*असंतुष्ट अभ्यर्थियों को मिलेगा दोबारा मौका, 19 तक करें आवेदन, *बोर्ड ने प्रति विषय 500 रुपए शुल्क किया निर्धारित*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम नंबर आने पाने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका मिलेगा। बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी का मौका देगा। जिससे उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच हो सकेगी। अभ्यर्थी 19 मई तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने प्रति विषय आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले करीब 56 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 26 हजार 912 विद्यार्थियों में 23 हजार 814 सफल हुए। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 28 हजार 295 में 26 हजार 932 परीक्षा में पास हुए। बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई विद्यार्थियों को उम्मीद के हिसाब से नंबर नहीं मिले है। जिससे वे निराश हो गए। हालांकि अब बोर्ड उन्हें दोबारा मौका देने जा रहे हैं। अभ्यर्थी अपनी कापियों का दोबारा मूल्यांकन करा सकेंगे। बोर्ड ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए परिषद ने सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) का मौका दिया है। वह आवेदन कर अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का दुबारा जांच करा सकेंगे। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि इसके लिए आवेदन 19 मई तक लिए जाएंगे। प्रति विषय के लिए 500 रूपये शुल्क का निर्धारण किया गया है। असंतुष्ट छात्र-छात्राएं सन्निरीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
May 05 2025, 18:38