अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति में हीलाहवाली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
![]()
मीरजापुर। जिले के बहुचर्चित ग्राम पंचायत बरडीहा कला के ग्राम प्रधान पन्नालाल के जेल जाने के तीन माह बीतने के बाद भी गांव में अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही साथ ग्रामीणों को भी तमाम प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बताते चलें कि हलिया विकास खंड क्षेत्र के बरडीहा कला गांव के ग्राम प्रधान पन्नालाल, उनके बेटे समेत कुल सात लोगों पर गांव के ही एक साढ़े तेरह वर्षीय बालक अशोक पुत्र जगजीवन राम को 31 दिसंबर 2024 को बुरी तरह से नग्न कर हाथ-पैर बिजली के पोल में बांधकर निर्ममता पूर्वक मारने पिटने सहित गुप्तांग में लाल मिर्च डालकर तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ था। आरोप रहा है कि पीड़ित बालक के पिता ने दो बोरा धान बेचकर दूसरे दिन बेटे को छुड़ाया था। वहीं मामला जब सोशल मीडिया में उछला तो हरकत में आई हलिया पुलिस ने अधिकारियों के फटकार लगाते पर तीन दिन बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए आनन-फानन में सभी को जेल भेजा था।
इस मामले में तीन माह से ग्राम प्रधान पन्नालाल जेल में निरुद्ध है , जिससे गांव का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत में विकास कार्य अवरुद्ध होने के क्रम में विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति के संबंध में कार्यालय उप जिलाधिकारी लालगंज के पत्र संख्या 568/एसटी बैठक एवं 25 अप्रैल 2025 के क्रम में एवं जिलाधिकारी के आदेश 16 अप्रैल 2025 के अनुपालन में ग्राम पंचायत बरडीहा कला विकासखंड हलिया के अस्थाई ग्राम प्रधान की नियुक्ति के संबंध में बैठक 28 अप्रैल 25 को पूर्वाहन 10:30 बजे की तिथि नियत की गई थी। जहां सभी निर्वाचित सदस्यों से स-समय पंचायत पर निर्वाचित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने की अपील की गई थी।
ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बैठक की सूचना दी गई थी। लेकिन जैसे ही बैठक की तिथि आई है वैसे इसे स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने बैठक की तिथि मुकर्रर करने के बाद अधिकारियों के न आने और तिथि दर तिथि मुकर्रर किए जाने पर आशंका जताई है कि कहीं जेल में निरुद्ध ग्राम प्रधान और उनके परिवार को अनुचित लाभ पहुंचाएं जाने की गरज से तो ऐसा नहीं किया जा रहा है।
May 02 2025, 19:18