नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि में एक्सरे मशीन दान कर गरीब मरीजों को दिया बड़ा तोहफा रमेश दूबे
संतकबीरनगर जनपद के धनघटा तहसील के नगर पंचायत हैसर बाजार के अध्यक्ष श्रीमति रिंकू मणि ने जनता से किया अपना वादा पूरा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), हैसर बाजार में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही सादगीपूर्ण, लेकिन गरिमामयी वातावरण में किया गया, जहाँ फीता काटकर मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया।
किसको होगा लाभ
काफी दिनों से एक्सरे मशीन ना रहने से गरीब मजदूर किसान मरीज बहुत परेशान होते थे । ऊंचे मूल्य पर एक्स-रे कराना उनके बस की बात नहीं थी। एक्सरे मशीन लग जाने से गरीब मरीज को सीधा लाभ मिलेगा।
इलाज होगा अब और भी
आसान
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नीलमणि ने कहा, “यह एक्सरे मशीन मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब लोगों को मामूली जांचों के लिए दूर के अस्पतालों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। हमारी कोशिश है कि जल्द ही यहां अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगाई जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हों।”
जनता में खुशी की लहर
स्थानीय नागरिकों में इस सुविधा को लेकर उत्साह देखने को मिला। मरीजों और उनके परिजनों ने कहा कि पहले उन्हें एक्सरे कराने के लिए 15-20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा पास में ही मिल सकेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक श्री जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक “स्वास्थ्य क्रांति” बताया।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने भी अध्यक्ष रिंकू मणि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हैसर बाजार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।
May 07 2025, 17:23