सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के ओरिल नोनरा में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि में मुख्य अतिथि नेपाल से आए हुए रामगोपाल दास जी के सानिध्य में संगीततमयी श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । इस दौरान कथा वाचक राधेश्वर व्यास जी द्वारा श्रद्धा ,विश्वास और प्रसाद पर चर्चा किया । बीच बीच मे भागवत भजन और भक्ति मय जयकारे से क्षेत्र गूँजता रहा ।
कथावाचक राधेश्वर व्यास ने कहा कि श्रद्धा ,विश्वास से ही प्रसाद की उतपत्ति होती है । इसी लिए प्रसाद का बड़ा महत्व है । श्रद्धा और विश्वास रूपी प्रसाद से जगत का कल्याण होता है । भगवान का दिया गया प्रसाद कई रूपो में होता है । अन्न ,जल ,आकाश ,पृथ्वी ,वायु,चर ,अचर ,जीव ,जंतु आदि के रूपो में पुराणों में वर्णित है । इन्ही से मनुष्य सीख लेता है । भगवान का दिया यही प्रसाद है । इस जगत में जो प्रसाद को स्वीकार करता है ,उसी को भगवान भी स्वीकार करते हैं । जो भगवान का प्यारा हो जाता है ।
इस अवसर पर आचार्य तारकेश्वर पांडेय ,
राधेश्याम पांडेय,दशरथ , परमानंद चौहान, पंकज चौहान , अरुण चौहान, अनीष चौहान, रत्नेश चौहान, अवनीश चौहान निलेश चौहान, कृष्णा चौहान आदि लोग रहे ।
May 04 2025, 17:31