आजमगढ़ : बायो गैस प्लांट को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन , किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ । जिले के फूलपुर तहसील के हमीरपुर गांव में बायोगैस प्लांट लगाए जाने के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को ज्ञापन सौपकर गैस प्लांट न लगाएं जाने की मांग किया है । इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल किसानों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया । किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत हमीरपुर गांव में लखनऊ की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने 3 एकड जमीन जो कृषि कार्य हेतु खरीदा है। उक्त कम्पनी वहां खेती करने के बजाय वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है। उक्त जमीन आबादी से सटी हुयी है। इसके नजदीक स्कूल और कुछ दूरी पर दो किसानो के पोल्ट्री फार्म है। कम्पनी ने जमीन खरीदते समय सरकारी स्टैम्प की चोरी की है । जिससे सरकारी राजस्व को क्षति हुई है। अब कम्पनी वहां बायो गैस प्लांट लगाना चाहती है । पर्यावरण की दृष्टि से यहां प्लांट लगाना ठीक नही है।किसानो का कहना है उक्त भौगोलिक परस्थिति प्लांट लगाने के विपरीत है प्लांट से निकलने वाले कचरे का निस्तारण और उससे निकलने वाली हानिकारक गैस से गांव वालो का जीवन दूभर हो जायेगा।प्लांंट के कचरे के कारण हानिकारक मच्छरों मक्खियों की इलाके मे भरमार हो जायेगी। उक्त स्थान पर प्लांट को रोके जाने की मांग को लेकर हमीरपुर के किसानों ने किसान नेता पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल धरना-प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन से प्लांट को रोकने के संदर्भ में मांग पत्र सौपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
आजमगढ़ :एक देश ,एक चुनाव को लेकर हुई बैठक पूर्व सांसद नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ने एक साथ चुनाव कराए जाने पर  किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर  ब्लाक सभागार  में शुक्रवार को  एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर व्यापारी समागम गोष्ठी हुई। इसमें व्यापारियों को एक साथ चुनाव होने के फायदे बताए गए। इसकी खामियों पर भी चर्चा हुई। प्रमुख व्यवसाई मनीष रुंगटा  की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव बार-बार होते हैं। हर बार चुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र लगता है। इससे विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। अतिरिक्त व्यय का बोझ भी बढ़ता है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव होना देश हित के लिए अनिवार्य है। उन्होंने वक्फ बोर्ड में संशोधन होने से उससे लाभ का भी जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने कहा कि एक चुनाव होने से राजनीतिक स्थिरता आएगी। सरकार के खर्च के साथ  समय भी बचेगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक विकसित देश बनाने का सपना पूरा हो रहा है। कार्यक्रम के संयोजक अंशुमान जायसवाल रहे। संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, भानु प्रताप चौहान,  संतोष पाण्डेय, शेख गुलज़ार ठाकुर प्रसाद सिंह, अभिषेक सिंह, सुधीर राजभर,अभय सिंह, आशीष गुप्ता, अंगद सोनकर, ग्रीज लाल, कंचन भारती, विजय सिंह आदि लोग रहे । 
आजमगढ़ : 20 साल पुराने विवाद को एसडीएम ने सुलझाया,क्षेत्र के लोग कर रहे एसडीएम की प्रसंशा
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । तहसील फूलपुर के उपजिलाधिकारी संत रंजन के द्वारा बुधवार को 20 साल पुराना विवाद हल कराया गया। ओरिल गांव में 20 वर्ष से होलिका के जमीन पर अतिक्रमण चल रहा है । इस सम्बंध में पीड़ित के द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी थी । 20 वर्ष पुराने बिवाद को हल करवा देने पर गांव के लोग उपजिलाधिकारी की प्रसंशा कर रहे हैं । फूलपुर तहसील ओरिल गांव की महिला राधा यादव के द्वारा होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने का मुद्दा उठाया गया था । राधा यादव ने होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में डीएम ,सीएम और तहसील में कई प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था । कई बार से तहसील के चक्कर लगा रही महिला राधा यादव ने नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन से मुलाकात कर होलिका की जमीन पर अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ ओरिल गांव पहुँच गए । उपजिलाधिकारी ने होलिका दहन की भूमि का सीमांकन करवा कर जेसीवी से मेड़ बंदी कराया । उपजिलाधिकारी के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ओरिल गांव के होलिका की जमीन पर 2005 पर अतिक्रमणकर्ता राम स्वारथ पुत्र राजदेव आदि के द्वारा कब्जा किया गया था । होलिका की जमीन पर कब्जा को लेकर 20 वर्ष से विवाद चला आ रहा था । जिसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है ,और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया गया है कि अगर पुनः अतिक्रमण करने की कोशिश की गयी तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर कर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर कानूनगों कृष्ण कुमार यादव ,लेखपाल सौरभ राय , वासुदेव ,देवेंद्र , प्रधान राम अवतार यादव ,राधा यादव ,राम स्वारथ आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : ओरिल में चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ  कथा ,श्रद्धा और विश्वास की जननी है प्रसाद : राधेश्वर व्यास
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के ओरिल नोनरा में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ  कथा के दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि  में मुख्य अतिथि नेपाल से आए हुए रामगोपाल दास जी के  सानिध्य में संगीततमयी श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । इस दौरान  कथा वाचक राधेश्वर व्यास जी द्वारा  श्रद्धा ,विश्वास और प्रसाद पर चर्चा किया । बीच बीच मे भागवत भजन और भक्ति मय जयकारे से क्षेत्र गूँजता रहा । 
  कथावाचक राधेश्वर व्यास ने कहा कि श्रद्धा ,विश्वास से ही प्रसाद की उतपत्ति होती है । इसी लिए प्रसाद का बड़ा महत्व है ।  श्रद्धा और विश्वास रूपी प्रसाद से जगत का कल्याण होता है । भगवान का दिया गया प्रसाद    कई रूपो में होता है ।  अन्न ,जल ,आकाश ,पृथ्वी ,वायु,चर ,अचर ,जीव ,जंतु आदि के रूपो में पुराणों में वर्णित है । इन्ही से मनुष्य सीख लेता है । भगवान का दिया यही प्रसाद है । इस जगत में  जो प्रसाद को स्वीकार करता है ,उसी को भगवान भी स्वीकार करते हैं । जो भगवान का प्यारा हो जाता है । 
इस अवसर पर आचार्य तारकेश्वर पांडेय , 
राधेश्याम पांडेय,दशरथ , परमानंद चौहान, पंकज चौहान , अरुण चौहान, अनीष चौहान, रत्नेश चौहान, अवनीश चौहान निलेश चौहान, कृष्णा चौहान आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ पर शतचण्डी महायज्ञ और हवन का हुआ आयोजन
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़  । फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ के 27वें स्थापना दिवस पर शतचण्डी महायज्ञ और हवन का अयोजन किया गया । इस दौरान श्रृंगार, छप्पन भोग , महा रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया । 
   बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ  का  27 वां स्थापना दिवस मनाया गया । विद्वान पंडितों और आचार्यो के द्वारा  शत चण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया ,इसके बाद रुद्रा अभिषेक विधि विधान हुआ । छप्पन भोग माता आद्य शक्ति दक्षिण कालिका  कौल पीठ को समर्पित कर पूजन अर्चन किया गया । देर शाम को हवन यजमानों के द्वारा हुआ । हवन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया । दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन हर वर्ष दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ पर शत चण्डी महा यज्ञ ,रुद्रा अभिषेक , छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है । अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान और पुण्य अक्षय  हो जाता है । आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था । जिससे यह दिन और विशेष हो जाता है ।  यह दिन अक्षय मुहूर्त होता है । 
   कौल पीठ के संरक्षक आशुतोष बन्दन ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर  माता भुवनेश्वरी , आचार्य जयेंद्र पाण्डेय ,पारितोष बन्दन ,अकाश श्रीवास्तव ,राकेश श्रीवास्तव,  गुडडू , निखिल श्रीवास्तव ,मनोज मोदनवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : डीएम और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर की निष्पक्ष जांच की मांग,कंदरी गांव में 23 बीघा जमीन की धोखाधड़ी का मामला
  
सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरी गांव निवासी जुबेर अहमद द्वारा 23 बीघा जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।दर्ज मुकदमे के अभियुक्तों में जिलाधिकारी आजमगढ़  के साथ ही साथ  मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। 
ज्ञात हो कि छःअप्रैल को अहरौला थाने में जुबेर अहमद द्वारा अपने चचेरे भाई नैयर हुसैन,और उनकी पत्नी कुलसुम और  सफदर हुसैन,अम्बर हुसैन  गुलाम हुसैन और उनके सहयोगी क्षेत्र के मोलनापुर निवासी मुशीर अहमद पर गांव की 20 बीघा और क्षेत्र के इमाम गढ़ की तीन बीघा जमीन उसके पिता सहजाद को निसंतान दिखा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजस्व अभिलेखों में अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद नैयर हुसैन ने दर्ज मुकदमे को झूठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री  को दिए गए पत्र में नैयर हुसैन आदि का कहना है कि जब उनके चचा शहजाद की मृत्यु 2010 में हो गई तो उस समय उसके पिता निसार हुसैन जिंदा थे।चाचा की मृत्यु के बाद उनकी चाची दूसरी जगह शादी करने की जिद पर अड़ी थी ।उसके बाद आठ अप्रैल 2013 को मुंबई वाले घर पर चाची और उसके पिता निसार हुसैन के बीच  एक परिवारिक समझौता हुआ जिसमें चाची को मुंबई में दो फ्लैट और उनके हिस्से के रूपए दिए गए।नैयर हुसैन ने शिकायती पत्र में आगे कहा कि उस समय यह सब लेकर चाची अपने पुत्र जुबेर के साथ चली गई और वहां जाकर एक व्यक्ति से शादी कर उसके साथ रहने लगी और कही कि हम अब कही कोई हिस्सा या जमीन की मांग भविष्य में नहीं करेंगे।उसी पारिवारिक समझौते के आधार पर 2020 में कंदरी गांव  की जमीन की वरासत प क 11 के तहत हुई और उसका और उसके परिवार का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुआ।
नैयर ने शिकायती पत्र में यह कहा कि जिस समय यह समझौता हुआ उस समय जुबेर अहमद नाबालिक थे बालिग होने के बाद एक व्यक्ति के बहकावे में आकर करोड़ो की संपत्ति की लालच में उन्होंने राजस्व विभाग और पुलिस को गुमराह करके तथ्यों को छुपा कर  प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने मांग की कि दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाय और इस झूठे मुकदमे से मुक्ति दिलाई जाए।
 इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह का कहना है कि उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेश पर उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस निष्पक्ष विवेचना कर रही।विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेगे विधि सम्मत कार्यवाही होगी।किसी भी दशा में कोई निर्दोष नहीं फसेगा।
आजमगढ़ : यूपी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी में हुआ सम्मान समारोह
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित एम आरडी इंटर कालेज के बच्चो के द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । एमआरडी इंटर कालेज की प्रबन्धक उषा यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया है । हाईस्कूल में कपिल देव यादव , आशुतोष प्रताप, खुशी यादव और इंटर मीडिएट में शालू यादव,आकांक्षा ,श्रेया अनुराग यादव ने अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को माल्यार्पण कर मुह मीठा कराया गया । इसी के साथ बच्चो को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया है । एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी की प्रबन्धक उषा यादव ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने बच्चों को बधाई देते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । अध्यक्षता उषा यादव एवं संचालन पारस नाथ यादव ने किया । इस अवसर पर बिनोद यादव ,सुबास यादव ,तारकेश्वर ,अंगद चौहान,आकाश पासवान, दीपक ,चन्द्रशेखर ,दयाशंकर चौरसिया, राम कुमार ,रबी यादव,सुनील,रामा देवी ,रीना गुप्ता ,सरोजा,फिरदौस, अंकिता आदि लोग रहे । प्रिंसिपल रामा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आजमगढ़ : गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा भक्ति मय जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के  ओरिल नोनरा गांव में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ  के लिए  सोमवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्त भक्तिगीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा । ओरिल नोनरा गांव में  संगीतमयी श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है। इसी के तहत सोमवार को मंडप के पास से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा कलश में पानी  लिया। कलश यात्रा ओरिल बाजार ,ओरिल डिहवा , ओरिल नोनरा में घुमायी गयी। कलश यात्रा के साथ गांव एवं क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं और पुरुष चल रहे थे। कलश यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन मंडप में कलश की स्थापना की गयी। वैदिक मंत्रोचार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।  संगीतमयी श्रीमद भागवत महापुराण कथा वाचन की जिम्मदारी नेपाल  से आये मुख्य अतिथि कथा वाचक गोपाल दास जी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है । राजेश्वर व्यास जी के द्वारा प्रबचन किया जाएगा । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा । इस अवसर पर आचार्य तारकेश्वर पाण्डेय ,राधेश्याम पाण्डेय ,दशरथ ,चंदन चौहान, वीरेन्द्र चौहान, कृष्ण चौहान, प्रदीप चौहान ,सूरज अग्रहरि आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : थाना दिवस पर शिकायत आने पर एसडीएम ने रास्ते से अतिक्रमण  हटाने का दिया आदेश
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर कोतवाली में थाना दिवस  पर सम्पूर्ण समाधान का आयोजन उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया । इस दौरान रास्ते पर हुए अतिक्रमण की शिकायत आने पर तत्काल अतिक्रमण हटाने का आदेश उपजिलाधिकारी के द्वारा दिया गया । थाना दिवस पर कुल 15 मामले आये ,जिसमे 1 मामले का तत्काल किया गया । 
   फूलपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन और कोतवाल सच्चिदानंद की देख रेख में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान फूलपुर कोतवाली के जाफरपुरजइ में रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत आयी । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तत्काल दोनो पक्षो को बुलाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया । कुल 15 मामले आये जिसमे तत्काल एक मामले का निस्तारण किया गया । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने शेष 14 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया । और शीघ्र निस्तारण करने आदेश दिया । 
इस अवसर पर अपराध निरीक्षक गंगा राम बिन्द,वासुदेव ,सुग्रीव तिवारी ,विशाल सिंह,नागेंद्र तिवारी, गंगा प्रसाद ,अभय सिंह,राम जीत यादव आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित ,उत्कर्ष कोचिंग सेंटर अम्बारी में हुआ सम्मान समारोह
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।  यूपी बोर्ड की परीक्षा फल शुक्रवार को घोषित किया गया था ।   उत्कर्ष कोचिंग सेन्टर की प्रबन्धक सुनीता यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के छात्र  अतुल यादव ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है । इसी तरह से हाईस्कूल में आरुषि यादव , आँचल यादव ,  अतुल बिन्द,सौरभ प्रजापति, रोशनी यादव और इंटर मीडिएट में सूरज यादव,शिवम मौर्य,अलका यादव ,कनक आदि को माल्यार्पण और मुह मीठा करा कर सम्मानित किया गया है ।   उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की प्रबन्धक सुनीता यादव ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते  हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।  इस अवसर पर भारद्वाज सिंह यादव,बृजेश यादव,अरबिंद यादव ,बृजेन्द्र यादव,अबुजर, ऋषि यादव,जयराम यादव,इम्तियाज अहमद आदि लोग रहे । अध्यक्षता भारद्वाज सिंह यादव एवं संचालन बृजेश यादव ने किया ।