तेजस्वी यादव पासी समाज को कर रहे हैं गुमराह: रानी कुमारी, जहानाबाद में लोजपा की बैठक
जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोजपा नेत्री एवं जहानाबाद जिला परिषद की सह अध्यक्षा रानी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
रानी कुमारी ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा पासी समाज को ताड़ी बेचने का लाइसेंस देने का जो वादा किया जा रहा है, वह मात्र एक चुनावी हथकंडा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब 2016 में राज्य में शराबबंदी के साथ-साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाया गया, उस समय तेजस्वी यादव स्वयं सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन तब उन्होंने पासी समाज के पक्ष में कोई कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव निकट हैं, तो तेजस्वी यादव पासी समाज को बरगलाने और ठगने के लिए ऐसे खोखले वादे कर रहे हैं। रानी कुमारी ने पासी समाज से आग्रह किया कि वे इन झूठे आश्वासनों के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीरा योजना के माध्यम से पासी समाज को सम्मानजनक रोजगार देने का कार्य पहले से ही जारी है और आगे भी इसे मजबूती से लागू किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में लोजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर पासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
May 01 2025, 10:51