धनबाद में जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच के लिए बड़ी सुविधा, एसएनएमएमसीएच में शुरू हुई जांच सेवा

Image 2Image 4

धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलाजी विभाग में इस वर्ष से जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच शुरू हो रही है। 

पिछले 10 वर्षों से इस जांच शुरू करने का इंतजार किया जा रहा था।अब इस वर्ष से जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच के लिए रिम्स जाने की जरूरत नहीं होगी। 

24 घंटे में ही यह रिपोर्ट एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलाजी विभाग से ही मरीजों को मिल जाएगी। यह सेवा मिल जाने से धनबाद के अलावा गिरिडीह, बोकारो और संथाल के जिलों को भी सहूलियत होगी।

धनबाद में पुलिस की छापेमारी: कार से जब्त की गईं बियर की 30 पेटियां, जांच में जुटी पुलिस


Image 2Image 4

धनबाद : धनबाद जिले के राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के चाली बंगला के समीप से टियागो कार जेएच 10 बी यू 8815 

से काफी मात्रा में बियर की पेटी को बरामद किया है.

बताया जाता है कि कार बंगाल से डुमरी जा रही थी,कार में पुलिस द्वारा जांच करने पर 24 पेटी बोतल की बियर तथा 6 पेटी कैन बियर को जब्त किया गया है.

इस संबंध में राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बोकारो वन भूमि घोटाले में ईडी की कार्रवाई, धनबाद रजिस्ट्रार और डीटीओ के घर पर छापेमारी

Image 2Image 4

धनबाद : बोकारो वन भूमि घोटाले को लेकर मंगलवार को चल रही छापेमारी के क्रम में धनबाद के रजिस्ट्रार के आवास पर भी छापेमारी की सूचना है। 

धनबाद के रजिस्ट्रार रामेश्वर सिंह के आवास सहित धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

धनबाद में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पलटी; एक की मौत, 8 घायल

Image 2Image 4

धनबाद : जिले के टुंडी के खरजोड़ी में मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो गड्ढे में गिर गया। जिसमें लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जबकि एक महिला की मौत हो गई है। घायलों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह है मामला : मनियाडीह चिनापहाडी के निवासी मंगलवार की अहले सुबह पूजा करने बरकार जा रहे थे। इसी दौरान टुंडी खरजोड़ी के समीप ऑटो एक गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया।

जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला का नाम रसमुनी देवी के रूप में हुई है। हालांकि आठ घायल महिला-पुरुष का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घायलों के नाम : कारी देवी (56), सुमानी देवी (65), बड़की देवी (52), शांति देवी (45), चाली देवी (55) सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। वही सरायढेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनबाद में लोकआस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाय कद्दू भात के साथ हुआ शुरू

Image 2Image 4

धनबाद : लोक आस्था का महापर्व चार दिनों तक चलने बाली चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाये खाये के साथ शुरू हो गया।पाकुड़ में छठव्रती महिलाएं छठ पुजा को लेकर विधि विधान के साथ कद्दू भात ग्रहण किया और लोगो को भी कद्दू भात का प्रसाद वितरण किया।बुधवार को खीर भोजन खड़ना किया जाएगा।वहीं गुरुवार को संध्या अर्ध और शुक्रवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध दिया जायेगा।लोकआस्था का महापर्व चैती छठ पूजा शुरू होती ही पाकुड़ में चारो ओर भक्तिमय माहौल बन गया है। छठ पूजा को लेकर नदीकिनरे छठ घाट में साफ सफाई किया गया है.

अनुकंपा नियोजन शिविर 3.0 में 122 को मिला नियुक्ति पत्र, खुशी से खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे

बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने बांटा नियुक्ति पत्र, 389 नियुक्तियां चार बड़े शिविरों के माध्यम से दी जा चुकी हैं

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने अनुकंपा नियोजन शिविर 3.0 के तहत 122 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. कोयला नगर स्थित जुबिली हॉल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और अभ्यर्थियों के परिजनों की उपस्थिति रही. बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 564 नियुक्ति पत्र वितरित किये. इनमें से 389 नियुक्तियां चार बड़े शिविरों के माध्यम से की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की. उनके साथ निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) परियोजना व योजना मनोज कुमार अग्रवाल सहित बीसीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित थे.

मौके पर महाप्रबंधक मानव संसाधन कुमार मनोज, महाप्रबंधक कल्याण सरोज पांडेय, महाप्रबंधक सीटीपी सुनील कुमार, सीएमओएआइ अध्यक्ष एके सिंह, और विभिन्न यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंच संचालन विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) उदयवीर सिंह ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ.

उपायुक्त ने किया आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन वितरण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बाद धनबाद जिले की आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया।

Image 2Image 4

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि धनबाद की 2231 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तथा 55 महिला पर्यवेक्षिका को जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा स्मार्ट फोन प्रदान किया गया है। इससे उनके काम की गति बढ़ेगी। आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेंगी।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन इत्यादि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी।

इसके अलावा सेविका द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी।

स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर के अलावा आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।

आईटीआई धनबाद का होगा कायाकल्प, चार करोड़ से बदलेगी तस्वीर, तीन दशक बाद होगा रेनोवेशन

Image 2Image 4

धनबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद का जल्द ही कायाकल्प होगा. झारखंड सरकार ने संस्थान के नवीनीकरण के लिए लगभग चार करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है.

इससे संस्थान के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा.

जर्जर हो गया है आईटीआई धनबाद

वर्षों पहले बना आईटीआई धनबाद के भवन का हाल बेहाल है. पुराना होने की वजह से भवनों में सीलन आ चुका था. कई जगहों पर भवन टूट भी चुके हैं. इस फंड से आईटीआई धनबाद में प्रशासनिक भवन, एवीटीएस के सभी वर्कशॉप, सभी मशीन वर्कशॉप , हाइटेक भवन, सीओई भवन, लाइब्रेरी, हॉस्टल, सड़क आदि का नवीनीकरण होगा. वहीं कक्षाओं का निर्माण, पुरानी कक्षाओं का नवीनीकरण किये जायेंगे.

30 साल बाद होगा रेनोवेशन

जानकारी के अनुसार संस्थान का रेनोवेशन लगभग 30 साल बाद किया जा रहा है. अबतक इसका रखरखाव नहीं होने से संस्थान के भवन जर्जर हो चुके हैं. इसे लेकर आईटीआई धनबाद प्रबंधन की ओर से सरकार को कई बार पत्र लिखा गया था. अब फंड आवंटित होने से संस्थान के भवनों का जीर्णोद्धार होगा.

1962 में हुई थी आईटीआई की स्थापना

धनबाद आईटीआई की स्थापना 1962 में हुई थी. यहां धनबाद के अलावा दूसरे जिलों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. संस्थान की स्थापना के लगभग 33 साल बाद पहली बार नवीनीकरण किया गया था. इसके 30 साल के बाद अब दूसरी बार रेनोवेशन का काम होगा.

धनबाद में सोना चांदी व हीरे के साथ अपराधी धराया

Image 2Image 4

धनबाद :गोविंदपुर पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां लगभग 1 करोड़ के मूल्य के सोना चांदी और हीरे के आभूषण के साथ अकरम खान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी मध्य प्रदेश के धार जिला का निवासी है.

धनबाद : नगर निगम फिर रेस, कचहरी रोड से DRM चौक तक हटाया अतिक्रमण


Image 2Image 4

धनबाद : धनबाद शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को अभियान चलाया.

कचहरी रोड रोड से डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी दुकानों व ठेला-खोमचा वालों को हटाया गया.

साथ ही फुटपाथ पर स्थायी शेड लगाकर गुमटी व दुकान चलाने वालों को जल्द हटने का निर्देश दिया गया.

अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि धनबाद शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे लग रही दुकानों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे निजात दिलाने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है. 

नगर आयुक्त के निर्देश पर रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक अभियान चला कर अवैध दुकानों को हटाने के साथ ही दुकानदारों को हिदायत भी दी गयी है. हीरापुर पार्क मार्केट समेत अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जायेगा.