इलाके में सक्रिय हुए खनन माफिया, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में रात में बेखौफ खनन
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की उनवल पुलिस चौकी के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल और आसपास के गांवों में रात का अंधेरा घिरते ही बेखौफ खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन के कारोबार में लग जा रहे हैं। अवैध खनन के कारोबार में संलिप्त इन माफियाओं की दिन दूनी रात चौगुनी कमाई हो रही है। जैसे ही देर रात लोगों के सोने का समय होता है,ऐ खनन माफिया अपने कारोबार में जुट जाते हैं।
सड़कों के किनारे या नगर क्षेत्र में हो रहे नए भवनों के निर्माण में लगने वाली मिट्टी और ईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण के लिए लगने वाली मिट्टी के लिए अवैध खनन तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता से इन अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
अवैध खनन के कारण संपर्क मार्गों, खेतों और सरकारी भूमि में बड़े गड्ढे होते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भरने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ जाएंगी। अवैध खनन के इस कारोबार से खेतों की कृषि योग्य भूमि को भी भारी क्षति हो रही है। किसी खेत के बगल में यदि मिट्टी निकलती है तो उस खेत में सिंचाई के दौरान पानी बगल के गड्ढों में भर जाता है। जिससे किसानों की फसलों का उत्पादन भी प्रभावित होता है और मजबूरी में उसे भी अपने खेतों से मिट्टी निकलवानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि रास्ते में राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है और रात में सोना दुश्वार हो गया है।
नगर वासियों और ग्रामीणों के मुताबिक इस कारोबार में संलिप्त ज्यादातर कारोबारियों के ट्रैक्टर ट्राली को नाबालिग लड़के चला रहे हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने का अनुभव और आवश्यक दस्तावेज भी नहीं होते हैं। यही वजह है कि देर रात में यह कारोबार मुफीद बना हुआ है।
खनन विभाग और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस सिलसिले से अनजान बने हुए हैं। खनन विभाग और राजस्व विभाग द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस और कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे इन बेखौफ खनन माफियाओं का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गीडा औद्योगिक क्षेत्र और लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण लिए निकाली गई मिट्टी के कारण बने गड्ढों से मिट्टी निकालने का खेल लंबे समय से बदस्तूर चल रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायतें मिलने पर प्रशासन की छोटी मोटी कार्रवाई से कुछ दिनों तक यह अवैध कारोबार रूकने के बाद दुबारा शुरू हो जाता है।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट,
उरूवां, हरपुर बुदहट और बांसगांव थानाध्यक्षों को पत्र भेज कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
May 05 2025, 20:05