नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि में एक्सरे मशीन दान कर गरीब मरीजों को दिया बड़ा तोहफा रमेश दूबे

संतकबीरनगर जनपद के धनघटा तहसील के नगर पंचायत हैसर बाजार के अध्यक्ष श्रीमति रिंकू मणि ने जनता से किया अपना वादा पूरा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), हैसर बाजार में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही सादगीपूर्ण, लेकिन गरिमामयी वातावरण में किया गया, जहाँ फीता काटकर मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया।

किसको होगा लाभ

काफी दिनों से एक्सरे मशीन ना रहने से गरीब मजदूर किसान मरीज बहुत परेशान होते थे । ऊंचे मूल्य पर एक्स-रे कराना उनके बस की बात नहीं थी। एक्सरे मशीन लग जाने से गरीब मरीज को सीधा लाभ मिलेगा।

इलाज होगा अब और भी

आसान

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नीलमणि ने कहा, “यह एक्सरे मशीन मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब लोगों को मामूली जांचों के लिए दूर के अस्पतालों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। हमारी कोशिश है कि जल्द ही यहां अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगाई जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हों।”

जनता में खुशी की लहर

स्थानीय नागरिकों में इस सुविधा को लेकर उत्साह देखने को मिला। मरीजों और उनके परिजनों ने कहा कि पहले उन्हें एक्सरे कराने के लिए 15-20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा पास में ही मिल सकेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक श्री जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक “स्वास्थ्य क्रांति” बताया।

जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार

विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने भी अध्यक्ष रिंकू मणि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हैसर बाजार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।

03 अभियुक्तो को चोरी के 01 अदद बकरे, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद मोबाइल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला श्याम मोहन के नेतृत्व में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण नाम पता 01- विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर 02- इन्दल लोध पुत्र रामकिशुन 03- अनिल पासवान पुत्र रामवृक्ष निवासीगण डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को राजेबोहा में 01 अदद चोरी का बकरा, 02 अदद मोबाइल व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल (रजि0नं0 यू0पी058एएफ6638) के साथ गिरफ्तार किया गया । 

  वादी विदेशी पुत्र मंगरु निवासी राजेबोहा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा बताया गया कि घर के पीछे घास चरते समय उनके बकरे को उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी कर मोटरसाइकिल पर लाद कर भागते समय ग्रामवासियों के सहयोग से पकड़कर थाना बेलहरकला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–*

01- विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर।

02-इन्दल लोध पुत्र रामकिशुन निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर।

03- अनिल पासवान पुत्र रामवृक्ष निवासी डिगेश्वरनाथ (डिघवा) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।

जिले में प्राकृतिक खेती का बढ़ेगा दायरा, कृषि सखियां किसानों को देंगी प्रशिक्षण

रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।कृषि विज्ञान केंद्र, संत कबी नगर, जो अचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बगही के वैज्ञानिकों के द्वारा केंद्र पर पाच दिवसीय “कृषि सखियों” का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केन्द्र, संत कबीर नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिकएवं अध्यक्ष डॉ राजेश चन्द्र वर्मा जी के नेतृत्व में केंद्र पर नेचुरल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25.04.2025 को प्रारम्भ किया गया जो कि आज 29.04.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कृषि सखियां नेचुरल फार्मिंग की विद्या को सीख कर अपने क्षेत्र में चयनित किसानों को नेचुरल फार्मिंग को बढावा देने हेतु जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी एवं इन किसानों के साथ जुड़कर प्राकृतिक खेती संपन्न करेंगी। जिसमे प्राकृतिक खेती पूरी तरह से रसायन मुक्त होती है. इसमें रासायनिक खाद, कीटनाशक, खरपतवार नाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है I केन्द्र के अध्यक्ष जी ने किसानो को जीवामृत कैसे बनाएँ पर विस्तार से जानकारी दी I कृषि वैज्ञानिक डॉ देवेश कुमार ने कहा सबसे पाहिले मिट्टी की जांच जरुरी है उसके बाद फसल चक्र अपनाना है कृषि सखियों को विस्तार से प्राकृतिक खेती विषय पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गई I कृषि वैज्ञानिक डॉ तरुन कुमार ने (एक एकड़ भूमि के लिए) घटक पानी 200 लीटर, देशी गाय का गोबर 10 किलोग्राम देशी गाय का मूत्र 5-10 लीटर, गुड़ से 1.5 किलोग्राम, बेसन 1 से 1. 5 किलोग्राम, खेत की मिट्टी लेनी है । विधि : उपरोक्त सामग्रियों को अच्छी तरह टंकी में घोल लें। घोल को घड़ी की सुई को दिशा में 2-3 मिनट तक घोलें । टंकी को बोरी से ढक कर 72 घंटे तक छाँव में रख दें। सुबह-शाम दो-दो मिनट घोलें। इस घोल का उपयोग 7 दिन के अन्दर-अन्दर करें। पाच दिवसीय “कृषि सखियों” का प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र-बगही के पौली और हैसर बाजार ब्लाक से चयनित 20 कृषि सखियों को श्री अनुपम पाण्डेय “मास्टर ट्रेनर” के साथ वैज्ञानिको ने प्रशिक्षण दिया साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया I जैसे श्रीमती पूनम देवी, रिमा देवी, चन्द्रिका देवी राधिका देवी मीनापुष्पा देवी श्री मती सुंदरी देवी, नीलम देवी, शासिबाला आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज में एमएमएमयूटी के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

रमेश दूबे

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर के केमिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने चार माह का औद्योगिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि तकनीकी प्रणालियों में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच तकनीकी शिक्षा को अपडेट रखने की जरूरत है।

भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्रुप की सभी इकाइयों में युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे शिक्षा पूर्ण करने के बाद आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें और देश की प्रगति में योगदान दे सकें।प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक इकाइयों में से एक है, जहां अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग होता है। प्रशिक्षण प्राप्त छात्र उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही एथेनॉल उत्पादन इकाइयों में आसानी से रोजगार पा सकेंगे।ग्रुप के सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्लांट निदेशक अमित महर्षि ने कहा कि छात्रों ने पूरी लगन से प्रशिक्षण लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने छात्रों को देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष (तकनीकी) चिराग, लेखा विभाग के साकेत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के अंत में सीएचआरओ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों से परिचित कराने और उनके कौशल विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। एमएमएमयूटी और सुपीरियर इंडस्ट्रीज के बीच इस तरह के सहयोग से भविष्य में और अधिक छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

रमेश दूबे

सोमवार को सरयू नदी में नहाने के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई ।सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

धनघटा थाना क्षेत्र की सरयू नदी किनारे आकाश मिश्रा पुत्र साकेत मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहाँगीरगंज जनपद आजमगढ मो0नं0 7011072782 द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि वह 1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली 2.अनु पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली 3.शिवांश पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर 4.वरूण पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी गोसाईगंज 5.रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर 6.प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती शादी समारोह में विजयभान मिश्रा पुत्र रामलक्षण मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर के यहाँ आये हुए थे ।सोमवार सुबह करीब 10.00 बजे के आस पास हमलोग नहाने के लिए बिडहरघाट आये हुए थे कि नहाते समय रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना छावनी जनपद बस्ती नदी में डूब गये है ।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा मय फोर्स के बिडहरघाट पहुँचकर गोताखोरो के माध्यम से शव को सरयू नदी मे से निकलवाकर मृतक रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती के पंचायतनामा घर कर पीएम के लिए भेजा गया।

*सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज बेस्ट पर्यावरण संरक्षण अवॉर्ड से सम्मानित*

रमेश दूबे

नई दिल्ली पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल सीएसआर एंड ईएसजी अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह में प्रतिष्ठित बेस्ट पर्यावरण संरक्षण अवॉर्ड से नवाजा गया। यह समारोह कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और पर्यावरण, सामाजिक, शासन (ईएसजी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने का एक वैश्विक मंच है।

इस अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष सेठी को मुख्य अतिथि द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (सीएचआरओ) डॉ. सुनील कुमार मिश्रा और एचआर अधिकारी साक्षी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने अपनी विभिन्न इकाइयों—एसडीपीएल, एनडीपीएल, आईबीएल, यूबीएल, एसपीआईपीएल, और एसआईएल—के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। ग्रुप के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने हमेशा इस बात पर बल दिया है कि व्यवसाय के साथ-साथ प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित और सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, ग्रुप ने इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से सीएसआर गतिविधियां संचालित कीं। इन प्रयासों ने न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाया, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

चेयरमैन ने इस अवसर पर कहा, “हमारा विश्वास है कि व्यवसाय केवल लाभ कमाने का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।” वाइस चेयरमैन ने भी इस बात को दोहराया कि सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के बिना दीर्घकालिक सफलता संभव नहीं है।

अवॉर्ड समारोह में अपने संबोधन में सीईओ आशीष सेठी ने ग्रुप के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा, “सुपीरियर ग्रुप प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। सीएसआर के तहत हमने महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके साथ ही, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे सभी उत्पाद गुणवत्ता के उच्चतम मानकों पर खरे उतरें और ग्राहकों की पहली पसंद बनें।”आशीष सेठी ने इस अवॉर्ड को ग्रुप के सभी कर्मचारियों और हितधारकों की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है। यह हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हम भविष्य में भी पर्यावरण और समाज के लिए अपने प्रयासों को और मजबूत करेंगे।”

सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने समारोह में ग्रुप की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “सुपीरियर ग्रुप का लक्ष्य व्यवसाय के साथ-साथ मानव जीवन को समृद्ध और सुखद बनाना है। हम समाज और पर्यावरण के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने अवॉर्ड आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।एचआर अधिकारी साक्षी ने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के प्रति आभार जताते हुए कहा, “हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता और समर्पण ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। यह अवॉर्ड हमारी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है।”

नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के अधिशासी अधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र

रमेश दूबे

संत कबीर नगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर के द्वारा संत कबीर नगर जनपद में एक नगर पालिका 7 नगर पंचायत में विशिष्ट कार्य करने के लिए नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के अधिशासी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि एक नगर पालिका सात नगर पंचायत में नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पूर्वक गुणवत्ता परक तरीके से किया गया है । नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का इसमें विशेष सराहनीय सहयोग रहा है। जिलाधिकारी ने आगे लिखा है कि हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

सुपीरियर ग्रुप के नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने किया

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण राज्यपाल मनोज सिन्हा के करकमलों से संपन्न हुआ। इस उक्त अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही। आतिथ्य परिचय ग्रुप के सीएचआरओ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया और कम्पनी के प्रगति और नीति नियमों के बारे में सीईओ आशीष शेट्टी ने बताया। मुख्य अतिथि ने कंपनी को धन्यवाद दिया और कहा हम आपके पिता जी को जानते है वह एक बहुत ही सरल व्यक्तिव के व्यक्ति रहे और राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल सबको स्मरण है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि औद्योगिक कमिश्नर विक्रमजीत सिंह, निदेशक फैक्ट्री अरुण मन्हास और कठुआ डिप्टी कमिश्नर राजेश मन्हास उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने एक स्वर में कंपनी की तारीफ किया और कहा कि सुपीरियर ग्रुप ने जिस तेजी से यहां निवेश किया और कम समय में अपनी इकाई को स्थापित किया यह अपने आप में मिशाल है। सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करते हुए साझा किया की सुपीरियर ग्रुप आॅफ इंडस्ट्रीज की यात्रा सन १९८९ से प्रारंभ होकर निरंतर तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है, आज हम जम्मू की पावन भूमि पर नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जोड़ रहे है और इस इकाई के निर्माण लागत पचासी करोड़ रुपए अनुमानित है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तकरीबन दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह सिर्फ एक नए उद्योग की शुरूआत नहीं है, बल्कि हमारे समूह की एक नई यात्रा, एक नया जुड़ाव और एक नई उम्मीद का आगाज है। सुपीरियर ग्रुप आॅफ इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ वर्षों में तेज गति से विकास किया है और आज भारतवर्ष में छह इकाईयां पांच राज्यों में संचालित हो रही हैं — हम सदैव ग्राहकों के हित में और उनको सर्विस की भावना से कार्य करते है लाभ अर्जन हमारे लिए सेकेंडरी है। इसी का फलस्वरूप हमारे उत्पाद प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरते है और ग्राहकों के बीच में लोकप्रिय है। यह सफलता संयुक्त मेहनत, प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिणाम है। हम सिर्फ कारोबार नहीं कर रहे — हम एक विश्वास खड़ा कर रहे हैं, एक सपना साकार कर रहे हैं — जिसमें उद्योग, पर्यावरण और समाज साथ-साथ आगे बढ़ें।

इसके साथ ही उन्होंने सभी से आहवान किया की आइए, इस नई शुरूआत के साथ हम एक नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें।हमारा उद्देश्य सिर्फ विस्तार नहीं है — हमारा उद्देश्य है गुणवत्ता, विश्वास और भविष्य निर्माण है। वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उप राज्यपाल को ग्रुप के बारे में विस्तार से साझा किया।उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष तकनीकी,संजय सेठ, सीएफओ सुबोध वर्मा , एचआर मैनेजर एहसान चौधरी, एचआर आॅफिसर साक्षी वैश्य, सुरक्षा अधिकारी माधव के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

जल्द कर सकती है चोरी का पर्दाफाश धनघटा पुलिस परसहर चोरी का मामला

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के परसहर गांव में विगत 3 तारीख को हुई चोरी के मामले में लगातार पुलिस हाथ पांव मार रही है।हालांकि पुलिस को भी सार्थक सफलता नहीं मिली है लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर सकती है।

लगातार पुलिस की टीम इस मामले में पीड़ित परिवार से संपर्क कर संभावित कार्रवाई में जुटी हुई है ।

वही एक प्रश्न के उत्तर में वादी ने बताया कि कहीं पुलिस उनको प्रताड़ित नहीं कर रही है बल्कि पुलिस पूरा सहयोग कर रही है। यह अलग बात है कि अभी घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है और जब उन जैसे शख्स के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो आम जनता का क्या होगा। इस बीच बस्ती की स्वाट टीम भी चोरी के खुलासे के संदर्भ में वादी से मुलाकात की। साक्ष्य संकलन भी पहले ही किया जा चुका है‌। बड़े अधिकारी भी इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार घटना के पर्दाफाश में लगा हुआ है । अगर सूत्रों की माने तो जल्द ही इस घटना का पुलिस खुलासा कर सकती है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हुआ महाप्रसाद वितरण

रमेश दूबे,सोमवार को संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत अंतर्गत अंबेडकर पार्क मलौली में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने बाबा साहब के जीवन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की ।

कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने भी संबोधित किया।उन्होंने कहा समाज को समानता का अधिकार दिलाने में बाबा साहब का अमूल्य योगदान रहा है। शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो यह तीन शब्द बाबा साहब की अनमोल वचन है जो किसी भी समाज के लिए सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम को नगर पंचायत हैसर ईओ उमेश कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गणेश पांडे ,रामकेश, संतोष देहाती, रोहित चौहान, मुनील बेलदार, सीमा चौहान, डॉक्टर रामदास वकील सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का समापन सभासद राजन पांडे के द्वारा किया गया। इसके बाद धनघटा मुख्य चौराहे पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में एक वृहद प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कई हजार लोगों को मिष्ठान और शीतल जल इस अवसर पर दिया गया। इस मौके पर अवधेश उपाध्याय,शुक्ला, चतुर्वेदी श्रीकांत, शाहिद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ‌।