प्रेमिका संग सेल्फी की रील बनाकर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका ने भी तोड़ दी थी शादीशुदा जिंदगी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी के भदोही से हैरान करने वाला सुसाइड का वाकया सामने आया। बीती रात कोइरौना थाना इलाके हरिरामपुर में 22 वर्षीय श्याम सुंदर ने देर रात आत्महत्या कर लिया। युवक का शव रुमाल के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। प्रथमदृष्टया सुसाइड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक ने मौत को गले लगाने से ठीक पहले फेसबुक पर एक लड़की के साथ खुद के फोटो पर दर्द भरे गाने की रील अपलोड की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और छानबीन में जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके के हरिरामपुर गांव का है। फांसी के फंदे पर लटककर इहलीला समाप्त करने वाला युवक श्याम सुंदर सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था। श्याम सुंदर की अभी शादी नहीं हुई थी। इण्टरमीडिएट तक पढ़ाई करने वाला श्यामसुंदर गांव में रहकर मजदूरी एवं नाटक मंडली में अभिनय के साथ शादी विवाह में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता था। पिता रामसागर भी गांव में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। बता दें कि शाम के समय श्यामसुंदर रात के समय फेसबुक पर एक लड़की के साथ ली गई सेल्फी पर दर्द भरे गाने की रील अपलोड किया। उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
रात 12 बजे के आसपास जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो उनके द्वारा डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया दी गई इसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे श्यामसुंदर को नीचे उतारा। आनन फानन में पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। श्यामसुन्दर के अचानक से फांसी लगाकर जान देने की बात को लेकर दिनभर क्षेत्र में तमाम की अफवाहें उड़ती रही। क्षेत्र में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग और विवाह को लेकर परिवार की असहमति के कारण आत्महत्या की भी चर्चाएं खूब सुनने को मिली।
रिश्ते की एक युवती से प्रेम संबंध में था युवक, प्रेमिका ने भी तोड़ दी थी शादीशुदा जिंदगी
कहते हैं इश्क़ बड़ा बेदर्दी होता है, प्रेम अंधा होता है। इसी प्रेम प्रसंग में घिरे एक युवक ने आखिकार मौत का रास्ता चुन लिया। बताया जाता है कि भदोही के सुरियावां इलाके की रहनेवाली रिश्तेदारी की एक युवती के प्रेम प्रसंग में श्याम सुंदर पूरी तरह लिप्त था। कथित तौर पर वह उसके साथ जल्दी शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन कुछ कारणों से परिजन इस मामले में अभी समय चाहते थे। चर्चा है कि जिस रिश्ते की लड़की से वह बेपनाह मोहब्बत पाल बैठा था, वह भी उससे बेहताशा प्यार करती थी।
लड़की की शादी हो गई, लेकिन प्रेमी के प्यार का चढ़ा खुमार उस पर हावी रहा। युवती ने शादी के बावजूद भी हार नहीं मानी। उसने नवविवाहित पति को पहली रात से ही रिश्ते निभाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों अलग - अलग हो गए। अब लड़की और मौत को गले लगाने वाला प्रेमी श्यामसुंदर शादी रचाकर एक दूजे के होने की चाह में थे। लेकिन शायद चाह की राह में परिजन मामूली रोड़ा बनते दिख रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जिंदगानी खत्म कर ली। उधर रील पर लगाए गए गाने से तर्क लगाए जा रहे हैं कि शायद प्यार में उसके साथ बेवफाई हो रही थी, जिससे वह अवसाद में था। फिलहाल, सुसाइड के पीछे का असली कारण क्या है, यह पुलिसिया जांच में ही सामने आ पाएगा।
May 06 2025, 16:53