50 हजार का इनामी चंदन पासवान गिरफ्तार, बिहार के साथ-साथ झारखंड पुलिस को थी तलाश
डेस्क : बिहार की जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के कुख्यात 50 हजार का इनामी चंदन पासवान को गिरफ्तार किया है।
दरअसल अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए विशेष मुहिम चला रही है। जिले के टॉप 10 इनामी अपराधी सलाखों के पीछे जा चुके हैं और जो बचे है उनकी भी तलाश बिहार पुलिस बहुत सरगर्मी से कर रही है। इसी कड़ी में आज जमुई पुलिस कुख्यात चंदन पासवान को धर दबोचा है।
आज जमुई एसपी एम के आनंद ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और इसी कारण कल मलयपुर थाना क्षेत्र से बिहार और झारखंड का कुख्यात पचास हजार का इनामी चंदन पासवान को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कल मुझे गुप्त सूचना मिली कि चंदन पासवान जमुई लखीसराय सीमा क्षेत्र में भ्रमणशील है। जिसको लेकर त्वरित कारवाई करते हुए मलयपुर थाना प्रभारी विकास कुमार और जिला आसूचना इकाई के जवानों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें छापेमारी टीम ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए उक्त अपराधी को धर दबोचा।
उक्त अपराधी पर जमुई समेत पटना और झारखंड के कई थानों में गंभीर अपराधिक मुकदमा दर्ज है। सरकार ने इस अपराधी पर पच्चास हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
जमुई पुलिस इस अंतरराज्यीय अपराधी को पकड़ना एक बड़ी सफलता मानती है। साथ ही उम्मीद करती है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के इलाके में छीनतई की घटनाओं में कमी आएगी। यह अपराधी बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तार अपराधी पर दर्ज FIR के आधार पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेडिकल जांच के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा।
छापेमारी टीम में विकास कुमार, महेश प्रसाद एवं जिला आसूचना इकाई के जवान शामिल थे।





May 05 2025, 09:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k