24 घण्टे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा ,दो गिरफ्तार
 
सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जनपद के थाना कप्तानगंज के गौरा गांव निवासी युवक की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, तीन खाली बीयर की कैन और कपड़े बरामद किया गया। पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से घटना के पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो मई को सोहराज पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम थाना कप्तानगंज ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसके बेटे फहद की किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गले, पेट व सिर पर वार और गमछे से हाथ बांधकर हत्या कर दी गयी। पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।   
विवेचक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा की गई विवेचना में मोहम्मद हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलमान व आतिफ खान पुत्र मेराज निवासीगण ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने आतिफ को छाता का पुरा हाइवे पुल के नीचे से बीती रात गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे अभियुक्त हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलमान को बीती रात जेहरा पिपरी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद हामिद उर्फ सद्दाम ने बताया कि मृतक फहद के दोस्त संगम से मेरे छोटे भाई सहवान से एक महीने पहले कहासुनी हुई थी और कई बार उसने मेरी बहन को आते जाते कमेन्ट करता था जिसको लेकर मैंने फहद को डांटा भी था। उसके बाद मैं अपनी मौसी के घर चला गया, जब मैं घर आया तो फहद ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिससे मैं डर गया और उसकी हत्या करने की योजना बनाई। एक मई को जब मैं सरायमीर से अपने घर आया तो शाम को करीब चार बजे फहद मुझे नशे की हालत में मिला और मुझसे कहा कि तुम कमाकर आये हो मुझे पार्टी दो।
  इस बात की सूचना मैंने अपने दोस्त आतिफ खान को दी। आतिफ और फहद शाम को मोटर सायकिल से पार्टी करने के लिए कोइनहा बाजार गये और तीन बीयर की कैन खरीदी और लक्ष्मी यादव के बंद पड़े इट भट्ठे के पास गये। जहां हम तीनों ने बीयर पी। जब फहद काफी नशे में हो गया, तब मैंने अपने पास लिए चाकू से फहद की गर्दन को रेत दिया, कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी। उसके बाद मैंने दूसरा कपड़ा पहनकर हम दोनों सुबाष पुत्र गिरजा के घर बहूभोज में जाकर खाना खाये और घर जाकर सो गये।
आजमगढ़ : ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना के लिए निकाली गई कलश यात्रा
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के बिलारमऊ स्थित राम-जानकी मन्दिर पर ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना के लिए कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ गबाजार और गांव गूँज उठा । कुवारी कन्याओं और श्रद्धालु भक्तो के द्वारा कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ बिलारम‌ऊ गांव से बिलारम‌ऊ बाजार तक धूमधाम से निकालीं गई । कलश यात्रा में गांव और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त कलश लिए यात्रा में शामिल हुए । कलश यात्रा बिलारम‌ऊ गांव से प्राथमिक विद्यालय बिलारम‌ऊ होते हुए बिलारमऊ बाजार तक ग‌ई । फिर वहां से वापस राम-जानकी मन्दिर पर वापस पहुची । राम जानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों ने कलश स्थापना किया । सुरक्षा की दृष्टि से अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस कलश यात्रा के साथ चल रही थी । कलश यात्रा के दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ का बाजार और गांव गूँज उठा । आयोजक सुबास चन्द पप्पू पंडित ने बताया कि 9 मई दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना और पूर्णाहुति होगी एवं 10 मई दिन शनिवार को प्रसाद वितरण और भंडारा का अयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर यज्ञाचार्य विष्णु दत्त पाण्डेय ,सन्त राम पाण्डेय, सुबास चन्द पाण्डेय पप्पू , धरणीधर पाण्डेय ,पण्डित अवधेश दुवे ,बजरंगी पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित रंजन, बसंत प्रकाश ,चंदन कुमार, जय राम दुबे ,मोनू दुबे ,दिनेश ,रमेश पाण्डेय हितांशु दुवे, आर्यन तिवारी ,अभिषेक आकाश दुवे ,श्रीपति पांडेय राकेश मिश्र आदि रहे ।
आजमगढ़ : सरकारी जमीन से नही हटा अवैध कब्जा तो नपेंगे लेखपाल : डीएम ,125 शिकायती पत्रों में 15 मामलों का हुआ निस्तारण
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सम्पूर्ण तहसील समाधान नवागत जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों से  वार्ता के दौरान कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के न हटाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया जायेगा ,या तो अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया ।    लेखपालो को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा लापरवाही करने वाले लेखपाल नपेंगे ,जिसकी जिम्मेदारी लेखपाल की होगी ।  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण के तहत मुकदमा जरूर दर्ज करावे ,जिससे जमीन का अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भूमाफिया और गैंगेस्टर की कार्यवाही किया जा सके । तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें ,और आने वाले अगले तहसील दिवस में उसकी आख्या प्रस्तुत करें । सबसे अधिक शिकायत फूलपुर, हेवती और पल्थी से आयी है।  एसडीएम ,तहसीलदार ,सीओ ,थानाध्यक्ष मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण मिल बैठ कर करे । जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय और पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना ने एक एक करके लोगो की समस्याओं को सुना । बनहरमय चक गजड़ी गांव के महुआरा गांव के सुमित्रा देबी और कृष्ण मुरारी के साथ लोगो ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा धन उगाही करके  अवैध पट्टा किया गया है । जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।  सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । इस अवसर पर सीडीओ परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ,सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार कमल कुमार सिंह,खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव,सन्तोष कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ,नायब तहसीलदार राजाराम ,इशरत रोमिल ,गौरव यादव कोतवाल सच्चिदानंद, करुणेश सिंह ,सोनू गिरी , राजेश पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : बाईक के दीवार में टकराने से छात्र की मौत,ममेरा भाई घायल हेलमेट लगाया होता ,तो शायद बच जाती जान
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर कोतवाली के दखिनगांवा गांव के समीप शुक्रवार सुबह कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक दीवार से टकरा गई।जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका ममेरा भाई घायल हो गया।अलसुबह हुई इस घटना से कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची अंबारी चौकी की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाने के साथ ही साथ से पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेर अली गांव निवासी अमन बिंद पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र बिंद उम्र 18 वर्ष बाइक द्वारा माहुल बाजार से दूध खरीद कर घर जा रहा था।बाईक को जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सरवन पूरा निवासी उनके मामा का लड़का शनि बिंद चला रहा था।जैसे ही ये दोनों दखिनगावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे,सामने से कुत्ता सड़क पार कर रहा था उसे बचाने के चक्कर में गति तीव्र होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई और पीछे बैठा अमन बिंद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक चला रहा शनि बिंद घायल हों गया। जैसे ही इसकी सूचना मृतक अमन के परिजनों और गांव वालों को हुई कोहराम मच गया।उसकी मां पिंकी रोते रोते बदहवास हो गई। परिजनों के करुण क्रंदन और चीख पुकार से लोगों की आँखें डबडबा गई।मृतक अमन घर में सबसे छोटा था। घर में दो बहने बड़ी थी जिनका विवाह हो चुका है और उससे बड़े भाई पवन बिंद की शादी अभी नहीं हुई है। हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान बाइक के मकान की दीवार में टकराने से हुई अमन बिंद की दर्दनाक मौत के बाद उमड़ी भीड़ में एक ही बात लोग कह रहे थे कि काश दोनों हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।
आजमगढ़ : बायो गैस प्लांट को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन , किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ । जिले के फूलपुर तहसील के हमीरपुर गांव में बायोगैस प्लांट लगाए जाने के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को ज्ञापन सौपकर गैस प्लांट न लगाएं जाने की मांग किया है । इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल किसानों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया । किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत हमीरपुर गांव में लखनऊ की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने 3 एकड जमीन जो कृषि कार्य हेतु खरीदा है। उक्त कम्पनी वहां खेती करने के बजाय वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है। उक्त जमीन आबादी से सटी हुयी है। इसके नजदीक स्कूल और कुछ दूरी पर दो किसानो के पोल्ट्री फार्म है। कम्पनी ने जमीन खरीदते समय सरकारी स्टैम्प की चोरी की है । जिससे सरकारी राजस्व को क्षति हुई है। अब कम्पनी वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है । पर्यावरण की दृष्टि से यहां प्लांट लगाना ठीक नही है।किसानो का कहना है उक्त भौगोलिक परस्थिति प्लांट लगाने के विपरीत है प्लांट से निकलने वाले कचरे का निस्तारण और उससे निकलने वाली हानिकारक गैस से गांव वालो का जीवन दूभर हो जायेगा।प्लांंट के कचरे के कारण हानिकारक मच्छरों मक्खियों की इलाके मे भरमार हो जायेगी। उक्त स्थान पर प्लांट को रोके जाने की मांग को लेकर हमीरपुर के किसानों ने किसान नेता पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल धरना-प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन से प्लांट को रोकने के संदर्भ में मांग पत्र सौपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
आजमगढ़ :एक देश ,एक चुनाव को लेकर हुई बैठक पूर्व सांसद नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ने एक साथ चुनाव कराए जाने पर  किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर  ब्लाक सभागार  में शुक्रवार को  एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर व्यापारी समागम गोष्ठी हुई। इसमें व्यापारियों को एक साथ चुनाव होने के फायदे बताए गए। इसकी खामियों पर भी चर्चा हुई। प्रमुख व्यवसाई मनीष रुंगटा  की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव बार-बार होते हैं। हर बार चुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र लगता है। इससे विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। अतिरिक्त व्यय का बोझ भी बढ़ता है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव होना देश हित के लिए अनिवार्य है। उन्होंने वक्फ बोर्ड में संशोधन होने से उससे लाभ का भी जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने कहा कि एक चुनाव होने से राजनीतिक स्थिरता आएगी। सरकार के खर्च के साथ  समय भी बचेगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक विकसित देश बनाने का सपना पूरा हो रहा है। कार्यक्रम के संयोजक अंशुमान जायसवाल रहे। संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, भानु प्रताप चौहान,  संतोष पाण्डेय, शेख गुलज़ार ठाकुर प्रसाद सिंह, अभिषेक सिंह, सुधीर राजभर,अभय सिंह, आशीष गुप्ता, अंगद सोनकर, ग्रीज लाल, कंचन भारती, विजय सिंह आदि लोग रहे । 
आजमगढ़ : 20 साल पुराने विवाद को एसडीएम ने सुलझाया,क्षेत्र के लोग कर रहे एसडीएम की प्रसंशा
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । तहसील फूलपुर के उपजिलाधिकारी संत रंजन के द्वारा बुधवार को 20 साल पुराना विवाद हल कराया गया। ओरिल गांव में 20 वर्ष से होलिका के जमीन पर अतिक्रमण चल रहा है । इस सम्बंध में पीड़ित के द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी थी । 20 वर्ष पुराने बिवाद को हल करवा देने पर गांव के लोग उपजिलाधिकारी की प्रसंशा कर रहे हैं । फूलपुर तहसील ओरिल गांव की महिला राधा यादव के द्वारा होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने का मुद्दा उठाया गया था । राधा यादव ने होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में डीएम ,सीएम और तहसील में कई प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था । कई बार से तहसील के चक्कर लगा रही महिला राधा यादव ने नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन से मुलाकात कर होलिका की जमीन पर अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ ओरिल गांव पहुँच गए । उपजिलाधिकारी ने होलिका दहन की भूमि का सीमांकन करवा कर जेसीवी से मेड़ बंदी कराया । उपजिलाधिकारी के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ओरिल गांव के होलिका की जमीन पर 2005 पर अतिक्रमणकर्ता राम स्वारथ पुत्र राजदेव आदि के द्वारा कब्जा किया गया था । होलिका की जमीन पर कब्जा को लेकर 20 वर्ष से विवाद चला आ रहा था । जिसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है ,और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया गया है कि अगर पुनः अतिक्रमण करने की कोशिश की गयी तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर कर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर कानूनगों कृष्ण कुमार यादव ,लेखपाल सौरभ राय , वासुदेव ,देवेंद्र , प्रधान राम अवतार यादव ,राधा यादव ,राम स्वारथ आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : ओरिल में चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ  कथा ,श्रद्धा और विश्वास की जननी है प्रसाद : राधेश्वर व्यास
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के ओरिल नोनरा में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ  कथा के दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि  में मुख्य अतिथि नेपाल से आए हुए रामगोपाल दास जी के  सानिध्य में संगीततमयी श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । इस दौरान  कथा वाचक राधेश्वर व्यास जी द्वारा  श्रद्धा ,विश्वास और प्रसाद पर चर्चा किया । बीच बीच मे भागवत भजन और भक्ति मय जयकारे से क्षेत्र गूँजता रहा । 
  कथावाचक राधेश्वर व्यास ने कहा कि श्रद्धा ,विश्वास से ही प्रसाद की उतपत्ति होती है । इसी लिए प्रसाद का बड़ा महत्व है ।  श्रद्धा और विश्वास रूपी प्रसाद से जगत का कल्याण होता है । भगवान का दिया गया प्रसाद    कई रूपो में होता है ।  अन्न ,जल ,आकाश ,पृथ्वी ,वायु,चर ,अचर ,जीव ,जंतु आदि के रूपो में पुराणों में वर्णित है । इन्ही से मनुष्य सीख लेता है । भगवान का दिया यही प्रसाद है । इस जगत में  जो प्रसाद को स्वीकार करता है ,उसी को भगवान भी स्वीकार करते हैं । जो भगवान का प्यारा हो जाता है । 
इस अवसर पर आचार्य तारकेश्वर पांडेय , 
राधेश्याम पांडेय,दशरथ , परमानंद चौहान, पंकज चौहान , अरुण चौहान, अनीष चौहान, रत्नेश चौहान, अवनीश चौहान निलेश चौहान, कृष्णा चौहान आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ पर शतचण्डी महायज्ञ और हवन का हुआ आयोजन
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़  । फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ के 27वें स्थापना दिवस पर शतचण्डी महायज्ञ और हवन का अयोजन किया गया । इस दौरान श्रृंगार, छप्पन भोग , महा रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया । 
   बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ  का  27 वां स्थापना दिवस मनाया गया । विद्वान पंडितों और आचार्यो के द्वारा  शत चण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया ,इसके बाद रुद्रा अभिषेक विधि विधान हुआ । छप्पन भोग माता आद्य शक्ति दक्षिण कालिका  कौल पीठ को समर्पित कर पूजन अर्चन किया गया । देर शाम को हवन यजमानों के द्वारा हुआ । हवन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया । दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन हर वर्ष दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ पर शत चण्डी महा यज्ञ ,रुद्रा अभिषेक , छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है । अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान और पुण्य अक्षय  हो जाता है । आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था । जिससे यह दिन और विशेष हो जाता है ।  यह दिन अक्षय मुहूर्त होता है । 
   कौल पीठ के संरक्षक आशुतोष बन्दन ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर  माता भुवनेश्वरी , आचार्य जयेंद्र पाण्डेय ,पारितोष बन्दन ,अकाश श्रीवास्तव ,राकेश श्रीवास्तव,  गुडडू , निखिल श्रीवास्तव ,मनोज मोदनवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : डीएम और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर की निष्पक्ष जांच की मांग,कंदरी गांव में 23 बीघा जमीन की धोखाधड़ी का मामला
  
सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरी गांव निवासी जुबेर अहमद द्वारा 23 बीघा जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।दर्ज मुकदमे के अभियुक्तों में जिलाधिकारी आजमगढ़  के साथ ही साथ  मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। 
ज्ञात हो कि छःअप्रैल को अहरौला थाने में जुबेर अहमद द्वारा अपने चचेरे भाई नैयर हुसैन,और उनकी पत्नी कुलसुम और  सफदर हुसैन,अम्बर हुसैन  गुलाम हुसैन और उनके सहयोगी क्षेत्र के मोलनापुर निवासी मुशीर अहमद पर गांव की 20 बीघा और क्षेत्र के इमाम गढ़ की तीन बीघा जमीन उसके पिता सहजाद को निसंतान दिखा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजस्व अभिलेखों में अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद नैयर हुसैन ने दर्ज मुकदमे को झूठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री  को दिए गए पत्र में नैयर हुसैन आदि का कहना है कि जब उनके चचा शहजाद की मृत्यु 2010 में हो गई तो उस समय उसके पिता निसार हुसैन जिंदा थे।चाचा की मृत्यु के बाद उनकी चाची दूसरी जगह शादी करने की जिद पर अड़ी थी ।उसके बाद आठ अप्रैल 2013 को मुंबई वाले घर पर चाची और उसके पिता निसार हुसैन के बीच  एक परिवारिक समझौता हुआ जिसमें चाची को मुंबई में दो फ्लैट और उनके हिस्से के रूपए दिए गए।नैयर हुसैन ने शिकायती पत्र में आगे कहा कि उस समय यह सब लेकर चाची अपने पुत्र जुबेर के साथ चली गई और वहां जाकर एक व्यक्ति से शादी कर उसके साथ रहने लगी और कही कि हम अब कही कोई हिस्सा या जमीन की मांग भविष्य में नहीं करेंगे।उसी पारिवारिक समझौते के आधार पर 2020 में कंदरी गांव  की जमीन की वरासत प क 11 के तहत हुई और उसका और उसके परिवार का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुआ।
नैयर ने शिकायती पत्र में यह कहा कि जिस समय यह समझौता हुआ उस समय जुबेर अहमद नाबालिक थे बालिग होने के बाद एक व्यक्ति के बहकावे में आकर करोड़ो की संपत्ति की लालच में उन्होंने राजस्व विभाग और पुलिस को गुमराह करके तथ्यों को छुपा कर  प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने मांग की कि दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाय और इस झूठे मुकदमे से मुक्ति दिलाई जाए।
 इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह का कहना है कि उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेश पर उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस निष्पक्ष विवेचना कर रही।विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेगे विधि सम्मत कार्यवाही होगी।किसी भी दशा में कोई निर्दोष नहीं फसेगा।