गांव में सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम शुरु

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अब गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामसभा सचिवों के साथ बैठक के दौरान बीडीओ ने फैमिली आईडी का कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश देते हुए बताया कि एक परिवार में परिवार के मुखिया के बाद सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी के लिए अपनी फैमिली आईडी बनाना जरूरी है। आने वाले समय में फैमिली आईडी के अनुसार ही गांव के निवासियों को चिन्हित किया जाएगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।

कहा कि गांवों के पंचायत सहायकों के सहयोग से इसे तेजी से पूरा कराना है।आगामी 15 मई तक गांवों में कैंप लगाकर इसे तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों की फैमिली आईडी का डाटा जिले पर भेजा जाएगा।बैठक में ग्रामसभा सचिव रौशन सिंह, रामपाल, लोकनाथ पासवान, शिवेंद्र पास सिंह, रामेश्वर यादव सहित सभी सचिव मौजूद रहे।

जन समस्याओं को गंभीरता से दूर कराएं अधिकारी- एडीएम प्रशासन

खजनी गोरखपुर।तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 102 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, जिनमें 5 मामलों को मौके पर सुलझा दिया गया।इस दौरान कन्हौली गांव के राजकरन ने अपनी खेती की जमीन पर किसी अन्य का नाम दर्ज होने की सूचना देते हुए समाधान की मांग की, पड़ियापार गांव के विजयी यादव ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर लगे खराब इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराने की मांग की, वहीं झरकटहां गांव के कमलेश ने अपनी बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की, अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं को गंभीरता से नियत समय सीमा में दूर कराने और आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

इस दौरान दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, तहसीलदार नरेंद्र कुमार बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय ऑफलाइन सीआरआई कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के कक्षा प्रबंधन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय ऑफलाइन सीआरआई कार्यक्रम का समापन हो गया। आज के तकनीकि सत्र मैं बतौर रिसोर्सपर्सन राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग, विजय गुप्ता, प्रवक्ता, भौतिक चिकित्सा और विकासात्मक चिकित्सक, संजय प्रताप सिंह ने दिव्यांग बच्चों के कक्षा प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के कार्यकारी आकलन, कक्षा प्रबंधन और व्यवहार शोधन की अलग-अलग तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। जिससे प्रतिभागी गण लाभान्वित हुए ।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम में 130 से ज्यादा पुनर्वास व्यवसायिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समन्वय प्रवक्ता विशेष शिक्षा अमित विश्वकर्मा ने किया।

*उरूवां नगर पंचायत के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन*

गोरखपुर- क्षेत्र के उरूवां नगर पंचायत के अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया सहयोगी नवीन सिंह के साथ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊं लोक भवन में स्थित उनके कार्यालय में पहुंच कर मुलाकात की।

इस दौरान मुख्यमंत्री को नगर क्षेत्र की सभी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर पंचायत के समग्र विकास तथा जनहित से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए पत्रक भी दिया। मुख्यमंत्री ने औपचारिक बातचीत में समस्याओं की जानकारियां लीं और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

डॉक्टर के साथ क्षेत्राधिकारियों अस्पताल सील किया

खजनी गोरखपुर।थाना की उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र के टेकवार चौराहे पर स्थित प्राइवेट अस्पताल को आज क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार और सीएचसी बांसगांव के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर के.एम. अग्रवाल के साथ पहुंची टीम ने सील कर दिया है।

बता दें कि इलाके में बांसगांव थाना क्षेत्र के बघराई गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे गोविंद अस्पताल में बीते दिनों गोहली बसंत गांव के निवासी दिनेश चौहान की पत्नी रेनू 26 वर्ष की प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

घटना के तीन दिन बाद हरकत में आए प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद मृतका के पति की तहरीर पर आरोपित डॉक्टर सन्नु राय, डॉक्टर एस.के. नायक डॉक्टर शैलेश कुमार और आशा कार्यकर्ती गंगोत्री के खिलाफ केस दर्ज किया था और अस्पताल को सील करा दिया गया था।जांच पड़ताल के दौरान जानकारी हुई कि मुख्य आरोपित डॉक्टर द्वारा उनवल टेकवार में भी बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चलाया जा रहा है।

श्वसन रोगियों के उपचार के लिए हुई बड़ी पहल

गोरखपुर, 2 मई। महायोगी गोरक्षनाथ चिकित्सालय में पल्मोनरी फंक्शन एवं ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया प्रयोगशाला का उद्घाटन शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला श्वसन रोगों के निदान के लिए एक उन्नत सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्लीप डिसऑर्डर के लिए समर्पित गोरखपुर की पहली प्रयोगशाला है।

कुलपति डॉ. सिंह ने कहा कि चिकित्सालय की यह पहल न केवल क्षेत्र में विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि विभिन्न कोर्सों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण एवं शिक्षा का माध्यम भी बनेगी। इस अवसर पर उन्होंने आने वाले समय में सीटी स्कैन, एमआरआई और कैथ लैब की स्थापना की घोषणा भी की। इस अवसर महायोगी गोरक्षनाथ चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ. राजीव पाटनी ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए चिकित्सालय की सेवा भाव एवं उच्चतम गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नींद संबंधी विकार एक मूक महामारी हैं, जो शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव डालते हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ गोयल ने फेफड़ों के रोगों के प्रबंधन में डायग्नोस्टिक प्रक्रियाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से बताया। शरीर क्रिया विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. बीनू प्रजापति ने स्पाइरोमेट्री और स्लीप लैब जांच की कार्यप्रणाली को स्पष्ट किया। इस अवसर पर श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम सहित कई संकायों के डीन, शिक्षक और चिकित्सालय के डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे।

लेखपालों ने एसडीएम को 13 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा

खजनी गोरखपुर।।लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गगन जायसवाल ने आज संघ के आह्वान पर अपनी सूत्रीय मांगों का पत्रक उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह को सौंपा। साथ में तहसील मंत्री हर्षित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। संघ अध्यक्ष ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी तहसील खजनी में शुद्ध पेयजल और महिलाओं को शौचालय के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन में नवनियुक्त लेखपालों के वेतन का पूर्ण भुगतान तहसील मंत्री हर्षित सिंह की बहाली लेखपालों के डाटा रिचार्ज का भुगतान संजय सिंह, दीपक कुमार एवं राजू की एसीपी बढ़ाने की मांग, आय,जाति व निवास के मानदेय का भुगतान,समय से वेतन, लेखपाल हल्कों का समायोजन,एनपीएस और यूपीएस फार्म उपलब्ध कराने समेत 13 मांगों का जिक्र किया गया है।

छिनैती की संदिग्ध सूचना पर जांच में घंटों हलकान रही पुलिस

खजनी गोरखपुर। देशी शराब की दुकान के मुनीम से 96 हजार की छिनैती की घटना की जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।थाना क्षेत्र के माल्हनपार रोड पर स्थित सहसीं गांव की पुलिया के पास अपराह्न लगभग 2 बजे बाइक सवार बदमाशों ने देशी शराब की दुकान के मुनीम से 96 हजार रुपए ले कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र निवासी शैलेश यादव ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि मुनीम ने अपने साथ हुई छिनैती की जानकारी दी, लेकिन तहरीर नहीं दी है। बताया कि मुनीम शैलेष यादव बांसगांव थाना क्षेत्र के देशी सरकारी शराब की दुकान पर मुनीम का काम करता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन के साथ आसपास के लोगों से घटना जानकारी ली गई लेकिन किसी ने घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया, प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है जांच के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को करें सुदृढ़, नजदीकी केंद्रों पर मिलें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं

गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में बुधवार की शाम सम्पन्न हुई। जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में सीएमओ भी ने गुरूवार को गोला सीएचसी और ऊरवा पीएचसी का भी निरीक्षण किया और समुदाय हित में कई विशेष निर्देश दिये।

समिति की बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा द्वारा दिशा निर्देश दिया गया कि समुदाय को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। इसके लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार हो। साथ ही नवाचारों पर विशेष जोर दिया जाए। सभी अस्पतालों पर समर्पित भाव से सेवाएं दी जाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस माह किये गये विशेष कार्यों की जानकारी दी गई और भावी कार्ययोजना की भी प्रस्तुति हुई। बताया गया कि समुदाय के बीच इस संदेश को पहुंचाएं कि सामान्य बीमारियों की स्क्रिनिंग और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सिर्फ विशेषज्ञ सेवाओं के लिए ही जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज या एम्स गोरखपुर जैसे उच्च संस्थान में पहुंचने की आवश्यकता है।

सीएमओ ने समिति की बैठक के दौरान बताया कि प्राथमिक सेवाओं के लिए सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज पहुंच सकें, इसके लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में प्रचार सामग्री लगवाई जा रही है। साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रचार सामग्री लगा कर बताया जा रहा है कि किस उच्च चिकित्सा केंद्र में कौन सी विशेषज्ञ सेवा मौजूद है।

सीएमओ डॉ झा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टेलीकंसल्टेशन, राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अन्य प्रमुख सेवाओं के बारे में बैठक के दौरान चर्चा की गई। जिन ब्लॉक या कार्यक्रमों का प्रदर्शन खराब मिला उन्हें चेतावनी भी दी गई।

सीएचसी और पीएचसी का किया निरीक्षण

सीएमओ ने गुरूवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ऊरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करानी है और सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक भी अवश्य जाने। गोला सीएचसी में निरीक्षण के दौरान कई उपकरणों की कमी पाए जाने पर सीएमओ ने अधीक्षक से डिमांड अतिशीघ्र भेजने को कहा। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के उपकरण की कमी नहीं रहनी चाहिए।

ऊरवा पीएचसी के निरीक्षण के दौरान मरीजों की काफी भीड़ मिली। वहां भवन की खराब स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने अतिशीघ्र मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर से सभी प्रकार के संसाधन और सहयोग मुहैया कराए जाएंगे। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी भी मौजूद रहे।

एसआईसी का किया स्वागत, प्रमुख कार्यों की दी जानकारी

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला अस्पताल के नवागत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय का स्वागत भी किया गया। साथ ही सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएचसी पीएचसी पर आटोएनलाइजर व सीबीसी जांच की मशीन लगाई जा रही है। इससे मरीजों को नजदीक में सभी प्रमुख जांचों की सुविधा मिल जाएगी और जिला स्तरीय अस्पतालों तक आवागमन का उनका खर्च भी बचेगा। जिला चिकित्सालय में डेंटल लैब बनाया जा रहा है और पूरे जनपद में डेंटल सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास चल रहा है। जिले में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों, उपकरणों और औषधियों का मांग पत्र लेकर सी सेक्शन प्रसव की सुविधा को सुदृढ़ किया जा रहा है। जर्जर भवनों को चिन्हित कर ध्वस्त करने और सभी स्वास्थ्य इकाइयों के भवन मरम्मत, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराया जा रहा है।

सेवानिवृत्ति पर सहायक विकास अधिकारी कृषि की भावभीनी विदाई

खजनी गोरखपुर।कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कमलेश सिंह के बुद्धवार 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त होने पर कृषि विभाग के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एडीओ कृषि की कार्यशैली एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में संचालित सभी योजनाओं में उनके समर्पित योगदान की सराहना की, संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि समय पूरा होने पर सभी का कार्यकाल समाप्त होता है और सेवानिवृत्ति मिल जाती है, लेकिन विभाग में निष्ठा पूर्वक सफल क्रियान्वयन और योगदान के लिए सेवानिवृत्ति के बाद भी याद किया जाता है।

जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग में कमलेश सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बीडीओ रमेश शुक्ला ने एडीओ कृषि की सेवानिवृत्त होने पर उनके सुख शांति स्वास्थ्य आरोग्य एवं सुखमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एडीओ कृषि को अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तकें और उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया। एडीओ कृषि ने अपने विभागीय सेवाकाल से जुड़े प्रसंगों की चर्चा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।

आयोजन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया, मौके पर उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शत्रुघ्न सिंह अपर जिला कृषि अधिकारी गिरजेश यादव एसएमएस श्वेता श्रीवास्तव, एटीएम राजेश त्रिपाठी, सुदामा मौर्या, लालमन यादव सहित ब्लॉक के सभी गांवों के सचिव एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।