शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं में दिखा अद्वितीय उत्साह
![]()
गोरखपुर। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चारु चौधरी (उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि रिया आल्हा (महिला प्रमुख, शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन) द्वारा पारंपरिक रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने अत्यंत उत्साह और प्रेरणा के साथ रक्तदान किया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि रक्तदान करते समय युवाओं के चेहरों पर जो ऊर्जा, खुशी और संतोष झलक रहा था, वह किसी उत्सव से कम नहीं था। संस्था के प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा —समाज सेवा की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर रूप से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज एक और भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें समाज के अनेक उत्साही युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।आज रक्तदान करते समय युवाओं के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह बता रही थी कि मानो वे किसी उत्सव में भाग ले रहे हों। ये भावना, ये जुनून सिर्फ शिव राष्ट्र सेना के सैनिकों में ही देखने को मिलता है, जो सेवा को भी एक उत्सव की तरह मनाते हैं।”
यह रक्तदान उन जरूरतमंद मरीजों के लिए किया गया है, जिन्हें जीवन के संकट के समय रक्त की आवश्यकता होती है। फाउंडेशन का यह सतत प्रयास है कि समाज में किसी भी व्यक्ति को रक्त के अभाव में जान न गंवानी पड़े। यही नहीं, संस्था भविष्य में भी इसी समर्पण भावना के साथ समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती रहेगी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र एवं धन्यवाद स्वरूप सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब संगठित इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच साथ आती है, तो समाज में बदलाव की लहर अवश्य उठती है।
उपस्थित-रिया आल्हा, नीलाम, प्रियंका, किरन, वसुंधरा, तूलिका ,सुमन, विमलेश शुक्ला शिवम मिश्रा अमन गुप्ता राज जायसवाल सुधीर गौड़ अर्जुन वर्मा सौरव वर्मा रोहित सोनकर यश सोनकर अनिकेत दुबे प्रिंस विवान राकेश सेठ अजय राजभर राम आशीष जायसवाल शिवम जायसवाल रामू निषाद आदि वरिष्ठ पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।
May 06 2025, 20:07