03 अभियुक्तो को चोरी के 01 अदद बकरे, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद मोबाइल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार
![]()
रमेश दूबे,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला श्याम मोहन के नेतृत्व में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण नाम पता 01- विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर 02- इन्दल लोध पुत्र रामकिशुन 03- अनिल पासवान पुत्र रामवृक्ष निवासीगण डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को राजेबोहा में 01 अदद चोरी का बकरा, 02 अदद मोबाइल व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल (रजि0नं0 यू0पी058एएफ6638) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
वादी विदेशी पुत्र मंगरु निवासी राजेबोहा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा बताया गया कि घर के पीछे घास चरते समय उनके बकरे को उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी कर मोटरसाइकिल पर लाद कर भागते समय ग्रामवासियों के सहयोग से पकड़कर थाना बेलहरकला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–*
01- विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर।
02-इन्दल लोध पुत्र रामकिशुन निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर।
03- अनिल पासवान पुत्र रामवृक्ष निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
May 06 2025, 16:49