रांची में संविधान बचाओ रैली में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

3.30 बजे प्रदेश के हालात पर करेंगे कोंग्रेसियों के साथ बैठक

राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंच चुके है. 

राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ रैली में पहुंचे हैं. यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे का ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया. मौके पर कांग्रेस के कई नेता-मंत्री मौजूद है.

रैली के बाद होगी कांग्रेस की बैठक

जानकारी के अनुसार संविधान बचाओ रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ होटल बीएन आर चाणक्य में 3:30 बजे बैठक करेंगे.

 इस बैठक में जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम करीब 4:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे.

रेडियो स्टेशन के पास कुएं से युवक का शव मिलने से सनसनी, सड़क जाम कर लोगों ने जताया आक्रोश

हजारीबाग जिला के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित रेडियो स्टेशन के पास सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान खिरगांव पांडे टोला निवासी भुट्टल पांडे के रूप में हुई है।

शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश जताया। नाराज़ लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है और मामले की जांच में लग गई है।

इस घटना ने हजारीबाग में आमजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय पर निगरानी और कार्रवाई होती, तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उप विकास आयुक्त ने बड़कागांव प्रखंड का दौरा कर विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की।


बड़कागांव के सभागार में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक में जिला स्तर से परियोजना पदाधिकारी जिला कोऑर्डिनेटर आवास एवं प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी पर्यवेक्षक,सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप बागवानी की योजना का क्रियान्वन करने,योजनाओं को ससमय पूर्ण करने एवं नई योजना को लेने का निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने बड़कागांव प्रखंड के भ्रमण के क्रम ने कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया।

हजारीबाग: निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना की सेवा बंद की, मरीज परेशान

हजारीबाग जिले के 20 निजी अस्पतालों ने 5 मई से आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। अचानक सेवा बंद होने से अस्पताल पहुंचे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर वे किडनी मरीज, जो नियमित रूप से डायलिसिस करवा रहे थे, अब बेहद संकट में हैं।

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में 71 मरीज रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से कई सप्ताह में दो से तीन बार डायलिसिस लेते हैं। इन मरीजों का कहना है कि निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना ही उनकी एकमात्र उम्मीद थी। अब उन्हें हर डायलिसिस के लिए ₹1200 से ₹2400 तक खर्च करना पड़ेगा, जो संभव नहीं है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जुलाई 2024 से भुगतान नहीं हुआ है और अकेले हजारीबाग में ₹40 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। अस्पतालों ने सरकार से जल्द भुगतान की मांग की है, ताकि गरीब मरीजों को दोबारा सेवा मिल सके।

आर्मी के सेवानिवृत्त जवान महेंद्र कुमार को स्वागत समारोह में मिला विशेष सम्मान, भावनात्मक सम्मान से हुए अभिभूत


हज़ारीबाग़ : मातृभूमि की सेवा करना एक सौभाग्यपूर्ण अवसर होता है। देश के प्रति सेना का जवान का अटूट संकल्प, अदम्य बहादुरी और अद्वितीय पराक्रम अद्भुत होता है। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में अतुलनीय योगदान प्रदान करना कर्तव्य होता है। 

शनिवार को आर्मी के सेवानिवृत्त जवान महेंद्र कुमार को हजारीबाग आगमन पर स्वागत समारोह में विशेष सम्मान मिला। उनका स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक में पूर्व सैनिक वेलफेयर द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ढोल ताशा, साउंड सिस्टम एवं फूलमाला से स्वागत होते हुए अपने थार पर सवार होकर अपने गांव ओरिया प्रवेश द्वार नुतन नगर चौक पहुंचे। 

जहां मां ने सर्वप्रथम आरती उतारकर स्वागत किया। रास्ते में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुके भेंटकर स्वागत किया। उपस्थित गणमान्य लोगों एवं ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार तरीके से फूलमाला माला एवं गाजे- बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। आर्मी के सेवानिवृत्त जवान भावनात्मक सम्मान से काफी अभिभूत हुए। ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत कर विशेष सम्मान देने की अनूठी पहल की। स्वागत का काफिला आगे बढते हुए धूमधाम के साथ ग्राम में प्रवेश कराया तथा सेवानिवृत्त जवान को विशेष सम्मान दिया। 

नुतन नगर, ओवरब्रिज, पानी टंकी, हनुमान चौक एवं स्कूल चौक में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर देश अमुल्य योगदान को काफी सराहा। तत्पश्चात ओरिया स्कूल चौक उनके निवास स्थान के समीप ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन कर विशेष सम्मान देने की पहल किया। जवान महेंद्र कुमार के बडे़ भाई चंदर यादव, भाभी एवं धर्मपत्नी को शाॅल ओढाकर एवं फूलमाला के साथ सम्मानित किया गया। जवान के सेवानिवृत्त पर स्वागत समारोह में देश भक्ति की बयार बही। युवाओ में देश सेवा के प्रति समर्पण का भाव जागृत हुआ। 

जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन से क्षेत्र गुलज़ार हुआ। जवान को पारंपरिक सम्मान देकर देश सेवा प्रति उनकी अद्भुत साहस को सलाम किया। रात्रि का भोजन का भी व्यवस्था किया गया। महेंद्र कुमार ने आर्मी प्रशिक्षण आर्म्ड कॉर्प्स अहमद नगर महाराष्ट्र से प्राप्त किया। पहली पोस्टिंग बीकानेर राजस्थान रही। सेवानिवृत्ति के दौरान जैसलमेर राजस्थान में अंतिम पोस्टिंग रही। उन्होंने 22 वर्ष देश की रक्षा में अपना अतुलनीय योगदान दिया।

 स्वागत समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ओरिया पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव उर्फ जीतु यादव, संजय यादव, मोहन कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार, सुधीर कुमार, रणजीत कुमार, अमित कुमार, शाकाल, अशोक कुमार, महेंद्र यादव, बबलू यादव, विजय यादव एवं दीपक कुमार सहित कई लोग सक्रियता के साथ जुटे रहे।

चरही थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, दो अपराधकर्मी पकड़े गए।

चरही: वर्ष 2019 में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को चरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर मारपीट, लूट और भयादोहन समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 सितंबर 2019 को वादी अजय कुमार सिंह, पिता योगेन्द्र सिंह, निवासी सिंदुर, थाना कोर्रा, जिला हजारीबाग द्वारा चरही थाना में कांड संख्या-69/19 दर्ज कराया गया था। मामला भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं सी०एल०ए० एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

वादी ने शिकायत में बताया था कि ग्राम दासोखाप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलमीनार, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाइपलाइन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान 18 सितंबर 2019 की रात लगभग 10 बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों और मशीन ऑपरेटरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की थी।

इस कांड में अब तक कई अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दो फरार आरोपी ग्राम कजरी में देखे गए हैं। इस पर थाना प्रभारी चरही को छापामारी का निर्देश दिया गया। छापामारी दल ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया:

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:

1. प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली, पिता कीनू भोक्ता उर्फ कीनू गंझू, निवासी कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग

आपराधिक इतिहास:

• चरही थाना कांड संख्या 60/18: हत्या, आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट

• कांड संख्या 61/18: आर्म्स एक्ट

• कांड संख्या 69/19: मारपीट, लूट, भयादोहन

2. नूतन गंझू, पिता तपेश्वर गंझू, निवासी कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग

आपराधिक इतिहास:

• चरही थाना कांड संख्या 27/24: दंगा, छेड़छाड़, लूट, धमकी

• कांड संख्या 69/19: मारपीट, लूट, भयादोहन

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:

• पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार (थाना प्रभारी, चरही)

• आरक्षी कांग्रेस उरांव, मंजय कुमार, सुमित कुमार पांडेय, विनोद पासवान

• चालक आरक्षी सतीश सिंह

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

स्टेडियम के समीप की सब्जी मंडी के बुनियादी विकास की सांसद- विधायक ने रखी आधारशिला

01 करोड़ 9 लाख से होगा विकास के कई कार्य

हजारीबाग स्टेडियम के समक्ष स्थित बाज़ार हाट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास की गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से रखी आधारशिला। इससे भविष्य में बाजार में आने वाले किसानों और ग्राहकों को होगा बड़ी राहत होगी। हजारीबाग शहर के हजारीबाग स्टेडियम के समीप एन.एच.- 33 पर अवस्थित बाजार हॉट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद अंतर्गत विविध निर्माण कार्य का सांसद- विधायक ने विधिवत् शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

करीब 01 करोड़ 09 लाख रुपए की लागत से जल्द इस सब्जी मंडी में विशाल शेड, बोरिंग, पेभर ब्लॉक, मास्ट लाइट और नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करते हुए यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस कार्य के आधारशिला रखते वक्त यहां मौजूद किसान भाइयों और बहनों के चेहरे की मुस्कान देख नेताद्वय के हृदय खुशी से गदगद हो गए। उन्होंने स्थानीय किसानों से सीधा संवाद भी किया और यहां होने वाले कार्य के गुणवत्ता का ध्यान रखने का अपील भी किया ।

हजारीबाग के चौपारण में एनएच 19 पर ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर, चालक की मौत, उपचालक घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेबारा एनएच 19 के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है।

घायल उपचालक को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर सावधानी न बरतने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

हजारीबाग में मौसम ने ली करवट, दोपहर में छाया अंधेरा, लोगों ने जलाईं गाड़ियों की लाइट

हजारीबाग में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर के समय जब सूरज तेज चमक रहा था, तभी अचानक मौसम बदल गया। देखते ही देखते बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया और दोपहर में अंधेरा छा गया। ठंडी हवा के झोंकों के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम इतना गहरा गया कि लोगों को दिन में ही अपनी गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोग इस अचानक आए मौसम के बदलाव से हैरान दिखे।

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की सक्रियता से कटकमदाग में बिजली संकट का समाधान, ग्रामीणों में खुशी की लहर

कटकमदाग- बुधवार को कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत के फुटानी चौक में 63 केवीए के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। यह कार्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के नेतृत्व और सक्रियता के कारण संभव हो सका। उनके अथक प्रयासों से इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों को लंबे समय से चले आ रहे बिजली संकट से राहत मिली है। इससे पहले, पुराने ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहती थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है और इससे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मौके पर निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों के हवाले किया और यह कार्य मुन्ना सिंह जी के निरंतर नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने मुन्ना सिंह के प्रयासों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पहल से न केवल बिजली की समस्या हल हुई है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

मौके पर मुन्ना ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा से ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना रहा है। यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है और भविष्य में भी हम इस क्षेत्र की अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुन्ना सिंह जी का धन्यवाद किया और कहा कि इससे उनके दैनिक जीवन में सुधार होगा ।

मुख्य रूप से उपस्थित 

बबलू सिंह,मनोज कुमार महतो, बीरबल कुमार महतो, गोपी गंझु, तिलेश्वर महतो, बबली महतो, तिलो महतो,