठन सृजन का कार्य तेजी से चल रहा है। आगामी 100 दिनों में बूथ स्तर तक संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं। दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर 11 मई 2025 को ब्लॉक अभोली के गंगारामपुर में जिला स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने के साथ जवाबदेही भी तय की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके प्रयासों से जातिगत जनगणना पर भाजपा को प्रस्ताव पारित करना पड़ा। इस अवसर. पर दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, मुशीर इक़बाल,आशुतोष पांडेय, सुरेश गौतम,त्रिलोकी नाथ बिन्द, सुबुकतगीन अंसारी, मृत्युंजय पांडेय, नाजिम अली,लक्ष्मी शंकर चौबे, अवधेश पाठक, स्वालेह अंसारी,जजलाल राय राजेश सरोज, अरविन्द बिन्द, मुनीद्र बिन्द, संदीप दूबे, सराफराज अहमद,भगवान दास, सुनीता पाठक, शिवपूजन मिश्रा, सुरेश चौहान, विनोद गौतम, असद अंसारी, शक्ति मिश्रा, संतोष पांडे य, महेश मिश्रा संजय पांडेय, परवेज हाशमी, शमशीर अहमद,राजेंद्र प्रसाद मौर्य,हरिश्चंद्र दुबे,राजेश पाल, जजलाल राय, सुनीता पाठक, अवधेश बिन्द,रामकुमार पाल, राजेश यादव,राजेश सरोज, अरविंद कुमार,अभिषेक ,राजाराम दुबे, मेहताब हुसैन, विमलेश पाल, अकबर अंसारी,आजाद हुसैन, रविंद्र कुमार बिंद, सचिन साहनी वंशीधर शुक्ल, अशोक मिश्रा, रामरतिपाल,सुधांशु पांडेय, धीरज मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुरेश बिन्द, श्लोक मिश्रा,मुन्ना तिवारी,नितिन सिंह, मो.अब्दुल इत्यादि लोग उपस्थित रहें.

प्रेमिका संग सेल्फी की रील बनाकर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका ने भी तोड़ दी थी शादीशुदा जिंदगी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी के भदोही से हैरान करने वाला सुसाइड का वाकया सामने आया। बीती रात कोइरौना थाना इलाके हरिरामपुर में 22 वर्षीय श्याम सुंदर ने देर रात आत्महत्या कर लिया। युवक का शव रुमाल के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। प्रथमदृष्टया सुसाइड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक ने मौत को गले लगाने से ठीक पहले फेसबुक पर एक लड़की के साथ खुद के फोटो पर दर्द भरे गाने की रील अपलोड की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और छानबीन में जुट गई है।

दरअसल, पूरा मामला भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके के हरिरामपुर गांव का है। फांसी के फंदे पर लटककर इहलीला समाप्त करने वाला युवक श्याम सुंदर सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था। श्याम सुंदर की अभी शादी नहीं हुई थी। इण्टरमीडिएट तक पढ़ाई करने वाला श्यामसुंदर गांव में रहकर मजदूरी एवं नाटक मंडली में अभिनय के साथ शादी विवाह में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता था। पिता रामसागर भी गांव में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। बता दें कि शाम के समय श्यामसुंदर रात के समय फेसबुक पर एक लड़की के साथ ली गई सेल्फी पर दर्द भरे गाने की रील अपलोड किया। उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

रात 12 बजे के आसपास जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो उनके द्वारा डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया दी गई इसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे श्यामसुंदर को नीचे उतारा। आनन फानन में पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। श्यामसुन्दर के अचानक से फांसी लगाकर जान देने की बात को लेकर दिनभर क्षेत्र में तमाम की अफवाहें उड़ती रही। क्षेत्र में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग और विवाह को लेकर परिवार की असहमति के कारण आत्महत्या की भी चर्चाएं खूब सुनने को मिली।

रिश्ते की एक युवती से प्रेम संबंध में था युवक, प्रेमिका ने भी तोड़ दी थी शादीशुदा जिंदगी

कहते हैं इश्क़ बड़ा बेदर्दी होता है, प्रेम अंधा होता है। इसी प्रेम प्रसंग में घिरे एक युवक ने आखिकार मौत का रास्ता चुन लिया। बताया जाता है कि भदोही के सुरियावां इलाके की रहनेवाली रिश्तेदारी की एक युवती के प्रेम प्रसंग में श्याम सुंदर पूरी तरह लिप्त था। कथित तौर पर वह उसके साथ जल्दी शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन कुछ कारणों से परिजन इस मामले में अभी समय चाहते थे। चर्चा है कि जिस रिश्ते की लड़की से वह बेपनाह मोहब्बत पाल बैठा था, वह भी उससे बेहताशा प्यार करती थी।

लड़की की शादी हो गई, लेकिन प्रेमी के प्यार का चढ़ा खुमार उस पर हावी रहा। युवती ने शादी के बावजूद भी हार नहीं मानी। उसने नवविवाहित पति को पहली रात से ही रिश्ते निभाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों अलग - अलग हो गए। अब लड़की और मौत को गले लगाने वाला प्रेमी श्यामसुंदर शादी रचाकर एक दूजे के होने की चाह में थे। लेकिन शायद चाह की राह में परिजन मामूली रोड़ा बनते दिख रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जिंदगानी खत्म कर ली। उधर रील पर लगाए गए गाने से तर्क लगाए जा रहे हैं कि शायद प्यार में उसके साथ बेवफाई हो रही थी, जिससे वह अवसाद में था। फिलहाल, सुसाइड के पीछे का असली कारण क्या है, यह पुलिसिया जांच में ही सामने आ पाएगा।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय से दो छात्राएं फरार,भदोही में रात ढाई बजे दीवार फांदकर भागीं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिचंदनपुर से रविवार की देर रात लगभग ढाई बजे दो छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। सोमवार को इसकी जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, बीएसए व चौकी थानाध्यक्ष ने मौके का निरीक्षण किया। उक्त आवासीय विद्यालय से कक्षा 9वीं पास कर 10वीं में गई दो छात्राएं रविवार की देर रात लगभग ढाई बजे चहारदीवारी फांदकर गायब हो गई। इसकी जानकारी वार्डेन को सुबह हुई। वार्डन द्वारा इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को दी गई। साथ ही छात्राओं के अभिभावकों व अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम अरुण गिरी, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, थानाध्यक्ष चौरी रमेश कुमार व चौकी प्रभारी चौरी गौतम कुमार आवासीय विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। अधिकारियों ने प्रिंसिपल, वार्डन, शिक्षिकाओं और छात्राओं से मामले की जानकारी ली। विद्यालय में घंटों छानबीन चलता रहा। गायब दोनों छात्राओं के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए थे। छानबीन के दौरान वहां से अधिकारियों को एक पत्र मिला। जिसमें गायब दोनों छात्राओं ने लिखा था कि वह बहुत गरीब परिवार से हैं। पैसा कमाने के लिए यहां से जा रही है। इसमें विद्यालय के किसी जिम्मेदार का कोई दोष नहीं है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मालती यादव ने बताया कि रविवार को वें अवकाश पर थी। सुबह 8 बजें विद्यालय में आई है। उन्होंने बताया कि यहां पर रहने वाली सभी छात्राओं के साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार किया जाता है। वैसे पुलिस द्वारा गायब छात्राओं के संबंध में सुराग निकाल लिया गया है। दोनों छात्राओं की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।

*असंतुष्ट अभ्यर्थियों को मिलेगा दोबारा मौका, 19 तक करें आवेदन, *बोर्ड ने प्रति विषय 500 रुपए शुल्क किया निर्धारित*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम नंबर आने पाने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका मिलेगा। बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी का मौका देगा। जिससे उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच हो सकेगी। अभ्यर्थी 19 मई तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने प्रति विषय आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले करीब 56 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 26 हजार 912 विद्यार्थियों में 23 हजार 814 सफल हुए। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 28 हजार 295 में 26 हजार 932 परीक्षा में पास हुए। बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई विद्यार्थियों को उम्मीद के हिसाब से नंबर नहीं मिले है। जिससे वे निराश हो गए। हालांकि अब बोर्ड उन्हें दोबारा मौका देने जा रहे हैं। अभ्यर्थी अपनी कापियों का दोबारा मूल्यांकन करा सकेंगे। बोर्ड ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए परिषद ने सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) का मौका दिया है। वह आवेदन कर अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का दुबारा जांच करा सकेंगे। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि इसके लिए आवेदन 19 मई तक लिए जाएंगे। प्रति विषय के लिए 500 रूपये शुल्क का निर्धारण किया गया है। असंतुष्ट छात्र-छात्राएं सन्निरीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गर्मी में खूंखार हो रहे कुत्ते, हर दिन 250 लोगों को बना रहे शिकार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भीषण गर्मी का असर बढ़ते ही कुत्ते काटने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गर्मी में खूंखार हो रहे कुत्ते हर महीने करीब छह से साढ़े छह हजार लोगों को निशाना बना रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर दिन 200 से 250 लोग एंटी रेबिज इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में घटनाएं अधिक हो रही हैं। जिला अस्पताल में बीते तीन माह में एंटी रेबिज इंजेक्शन की खपत में तेजी आई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 21 मार्च से 20 अप्रैल तक जिला अस्पताल में 3400 एंटी रेबिज इंजेक्शन की खपत हुई है।

इस कारण बढ़ी हैं घटनाएं

गर्मी बढ़ते ही कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चला कि अस्पतालों में एंटी रेबिज का इंजेक्शन लगवानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कुत्तों के खूंखार होने के पीछे गर्मी तो एक कारण है ही। वहीं, देर रात ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन करने वालों को कुत्ते अंजान समझकर हमला कर रहे हैं। इसमें सबसे अधिक शिकार युवा हुए हैं। वहीं, केवल 10 से 12 फीसदी बच्चे हैं। आंकड़ों पर गौर करेंगे तो जिला अस्पताल में औसतन हर महीने तीन हजार से 3200 लोगों को एंटी रेबिज इंजेक्शन लगाई जा रही है। वहीं, भदोही एमबीएस में हर महीने 1200 से 1500 एंटी रेबिज की खपत हो रही है। जिले की छह सीएचसी पर हर महीने 200 से 250 और 17 पीएचसी, तीन अर्बन पीएचसी पर हर महीने करीब 100 से 125 लोगों को एंटी रेबिज लगाया जा रहा है। वहीं, जिला अस्पताल के इमरजेंसी में हर महीने 100 से 125 एंटी रेबिज लगाया जा रहा है। औराई सीएचसी पर तीन महीने में 4,496 इंजेक्शन लगाए गए हैं।

मरीज को लगाए जाते हैं चार इंजेक्शन

जिला अस्पताल के डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि कुत्ता काटने के चार इंजेक्शन मरीज को लगाए जाते हैं। पहला इंजेक्शन 24 घंटे के अंदर, दूसरा तीसरे दिन, तीसरा इंजेक्शन सातवें दिन और चौथा इंजेक्शन 28वें दिन लगाया जाता है। कुत्तों के काटने के बाद एंटी रेबिज इंजेक्शन लगवाना इसलिए जरूरी है कि किटाणु न पनपने पाए।

जिला अस्पताल में कब और कितना इंजेक्शन लगा

21 जनवरी से 20 फरवरी 3034

21 फरवरी से 20 मार्च 3181

21 मार्च 20 अप्रैल 3400

गर्मी में क्यों खूंखार हो जाते हैं कुत्ते?

डॉ. प्रदीप ने बताया कि गर्मी में कुत्ते खूंखार इसलिए हो जाते हैं, क्योंकि उनके शरीर में पसीना नहीं होता है, जिससे वे गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। गर्मी के कारण उनका थर्मोरेगुलेशन (शरीर का तापमान नियंत्रित करने की प्रक्रिया) प्रभावित होता है और वे अधिक उत्तेजित और आक्रामक हो जाते हैं।

तीन महीने में कहां कितने एंटी रेबिज के भेज गये बॉयल

सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि एमसीएस 7500, एमबीएस भदोही 1675 एंटी रेबिज का बॉयल अभी उपलब्ध है। वहीं सीएचसी दुर्गागंज 620, भदोही 500, गोपीगंज 500, औराई 1100, सुरियावां 440, डीघ 570 बॉयल है। 17 पीएचसी पर 1574 बाॅयल एक मार्च से 30 अप्रैल के बीच भेजी गई है। बताया कि ड्रग वेयर हाउस में 4600 बॉयल स्टाॅक में है। एक बॉयल में पांच व्यक्ति को इंजेक्शन लगता है।

दलित युवक का घर के 500 मीटर दूर मिला शव:सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या करने की आशंका

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार करीब 7.30 बजे नहर किनारे खेत में 19 वर्षीय शिवम् सरोज का शव मिला। शव की स्थिति से पता चला कि उसकी हत्या सिर को ईंट से कुचलकर की गई है। घटना औराई थाना क्षेत्र की है‌। शिवम रविवार रात 8.30 बजे बिना खाना खाए घर से निकाला था। माना जा रहा है कि घर से जाने से पहले उसे किसी का फोन आया था। घर से जाने के कुछ समय बाद परिजनों को शिवम् के नंबर से काॅल आया। फोन पर शोर- गुल की आवाजें आ रही थी। लेकिन शिवम ने कोई बात नहीं की‌ मृतक का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर मिला।

शव के कान के पास भी गंभीर चोट के निशान थे। फाॅरेंसिक टीम घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त संभावित ईंट को अपने कब्जे में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परजिनों से बातचीत की। पुलिस आपसी रंजिश, प्रेम - प्रंसग सहित क‌ई दिशाओं में जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की गई है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के साथ - साथ मृतक के काॅल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।