आपदा प्रबंधन सही तरीके से कार्य योजना बनाकर जन धन हानि के न्यूनीकरण की दिशा में करे कार्यवाही: अवनीश कुमार सिंह

मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एवं सदस्य सदस्य अंगद कुमार सिंह, पदमसेन चैधरी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय सिटी क्लब में दैवीय आपदा प्रबंधन, बचाव व राहत से सम्बन्धित आयोजित कार्यशाला में उपस्थित जन समुदाय, आपदा मित्र, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओ सहित अन्य लोगो को बिन्दुवार जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में आपदा से पूर्व बचाव एवं आपदा के दौरान बचाव राहत कार्यो तथा उससे निपटने की स्थिति के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगो को बाढ़ वज्रपात के समय बचाव के लिए क्या करना चाहिए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में सभापति ने कहा कि सभी आपदा मित्रो, ग्राम प्रधानो व पंचायत सहायको सहित अन्य सभी को भी अपने मोबाइल एप में दामिनी एप एवं सचेत एप अवश्य डाउनलोड करे यह दोनो एप वज्रपात के बारे में पूर्व सूचना देकर सचेत करता है इस एप से वज्रपात से बचा जा सकता है। कार्यशाला में सदस्य अंगद कुमार सिंह एवं पदमसेन चैधरी ने आपदा प्रबंधन के तरीके व विभिन्न आपदाओ से बचाव के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात एन0डी0आर0एफ0 के कमांडेड के द्वारा भी कार्यशाला में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित आपदा मित्रो से आपदा से पूर्व बचाव व आपदा आने पर राहत व बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सभापति व सदस्यगणो को पुष्प गुच्छ प्रदान स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यशाला में एन0डी0आर0डफ0, पुलिस, महिला कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आपदा से सम्बन्धित प्रदर्शनी/स्टाल भी लगाया गया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई मण्डलीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व सदस्यगण के द्वारा कार्यशाला के उपरान्त जिला पंचायत सभागार में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओ व पूर्व प्रभावित लोगो को राहत वितरण के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मण्डलीय बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह, सदस्य दमसेन चैधरी के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही शैलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक भदोही के अलावा समिति के साथ समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सचिव तीनो जनपदो के अपर जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा सभापति व सदयगणो को ओ0डी0पी0 से निर्मित स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही ने भी स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में तीनो जनपदो के जिलाधिकारी तीनो अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने जनपदो के शासन स्तर से अधिसूचित आपदाओ में अब तक पीड़ित परिवारो/लाभार्थियो को दी गई क्षतिपूर्ति व बचाव हेतु किए गए कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

अनियंत्रित होकर पलटा बल्कर नेशनल हाइवे के किनारे सो रहा वृद्ध घायल,चालक को आई सामान्य चोटें

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में सोमवार की भोर चार बजे के करीब जौनपुर से सीमेंट उतारकर रीवा जा रहा बल्कर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे की डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। बल्कर की चपेट में आने से नेशनल हाईवे के किनारे गुमटी के बगल में सो रहे दुर्जनीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। वहीं गुमटी के बगल में बंधी रामलाल की गाय भी बल्कर की चपेट में आकर चोटिल हो गई।

घायल वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और निजी साधन से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज में भर्ती करवाया। घायल वृद्ध की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना में 32 वर्षीय बल्कर चालक राकेश पटेल निवासी रीवा मध्यप्रदेश के पैर में सामान्य चोटें आ गई जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।

लाल बहादुर अग्रहरि की अध्यक्षता में गठित हुई निर्माण समिति, जल्द होगा अग्रहरि समाज के नवीन धर्मशाला का निर्माण

मिर्ज़ापुर। अग्रहरि वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने अग्रहरि समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व संरक्षक मण्डल के सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि जी को मिर्ज़ापुर के डंकीनगंज स्थित स्व. भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला के नव भवन निर्माण हेतु गठित निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही साथ निर्माण हेतु अध्यक्ष समेत ग्यारह सदस्यों की समिति गठित की है, इसके अतिरिक्त चार पदेन सदस्यों के साथ कुल पंद्रह सदस्यी समिति इस काम को आगे बढ़ाएगी।

घोषित निर्माण समिति में संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर अग्रहरि को अध्यक्ष, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि को सचिव, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ अग्रहरि को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। इस निर्माण समिति में पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक ओम प्रकाश अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अशोक अग्रहरि, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रामजयश्री अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गणेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि, पूर्व भवन मंत्री प्रमोद अग्रहरि, पूर्व जिला युवाध्यक्ष मुकेश अग्रहरि और जिला उपाध्यक्ष सुभ्रत अग्रहरि को सदस्य नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि निर्माण समिति के पदेन सदस्य होंगे।

निर्माण समिति अपनी बैठक के बाद आगामी 18 मई को आम सभा की बैठक के माध्यम से प्रस्तावित नवीन भवन के नक़्शे व अन्य जानकारियों को साझा कर सार्वजनिक करेगी। उसके उपरांत नव निर्माण समन्धित कार्यों को आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है कि अग्रहरि समाज की जिला स्तरीय कोर कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर कार्यकारिणी व संरक्षक मण्डल की बहुमत के आधार पर स्वीकृति पूर्व में ही प्राप्त की जा चुकी है। अब निर्माण समिति के गठन के साथ पुराने जर्ज़र भवन के ध्वस्तीकरण व नवीन भवन के निर्माण कार्यों में तेज़ी लायी जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने दी है।

*स्वतंत्र देव सिंह ने किया लखनपुर स्थित राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाते समय चील-गोपीगंज मार्ग से होकर निकले। इस दौरान उन्होंने ग्राम लखनपुर में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 59 MG का औचक निरीक्षण किया। यह नलकूप 30 से 35 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई करने में सक्षम है और क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जलस्रोत है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नलकूप की कार्यप्रणाली, सिंचाई व्यवस्था और तकनीकी स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने मौजूद किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नलकूप की नियमित मरम्मत, संचालन और देखभाल सुनिश्चित की जाए ताकि खेतों तक पानी की आपूर्ति सतत बनी रहे।

निरीक्षण के बाद मंत्री ने ग्राम लखनपुर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली दोनों का गहरा संबंध है। जल स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण से भूजल स्तर स्थिर रहता है और पर्यावरण भी संतुलित होता है। उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों से अपील की कि प्रत्येक जलस्रोत के आसपास कम से कम 100 पौधे अवश्य लगाए जाएं।

मंत्री अपने दौरे के क्रम में रास्ते में पड़ने वाली अन्य जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर, नहर प्रणालियों तथा अन्य जल प्रबंधन योजनाओं का भी निरीक्षण कर रहे हैं। उनका उद्देश्य इन योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखना और समयबद्ध व पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जलशक्ति विभाग का संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक किसान को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले और हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।

अंत में मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में जनभागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि अंत्योदय तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।

इसके पूर्व मंत्री विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी एवं अष्टभुजा स्थित गोकुल धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर मा. विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुंदर केशरी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति रहें।

*वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हरे पेड़*

मिर्जापुर- वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लकड़ी माफिया खुलेआम पेड़ों में आरा चलवा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है। ड्रमंडगंज रेंज में हरे पेड़ों का कटान जारी है। मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नैडी़ कठारी गांव में लकड़ी माफियाओं द्वारा क्षेत्र से बेशकीमती और फलदार पेड़ों की कटाई कर लकड़ियां तस्करी के लिए डंपिंग की गई है। जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया है।

सरकार पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर पेड़ लगाती है। परंतु वन विभाग के अधिकारियों और वन दरोगाओं की मिली भगत के चलते लकड़ी माफिया हरे पेड़ों को मशीनों से काट कर पल में ही साफ कर रहे हैं। लकड़ी माफियाओं द्वारा शीशम के मोटे पेड़ को मशीन से काटवाने के बाद शीशम के पेड़ को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर लकड़ी टाल पर भेज कर डंपिंग की जा रही है। शीशम के पेड़ की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

मालूम हो कि वन विभाग चुपचाप यह सब देखते हुए आंखें बंद किए बैठा है। इस मामले में रेंजर वीके तिवारी का कहना है कि छूट प्रजाति के पेड़ काटे जा रहे हैं यदि प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी।

अजब-गजब: डीएम के समानांतर बीएसए ने भी बनाई तीन सदस्यीय जांच टीम

मीरजापुर। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए लोगों को बचाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए सारी शिकायतों को भी दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गलत आख्या रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।

अब ताजा मामला जिलाधिकारी के समानांतर जांच टीम गठित किए जाने का सामने आया है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। गौरतलब हो कि जिले के नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय कंदवा में विद्यालय के निर्माण कार्य से लेकर अन्य में हेराफेरी सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह द्वारा सरकारी खाते का पैसा अपनी पत्नी के खाते में भेजे जाने को लेकर जिलाधिकारी सहित आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी तथा मामले में जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी।

आश्चर्य कि बात है कि शिकायतकर्ता के शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए बीएसए और एबीएसए नारायणपुर मामले पर पर्दा डालते हुए जिलाधिकारी को भी ग़लत आख्या रिपोर्ट देकर गुमराह करते हुए आएं हैं। शिकायतकर्ता द्वारा पुन: शिकायत किए जाने पर

इस सम्पूर्ण मामले में जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। आश्चर्य कि बात है कि जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम बनाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर, खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर एवं भवन प्रभारी अजय श्रीवास्तव को रखा गया है। जिसको लेकर आम आम जनमानस में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिरकार ऐसा क्या डर बना हुआ था कि जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी जिलाधिकारी के समानांतर जांच टीम बनानी पड़ी है? मज़े की बात तो यह है कि बीएसए ने जो टीम गठित की है उन सभी पर पहले भी काफी विवादों में बने रहने का आरोप प्रत्यारोप लग चुका है। बावजूद इसके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर इन्हें ही उसमें शामिल किया जाना

अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रहा है। ख़ैर अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या एक्शन लेती हैं।

दूसरी ओर कंदवा कंपोजिट विद्यालय में आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के विरुद्ध कई जांच लंबित होने के बावजूद उनको फिर से भवन निर्माण के कार्य में लगाया गया है। जिसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार ऐसी कौन सी मजबूरी है जो बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के मन से प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह का मोह भंग होने का नाम नहीं ले रहा है।

झपकी आने से बाइक सवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर मोड़ से पहले शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब झपकी आने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।भैसौड़ बलाय पहाड़ निवासी 20 वर्षीय बाइक सवार ध्रुव कुमार यादव किसी कार्य से लालगंज क्षेत्र के कोटा शिव प्रताप सिंह गांव गए हुए थे।

सुबह घर वापस लौटते समय जैसे ही दुर्जनीपुर मोड़ के पास पहुंचे कि झपकी आने की वजह से बाइक सवार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। बाइक सवार युवक को घायलावस्था में देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन निजी साधन से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक के सिर, कमर व दोनों पैर की गंभीर चोट को देखते हुए डा॰ हर्षवर्धन ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति में हीलाहवाली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मीरजापुर। जिले के बहुचर्चित ग्राम पंचायत बरडीहा कला के ग्राम प्रधान पन्नालाल के जेल जाने के तीन माह बीतने के बाद भी गांव में अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही साथ ग्रामीणों को भी तमाम प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बताते चलें कि हलिया विकास खंड क्षेत्र के बरडीहा कला गांव के ग्राम प्रधान पन्नालाल, उनके बेटे समेत कुल सात लोगों पर गांव के ही एक साढ़े तेरह वर्षीय बालक अशोक पुत्र जगजीवन राम को 31 दिसंबर 2024 को बुरी तरह से नग्न कर हाथ-पैर बिजली के पोल में बांधकर निर्ममता पूर्वक मारने पिटने सहित गुप्तांग में लाल मिर्च डालकर तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ था। आरोप रहा है कि पीड़ित बालक के पिता ने दो बोरा धान बेचकर दूसरे दिन बेटे को छुड़ाया था। वहीं मामला जब सोशल मीडिया में उछला तो हरकत में आई हलिया पुलिस ने अधिकारियों के फटकार लगाते पर तीन दिन बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए आनन-फानन में सभी को जेल भेजा था।

इस मामले में तीन माह से ग्राम प्रधान पन्नालाल जेल में निरुद्ध है , जिससे गांव का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत में विकास कार्य अवरुद्ध होने के क्रम में विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति के संबंध में कार्यालय उप जिलाधिकारी लालगंज के पत्र संख्या 568/एसटी बैठक एवं 25 अप्रैल 2025 के क्रम में एवं जिलाधिकारी के आदेश 16 अप्रैल 2025 के अनुपालन में ग्राम पंचायत बरडीहा कला विकासखंड हलिया के अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति के संबंध में बैठक 28 अप्रैल 25 को पूर्वाहन 10:30 बजे की तिथि नियत की गई थी। जहां सभी निर्वाचित सदस्यों से स-समय पंचायत पर निर्वाचित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने की अपील की गई थी।

ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बैठक की सूचना दी गई थी। लेकिन जैसे ही बैठक की तिथि आई है वैसे इसे स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने बैठक की तिथि मुकर्रर करने के बाद अधिकारियों के न आने और तिथि दर तिथि मुकर्रर किए जाने पर आशंका जताई है कि कहीं जेल में निरुद्ध ग्राम प्रधान और उनके परिवार को अनुचित लाभ पहुंचाएं जाने की गरज से तो ऐसा नहीं किया जा रहा है।

महिला को मारपीट कर किया अधमरा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर

मीरजापुर। हैंडपंप से पानी लेने गई एक 65 वषीर्या महिला को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे के प्रहार से बुरी तरह से अधमरा कर दिया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट को देख बेहतर उपचार के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी सावित्री सिंह पत्नी वंशराज सिंह 28 अप्रैल को दोपहर में अपने घर के समीप हैंडपंप पर स्नान कर रही थीं जबकि घर के पास उनका पौत्र और उनके विपक्षी के बेटे व कुछ और लड़के खेल रहे थे। जहां खेल के दौरान उनके विपक्षी के बेटे को चोट आग गई। इसी बात को लेकर विपक्षी और उनके परिवार की महिलाएं उनके 5 वर्षीय पत्र का गला दबाकर मरने लगे थे। पौत्र की चीख पुकार सुनकर जब बीच बचाव के लिए पहुंची तो उन्हें भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया जिनके सर में गंभीर चोटें आई। उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उनकी तहरीर पंजीकृत नहीं की है।

मिर्ज़ापुर: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस अवसर पर कहीं श्रमिकों का हुआ सम्मान तो कहीं किया गया जागरूक

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रमिकों को सम्मानित किए जाने से लेकर उन्हें श्रम अधिकारों के बारे में जागरूक भी किया गया।मजदूर दिवस पर मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) ने नगर के लेबर अड्डों का भ्रमण कर निर्माण श्रमिकों को जागरूक किया। 

अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे एड. ने कैंप कार्यालय पर आए मजदूरों को सम्मानित करते हुए सर्वप्रथम जलपान कराया तदोपरांत अंगवस्त्र (मजदूरों का सम्मानित चिन्ह गमछा ) देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने मजदूरों को उनके हक और अधिकार एवं सरकारी योजनाओं के लाभ पाने हेतु सर्वप्रथम श्रम पंजीयन कराने पर जोर दिया। 

माकू महामंत्री ने श्रमिकों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से एक शिक्षा के लिए संचालित अटल आवासीय अथवा संत रविदास योजना का लाभ उठाकर अपने-अपने बच्चों का भविष्य संवारे इसके अलावा सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित अनेक योजनाओं का लाभ पाने के लिए श्रम पंजीयन जरूरी है को करावे और यूनियन से संपर्क कर योजना आवेदन कर लाभ उठाएं। इस मौके पर यूनियन द्वारा घंटाघर मैदान में सर्वप्रथम श्रमिकों को जो कड़ी धूप में रोजगार की तलाश में नगर में आए हुए थें, उन्हें जलपान कराते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया और श्रम अधिकारों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए उनके हक अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया गया। 

श्रम विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित कर किया गया जागरूकता

इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला पंचायत सभागार में जागरूकता कार्यक्रम, विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। सहायक श्रमायुक्त द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुये उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये उपस्थित श्रमिकों से हितलाभ हेतु आवेदन किये जाने हेतु जोर दिया गया। बोर्ड द्वारा संचालित किये जा रहे मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय पर जानकारी देते हुये बताया कि नवोदय विद्यालय जैसा ही निर्माण श्रमिकों के पुत्र, पुत्रियों हेतु गुरमुरा सोनभद्र में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है, जहां निर्माण श्रमिकों के बच्चें प्रवेश परीक्षा पास कर कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ई-श्रम पर विस्तार चर्चा करके जानकारी दी गयी।

 गोष्ठी को संबोधित करते हुये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित निर्माण श्रमिकों को 01 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में उन्होंने बताया कि 150 वर्ष पहले श्रमिकों से 18 घण्टे काम कराया जाता था, परन्तु आंदोलन के उपरान्त वर्तमान में 08 घण्टे काम लिया जाता है। उपस्थित मजदूरों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में लाभ दिये जाने पर बल दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान समय में गूगल की क्रान्ति है। कोई भी योजना की जानकारी गूगल पर देखा जा सकता है। सरकार द्वारा दी जा रही व्यवस्था के अनुसार आप किसी भी योजना का आवेदन कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करते हुये लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं यथा-एनआरएलएम, मुख्यमंत्री युवा योजना, ई-श्रम पोर्टल, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान 18-40 वर्ष के युवाओं हेतु सीएमयुवा योजना के अंतर्गत पंजीयन कराकर स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराने पर जोर दिया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में हितलाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। उपस्थित श्रमिकों के धन्यवाद ज्ञापन के बाद विचार गोष्ठी का समापन किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुविज्ञ सिंह, सहायक श्रमायुक्त, आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मीरजापुर, ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चुनार, मीरजापुर एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।