मौसम का हाल : बिहार में मंगलवार से फिर सताएगी गर्मी, आज इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट
डेस्क : बिहार में मौसम के मिजाज मे लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। तीन-चार दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान आई गिरवाट के बाद एकबार फिर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया था। इसी बीच आज रविवार को पटना में दोपहर बाद मौसम के मिजाज बदलने के आसार हैं। राज्य के 14 जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वही मौसम विभाग के अनुसार कल यानि मंगलवार से एक बार फिर गर्मी सताएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से शनिवार के बीच अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक वृद्धि होगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।
सोमवार को उत्तर-पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। वहीं दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है।
बीते रविवार को पश्चिमी चंपारण के रामनगर में सबसे अधिक 65 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से औरंगाबाद में हवा चली। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। पटना में सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर ठनका और हल्की बारिश के भी आसार हैं।





May 05 2025, 10:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.5k