आपदा प्रबंधन सही तरीके से कार्य योजना बनाकर जन धन हानि के न्यूनीकरण की दिशा में करे कार्यवाही: अवनीश कुमार सिंह
मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एवं सदस्य सदस्य अंगद कुमार सिंह, पदमसेन चैधरी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय सिटी क्लब में दैवीय आपदा प्रबंधन, बचाव व राहत से सम्बन्धित आयोजित कार्यशाला में उपस्थित जन समुदाय, आपदा मित्र, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओ सहित अन्य लोगो को बिन्दुवार जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में आपदा से पूर्व बचाव एवं आपदा के दौरान बचाव राहत कार्यो तथा उससे निपटने की स्थिति के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगो को बाढ़ वज्रपात के समय बचाव के लिए क्या करना चाहिए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में सभापति ने कहा कि सभी आपदा मित्रो, ग्राम प्रधानो व पंचायत सहायको सहित अन्य सभी को भी अपने मोबाइल एप में दामिनी एप एवं सचेत एप अवश्य डाउनलोड करे यह दोनो एप वज्रपात के बारे में पूर्व सूचना देकर सचेत करता है इस एप से वज्रपात से बचा जा सकता है। कार्यशाला में सदस्य अंगद कुमार सिंह एवं पदमसेन चैधरी ने आपदा प्रबंधन के तरीके व विभिन्न आपदाओ से बचाव के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात एन0डी0आर0एफ0 के कमांडेड के द्वारा भी कार्यशाला में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित आपदा मित्रो से आपदा से पूर्व बचाव व आपदा आने पर राहत व बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सभापति व सदस्यगणो को पुष्प गुच्छ प्रदान स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यशाला में एन0डी0आर0डफ0, पुलिस, महिला कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आपदा से सम्बन्धित प्रदर्शनी/स्टाल भी लगाया गया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई मण्डलीय समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व सदस्यगण के द्वारा कार्यशाला के उपरान्त जिला पंचायत सभागार में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओ व पूर्व प्रभावित लोगो को राहत वितरण के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मण्डलीय बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह, सदस्य दमसेन चैधरी के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही शैलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक भदोही के अलावा समिति के साथ समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सचिव तीनो जनपदो के अपर जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा सभापति व सदयगणो को ओ0डी0पी0 से निर्मित स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही ने भी स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में तीनो जनपदो के जिलाधिकारी तीनो अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने जनपदो के शासन स्तर से अधिसूचित आपदाओ में अब तक पीड़ित परिवारो/लाभार्थियो को दी गई क्षतिपूर्ति व बचाव हेतु किए गए कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
May 06 2025, 19:08