देवघर- 12वीँ आई सी.एस.ई. से आर्टस स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को वेक्सो इंडिया ने किया सम्मानित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के सौजन्य से 12वीँ आई सी.एस.ई. स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के करकमलों से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो देवघर चैम्बर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी एवं समाजसेवी नीतू केशरी की एकमात्र तनया श्रेया केशरी वर्ग नर्सरी से ही देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की छात्रा रही है। वर्ग दशम में उसने 97% अंक एवं इस बार वर्ग द्वादश में कला संकाय में 98.5% प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉपर रही है। स्व. राजू प्रसाद केशरी एवं स्व वीणा देवी की पोती श्रेया खुद को सुप्रीम कोर्ट में पदस्थापित करने की तमन्ना रखती है। उसने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पापा, मम्मी और विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम को समर्पित करती है। उसने क्लैट की परीक्षा में 15 वां रैंक लाकर अपनी योग्यता से परिवार का नाम पूर्व में ही रौशन कर चुकी है। उसकी सफलता से पूरे देवघर के साथ साथ उसका भाई शुभ केशरी भी काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। उसने अपने जूनियर को कहा- टॉपर बनने के लिए, प्रभावी अध्ययन योजना बनाना, समय का सही उपयोग करना, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है। साथ ही, नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास, और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए। एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने की आवश्यकता है जिसमे अपने लक्ष्यों, संसाधनों, और समय का आवंटन शामिल हो। समय का सही उपयोग करें, अवधि में फिट रहें, और नियमित रूप से पढ़ाई करें। स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त नींद लें, और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। लगातार अभ्यास करें और मॉक टेस्ट हल करें ताकि आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें। आत्मविश्वास बनाए रखें, खुद को प्रोत्साहित करें, और नकारात्मक विचारों से बचें। अपनी पढ़ाई की सामग्री, नोट्स, और परीक्षा की तारीखों को व्यवस्थित रखें और नियमित रूप से रिवीजन करें। ध्यान और मेडिटेशन की तकनीकों का उपयोग करके आप अपने दिमाग़ को शांत और स्वस्थ रख सकते हैं।अपनी प्रगति पर नज़र रखें और खुद को प्रोत्साहित करें। सफलता की ओर बढ़ते समय, खुद को छोटे-छोटे उपहार देकर प्रेरित करने की कोशिश करें। घंटों पढ़ने के बजाय, प्रभावी और केंद्रित तरीके से पढ़ें। अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझें और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें। घंटों किताब खोले रहने से बेहतर है कि थोड़ी देर ही पढ़ें लेकिन सही तरीके से पढ़ें। नोट्स बनाएं और उन नोट्स के आधार पर सामग्री को फिर से लिखें। परीक्षा के दौरान तनाव और चिंता से बचें, और आत्मविश्वास बनाए रखें।
देवघर- झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ ने धूमधाम से बनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के बैनर तले विभिन्न श्रमिक संगठनों के द्वारा आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड असंगठित मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने की यह कार्यक्रम सत्संग नगर स्थित डॉक्टर सुनील मुखर्जी भवन में की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि मैं खुद मजदूर का बेटा हूं मजदूरों का दर्द को जानता हूं। अभी सरकार नई नई बनी है। मजदूरों के हित के लिए सरकार काफी गंभीर है। उनकी समस्याओं को शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कहा कि 2011 से लेकर 2014 तक लगभग 12 हजार मजदूरों का निबंध श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया था लेकिन किसी मजदूर को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में श्रम मंत्री आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए इसलिए मजदूरों की समस्या का ज्ञापन स्थानीय विधायक सुरेश पासवान को सोपा गया है उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित के लिए श्रम विभाग गंभीर नहीं है। जहां-जहां चौक चौराहा पर मजदूर खड़े रहते हैं वहां किसी तरह का सेड वगैरा उपलब्ध नहीं है। इससे पूर्व सभी मजदूरों ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में सर्व समिति से हरिहर प्रसाद यादव को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया
देवघर- हिंद मजदूर किसान यूनियन 1 मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाएगा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष जयन्त राव पटेल ने कहां है कि 1 मई को मजदूर दिवस HMKU हिन्द मजदूर किसान यूनियन के बेनर तले मनाने का निर्णय लिया है ! इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है ! डा० सुनील मुखर्जी भवन सतसंग गेट के समीप कार्यक्रम संयुक्त रूप से किया जायेगा ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं विधायक सह पूर्व मंत्री विधायक दल के नेता सुरेश पासवान भाग लेंगे ! साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस समारोह में भाग लेंगे ! हिन्द मजदूर किसान यूनियन द्वारा श्रमिक चौक संतसंग फ्लाई ओवर ब्रिज से रैली निकाल कर डा. सुनील मुखर्जी भवन पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे ! इस कार्यक्रम में मजदूरों को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही मजदूरों की समस्या एवं मांगों को झारखंड सरकार के मंत्री एवं विधायक के समक्ष रखा जायेगा ।
देवघर- के ऊपर बिलासी में चकाचक बजरंगबली मंदिर के सामने स्टार फिटनेस क्लब का उद्घाटन हुआ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के ऊपर बिलासी में चकाचक बजरंगबली मंदिर के सामने स्टार फिटनेस क्लब का उद्घाटन आज गुरुवार शाम 6:00 बजे हुआ जिसके प्रोपराइटर विशाल कश्यप ने बताया की यह जिम अत्याधुनिक नए जमाने की जिम है। जहां आज के युवा अपने शरीर के फिटनेस को लेकर काफी गंभीर है। उसी को ध्यान में रखकर यह खोला गया है यहां सभी तरह के नए सामानों से लेस यह जिम युवाओं को काफी पसंद आएगा साथ ही महिलाओं की भी व्यवस्था हम लोग किए हैं जिससे महिलाओं की शरीर को और भी ज्यादा फिटनेस रखा जा सके। साथ ही अच्छे युवा कोच भी यहां उपलब्ध रहेंगे। जो सभी को अच्छे से ट्रेनिंग देंगे एवं खानपान के बारे में भी बताएंगे जिससे आज के युवा स्वस्थ हो। इस मौके पर राहुल मिश्रा यशराज बबलू झा पार्वती देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस देवघर जिलाध्यक्ष राहुल राज सिंह के नेतृत्व में टावर चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज युवा कांग्रेस देवघर जिला अध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल राज सिंह के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों के लिए संवेदना व्यक्त किया। और श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से कांग्रेस के साथियों ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच युवा कांग्रेस के लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को भी जलाया, और मांग रखा कि इसमें जो भी दोषी है उसपर सरकार जल्द कठोर से कठोर कार्यवाही करे और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए ये हमला भारत की आत्मा पर वार है। इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश,पदेश महासचिव आदित्य सिरोलिया,गोपाल गौतम, पंद्रह सूत्री सदस्य आफताब आलम, उपाध्यक्ष चंदन कुमार,विनोदमणि पासवान,अरबाज अंसारी,राजकमल यादव, लालन यादव,दिवाकर राज, प्रीतम भारद्वाज,सूरज सिंह,रवि वर्मा,मुकेश बरनवाल,आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष पाठक,रोहित राज,पवन कुमार राउत,आजाद चौहान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
देवघर-समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में 22 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के माध्यम से जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर की जा रही गतिविधियों एवं अपलोड किये जा रहे आंकड़ों की समीक्षा करते हुए सभी आंकड़ों का समय-समय पर क्रॉस वेरिफिकेशन कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत सरकारी भवनों, पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव प्रदान किया गया है वहाँ नये आंगनबाड़ी केन्द्रों का जल्द निर्माण कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति के अलावा पीने का पानी, शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि से जुड़ी प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को जल्द से जल्द समर्पित करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। साथ ही उपायुक्त ने जिले में सेविका, सहिया से जुड़े खाली पदों पर नियुक्ति करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीएचआर वितरण, बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ससमय खोलने एवं सेविका, सहिया द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने समाज कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। साथ हीं समाज कल्याण द्वारा जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों पर रोष प्रकट करते उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में आंगनबाड़ी डिजिटाइजेशन को लेकर बच्चों की दी जा रही सुविधा की वस्तुस्थिति को जांच कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
संस्कार भारती के देवघर इकाई ने मनाया भूअलंकरण दिवस।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने देवघर कॉलेज के प्रांगण में भू अलंकरण दिवस मनाया।संस्कार भारती के कलाकारों ने रंगोली संयोजिका गीता कुमारी और संगीत संयोजिका राज नंदिनी के नेतृत्व में भारत माता को अलंकृत करते हुए रंगोली बनाया। केंद्र द्वारा निश्चित डिजाइन के आधार पर रंगोली बनाई गई। प्रति वर्ष संस्कार भारती इस आयोजन को करती है। रंगोली देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे। संस्कार भारती के सचिव अभिषेक सूर्य ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां धरती को माँ कहा गया है। भारत के हरेक प्रांत में मांगलिक कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों से धरती माता का श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार के इस स्वरूप को भूमि अलंकरण कहा गया है। संस्कार भारती कला क्षेत्र की संस्था होने के नाते धरती माता के प्रति अपनी श्रद्धा को इस प्रकार अभिव्यक्त करती है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर साह, संतोष कुमार सिंह,उदय पांडे, सार्थक, सौम्य, अंशिका, अक्षिका, उमा, सान्वी मोदी, अभिनन्दिनी आन्या, आदृशा कशिश, तुरवी प्रियदर्शी, अनुप्रिया, ऋचा, लिली आर्या, अजित कुमार, निकिता कुमारी और युग विशेष रूप से मौजूद थे।
पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़े शिकायतों का तुरंत करें निदान- विशाल सागर देवघर उपायुक्त
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बढ़ती गर्मी के कारण विगत दिनों से विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने आमजनों को बिजली कटने (पॉवर कट) के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (एसी, फ्रिज, मोटर, कम्प्यूटर आदि) को ऑफ करने की सलाह दी है, ताकि बिजली आपूर्ति दुबारा सुचारू होने के पश्चात अधिक लोड से उपकरणों को नुकसान हो सकता है। ऐसे नुकसान से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करना एक सरल और प्रभावी उपाय है, ताकि उपकरण सुरक्षित और सही ढंग से काम कर सकें। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों व बढ़ती गर्मी को देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसका उचित ध्यान रखा जाय एवं सभी आवश्यक व्यवस्था पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करते रहे। साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु बनाए गए कॉल सेंटर में आने वाली समस्याओं का लगातार निराकरण करने का निर्देश नगर निगम, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपर के कार्यपालक अभियंता को दिया। आगे उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया की जहां भी विद्युत की समस्या की जानकारी मिलें वहां तत्काल व त्वरित कार्रवाई करवाकर विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रुप से बनाएं रखें। साथ ही उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर को 24 से 48 घंटे से पूर्व सही कराने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध रूप से पेयजल व विद्युत की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में बढ़ती गर्मी और इससे होनेवाली बीमारियों के सतत् निगरानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया है कि गत वर्षों में देवघर जिले के तापमान वृद्धि के रिकॉर्ड को देखतें हुए एतियात बरतरने एवं आम लागों को भी लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया है। साथ ही सिविल सर्जन के माध्यम से जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने संस्थान में ओआरएस काउन्टर की सुविधा के साथ लू एवं डायरिया के प्रबंधन हेतु आवश्यक दवाओं के साथ आपातकालीन स्थिति हेतु बेड की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ0 युगल किशोर चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नीरज आनंद, कार्यपालक अभियंता विद्युत पावरग्रीड, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर व मधुपर, कार्यपालक दण्डाधिकारी मधुपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता आदि उपस्थित थे।
देवघर-डीएवी भंडारकोला में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की कड़ी में सबसे पहले प्रातः कालीन सभा में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया जिसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया। प्रातः कालीन सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि इस दिवस को मनाने की परंपरा की शुरुआत अमेरिका में 1970 में जेराल्ड नेल्सन के द्वारा हुई। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है ।उन्होंने आगे कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस 2025 का विषय ' हमारी शक्ति, हमारा ग्रह ' है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ‌इस सिलसिले में विद्यालय में वर्ग अष्टम से दशम तक के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसका विषय था पॉल्यूशन फ्री वर्ल्ड फॉर हेल्दी लिविंग जिसमें 42 बच्चों ने भाग लिया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहोदया के अध्यक्ष राम सेवक सिंह 'गुंजन ' तथा रेड रोज विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार पांडे उपस्थित थे । इन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और भाषण कला के विषय में जरूरी जानकारी दी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-बहुभाषी कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न विधाओं में सुनाई कविता, खूब लगे ठहाके।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: प्रगतिशील लेखक संघ ने किया आयोजन, प्रेमचंद जयंती के अवसर पर होगा जिला सम्मेलन देवघर. रविवार को स्थानीय रामराज आश्रम में प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वाधान में बहुभाषी कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के जाने-माने कवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी भागीदारी दिखाई. कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड प्रोफेसर रामनंदन सिंह ने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ का उद्देश्य प्रगति वादी विचारधाराओं के लेखकों को एक सूत्र में भी बांधना तथा उभरते हुए युवा कवियों को प्रेषित कर आगे बढ़ाना। चेतना विकास संस्था के कुमार रंजन ने कहा कि कवि हमेशा देश एवं समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं, जिनकी और रचनाएं समाज को एक नई दिशा देती है. गोष्ठी की शुरुआत में राज कुमार शर्मा ने दरिद्र व्यक्ति की व्यथा पर आधारित कविता सुनाई ,जबकि धीरेंद्र छतरहारवाला ने शोषण से मुक्ति पाने के संदर्भ में कविता पाठ कर सबको समाज की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया. व्यंग्य कविता सुनाते हुए विनोद कुमार मिश्रा ने युवा कवि सम्मेलन के संदर्भ में कटाक्ष किया. डॉ इति झा ने- तेरी तकदीर बड़ी प्यारी रे चारु/ भगवान ने बनाया तुझे नारी रे चारु.. मधुर लाइव में गए जबकि रवि शंकर साह ने प्रेम पर आधारित कविता- दूर-दूर रहकर मैं तुमसे दिल को कैसे बहलाऊं.. गाया। और खूब तालियां बटोरी. खोरठा भाषा में कवि एफएम कुशवाहा ने-बढ़ते अपराध पर आधारित कविता सुनाई, जबकि डॉ सविता घोष ने बांग्ला भाषा में कविता पाठ कर मनोरंजित की. डॉ शिप्रा जाने मधुर कंठ से नारी की प्रेरणा पर आधारित कविता पाठ की एवं अनिल कुमार झा ने रिटायर्ड होने के बाद लोगों को किन परिस्थितियों से जूझना पड़ता है इस पर आधारित कविता सुनकर सबका मन मोह लिया. अनीता चौधरी ने मधुर कंठ से कविता- राह में जो आई पीर सबको हरो/काली काली रात अमावस की है सुनायी। इस अवसर पर कपिल देव राणा, उदयेश रवि, बबन बदिया, रमेश चंद्र झा ,जालेश्वर ठाकुर शौकीन, सुधा श्री, हरे कृष्णा राय, अरुण शर्मा, वीरेश वर्मा, पुनीत दुबे, डॉ सविता घोष, ज्योति कुमारी,अलका सोनी, आदि ने विभिन्न विधाओं में कविता पाठ कर श्रोताओं को आह्लादित किया. आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन श्री रंजन ने किया. जो लिए गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन प्रेमचंद जयंती के अवसर पर करने का लिया गया. इसके लिए शीघ्र कमेटी गठित की जाएगी.