मिर्ज़ापुर: नवनियुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

मिर्ज़ापुर। मुख्य विकास अधिकारी सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा के उपस्थिति में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों को टीबी रोग, वन स्टॉप सेंटर, प्रोबेशन विभाग एवं आंगनवाड़ी से जुड़ी सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मौजूद कार्यक्रमों को उनके स्तर से निभाई जाने वाली जिम्मेदारीयों को बताते हुए सुझाव दिया गया कि आप सभी अपने क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त जानकारियां को देकर लोगों को लाभान्वित करने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीबी रोग के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही सभी नि: शुल्क सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि ऐसे रोगियों को सरकार के द्वारा उनके खाते में ₹1000 की धनराशि प्रतिमाह दी जाती है और यह धनराशि मरीज को पूरे इलाज अवधि तक दिया जाता है। आंगनवाड़ी कर्मियों से कहा गया कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास यदि टीबी रोग के लक्षण से प्रभावित पाती हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच इलाज हेतु पहुंचाने में मददगार बनें जिससे कि समाज के लिए बड़ी चुनौती बने टीबी रोग को प्रधानमंत्री के मंसानुसार 2025 तक समाप्ति की स्थिति में देखा जा सके।

क्षय विभाग पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा टीबी के मरीजों के लिए जनपद में उपलब्ध सभी जांच सेंटरों की जानकारी देते हुए कहां गया कि आपके आंगनबाड़ी केंद्र पर किसी भी बच्चे को यदि ऐसे लक्षण मिलते हैं तो अभिलंब विभाग को सूचित करें। जिला प्रोबेशन विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ मंजू यादव द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न एवं असुविधा ग्रस्त परिवारों के लिए तमाम सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के पंकज सिंह, प्रतीक, धनंजय श्रीवास्तव, आकाश, रामकिशोर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

*टायर पंचर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। दुकानदार को हुई लाखों की क्षति*

राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों आग जनी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा तरीन घटना ददरा गांव की है। जहां बिहार का रहने वाला गोलू उम्र 25 वर्ष दाना पानी ढाबा ददरा पेट्रोल पंप के पास के सामने कई वर्षों से मिर्जापुर रावटसगंज मार्ग के किनारे पंचर की दुकान खोल रखा है। जहां छोटे बड़े वाहनों के टायर वगैरह का मरम्मत कर अपना जीवको पार्जन करता है। गोलू ने गोमती के अगल बगल घास फूस की छप्पर डाल रखा था। उसका रहना खाना सोना उसी में था। मंगलवार को रात्रि में गोलू की दुकान बंद थी। उसकी मोटरसाइकिल भी दुकान के अंदर खड़ी थी। भोर में अचानक दुकान में से अचानक ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगी। धीरे-धीरे आग ने पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया जिससे दुकान में रखा हुआ पंचर बनाने का मशीन, इंजन टायर, लकड़ी की चौकी, राशन सामग्री, मोटरसाइकिल, कपड़े, बिस्तर ,चारपाई, पंचर बनाने के टूल्स,वगैरह जलकर राख हो गये। संयोग अच्छा रहा कि गोलू कुछ दूर पर सोया हुआ था। भोर में जब मड़हे़ के बास जलकर फटने लगे तो उसकी आवाज़ सुनकर दुकानदार जग गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जली हुई दुकान देखकर उसके होश उड़ गए। गोलू ने थाना राजगढ़ पर अज्ञात लोगों के नाम से लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे दुकान में किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर आग लगा दिया है ।जिससे मेरा रोजी-रोटी के साथ साथ चार लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकानदार की तहरीर पाकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

डॉ. माद्री काकोटी के पोस्ट पर बवाल, विश्वविद्यालय ने भेजा कारण बताओ नोटिस, FIR भी दर्ज

लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी उर्फ डॉ. मेडुसा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर किया गया एक पोस्ट इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। उनके द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए डाला गया वीडियो पाकिस्तान तक पहुंच गया, जहां पाकिस्तानी राजनीतिक दल पीटीआई ने इसे साझा भी किया। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

घर न देना या घर पर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद

डॉ. काकोटी ने अपने पोस्ट में लिखा था, "धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है, तो धर्म पूछकर लिंच करना, नौकरी से निकालना, घर न देना या घर पर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।" उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी नाराजगी जताई है। छात्रों का कहना है कि डॉ. काकोटी का यह वक्तव्य देश विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने वाला प्रतीत होता है।

डॉ. काकोटी को कारण बताओ नोटिस जारी

असम की मूल निवासी डॉ. माद्री काकोटी पर आरोप है कि वह अकसर सोशल मीडिया पर आलोचनात्मक टिप्पणी करती रही हैं, लेकिन इस बार उनकी टिप्पणी ने सीमाएं लांघ दी हैं। छात्रों ने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते उन्हें देशभक्ति की भावना के साथ जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. काकोटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव विद्या नंद त्रिपाठी ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर को पांच कार्य दिवसों के भीतर साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. काकोटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कुलसचिव ने बताया कि इस पोस्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच कुलसचिव कार्यालय स्तर पर भी कराई जा रही है।इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला की तहरीर पर हसनगंज थाने में डॉ. काकोटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है और उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जंगल में लगी आग बुझने का नही ले रही नाम, वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह जंगल में शनिवार को लगी आग फैलते हुए रविवार की रात महोगढ़ी जंगल तक पहुंच गई। रात भर महोगढ़ी जंगल आग की चपेट में आकर सुलगता रहा। वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगी आग को बुझाने में वनकर्मियों को तेज हवाओं के चलने से बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । तेज हवाओं के चलने से वनकर्मी जहां एक जगह की आग को काबू में करते हैं वहीं हवाओं के चलने से आग फैलकर दूसरी जगह लग जा रही है।सोमवार सुबह महोगढ़ी जंगल से आग बढ़ते हुए ड्रमंडगंज घाटी तक पहुंच गई।सोमवार शाम पांच बजे तक आग बुझाने में वनविभाग की टीम को सफलता हाथ नही लगी।

भीषण गर्मी व कड़ी धूप में वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही। रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर हृदय नारायण जमुना कोल, रामधनी संजय पाठक, लालजी शिशुपाल, सोमारी , नन्हकू आदि देर शाम तक जंगल की आग बुझाने में लगे रहे।आग करीब दो किलोमीटर के दायरे में जंगल में जगह जगह फैल चुकी है। तेज हवाओं से आग को बुझाने में वनकर्मियों को पसीने छूट रहे हैं । तेज हवाओं के चलने से आग तेजी से जंगलों में फैलती जा रही है जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आग की चपेट में आने से पेड़ पौधे जलकर खाक हो रहे हैं व जंगली जानवरों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है ।इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वनविभाग की टीम के साथ आग को बुझाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है।तेज हवाओं के चलने से आग को बुझाने में समय लग रहा है जल्द ही जंगल आग पर काबू पा लिया जाएगा।

पड़ोसी को बस बैठाकर घर लौटते समय बाइक सवार शख्स की डिवाइडर से टकराने से हो गई मौत

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी बाइक सवार युवक की रविवार देर शाम मध्यप्रदेश के हनुमना में डिवाइडर से टकराने के बाद मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मड़वा धनावल निवासी 22 वर्षीय प्रदीप उर्फ लल्लन केशरी अपने साथी पड़ोसी विद्या निवास मौर्य को नागपुर जाने के लिए बस पर बैठाने के लिए रविवार शाम बाइक से हनुमना गए थे। साथी को बस पर बैठाने के बाद प्रदीप बाइक से घर वापस लौट रहा था जैसे ही यूपी एमपी सीमा से आधा किलोमीटर पहले पहुंचा तो बाइक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी।

प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने रीवा के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था। पिता गंगा प्रसाद केशरी की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक मुम्बई रहकर किसी कंपनी में काम करता था दो माह पूर्व घर आया था। सोमवार दोपहर बेटे का शव घर पहुंचने पर मां सोना देवी बदहवास होकर रोने बिलखने लगी।

कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम हेतु आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

मीरजापुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2025-26 के तहत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय के दिशा निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर विनय आर्या की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुरसण्डी सभागार में पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं सेनेटरी पैड़ के सन्दर्भ में जागरूकता शिविर का शुभारम्भ विनय आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर ने किया।

 विनय आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, डीएलएसए ने उपस्थित विशेषकर आशा बहुएं, ऐनम और आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बताये कि महिलाओं का सम्मान किया जाए। कन्या भ्रूण हत्या पी.सी.पी.एन.डी. एक्ट के तहत आता है। गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या कराने वाले को न्यायालय कभी माफ नहीं करती है। इसकी रोकथाम के लिए कई कानून बनाये गये है, इसका व्यापक प्रचार प्रसार आशा बहुओं, एनम और आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से गांव गांव जाकर प्रत्येक घर की महिलाओं व पुरूशों को दिया जाना अति आवश्यक है। हम सभी को कन्या के महत्व को समझने की आवश्यकता है। कन्याएं किसी पर बोझ नहीं होती है। कन्या पैदा होने पर खुशियां मनायी जानी चाहिए, समय आने पर कन्या ही माता पिता की अच्छे से देखभाल व सेवा करती है।

डा रश्मि गुप्ता ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बताया कि बालक के अपेक्षा बालिकाओं की लिंगानुपात कम है। पीसी पीएनडीटी एक्ट का उद्देश्य है कि अल्ट्रासाउण्ड मशीनों एवं अन्य आधुनिक मशीनों का दुरूपयोंग न होने पाये और कन्या भ्रूण हत्या न हो के उद्देश्य के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण कन्याओं की जनसंख्या बालकों की जनसंख्या के अनुपात में काफी कम है। समय समय पर अल्ट्रासाउण्ड मशीनों एवं अन्य आधुनिक मशीनों के सेन्टरो पर प्रत्येक माह छापेमारी की जाती है। कोई भी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर कन्या भ्रूण हत्या में सक्रीय पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।

कार्यक्रम संचालिका मन्जू यादव वन स्टाप सेन्टर ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में पुरुषों का सहयोग होना आवश्यक है और महिला को आगे आने की आवश्यकता है, इसके प्रति महिलाओं को जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना जिले में कार्य कर रही है कन्याओं के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का खर्चा सरकार वहन कर रही है और काफी कन्याओं को इसका लाभ भी आनलाइन उनके बचत खाते में प्रदान किया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय में जाकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पीसीपीएनशडीटी एक्ट जागरूकता शिविर में डा रश्मि गुप्ता, डा श्रीमती मन्जू यादव, रंजीत कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर, इन्द्रजीत शुक्ला, पीएलवी कृष्ण कुमार एवं आशा बहुएं, ऐनम ने पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर अपने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

दूसरे दिन भी नही बुझ सकी जंगल की आग, वनविभाग की टीम बुझाने में जुटी

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के बबुरा कंपार्टमेंट नंबर दो व तीन में शनिवार को लगी आग दूसरे दिन रविवार शाम तक नही बुझ सकी। शनिवार रात भर वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही और रविवार सुबह किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन दोपहर में तेज हवाओं के चलने से जंगल में फिर से आग सुलग उठी।आग की चपेट में आने से बोड़िया और गोबरहवा जंगल में स्थित तेंदू,पलाश,सलीम,नीम,बांस आदि के पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से अलमीघाट जंगल की ओर बढ़ती जा रही है।

रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर दिनेश नन्हकू आदि वनकर्मियों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे रहे । बबुरा जंगल में लगी भीषण आग के चलते जंगली जानवरों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।आग के विकाराल रूप करने से वनसंपदा को भारी नुक़सान पहुंच रहा है। रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी ने बताया कि बबुरा रघुनाथ सिंह जंगल में लगी आग को रविवार सुबह काबू पा लिया गया था। लेकिन भीषण गर्मी व तेज हवाओं के चलने से आग दुबारा लग गई आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है तेज हवाओं के चलने से आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मिर्ज़ापुर: ईंट भट्ठे पर युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मिर्ज़ापुर‌। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित ईंट भट्ठे भी अपराधियों के लिए मुफीद साबित हो रहें हैं। पिछले दिनों जिगना थाना क्षेत्र, स्थित एक ईंट भट्ठे पर पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटकते मिला ईंट भट्टा श्रमिक की लाश का पूरी तरह से खुलासा हो भी नहीं पाया था कि अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठे पर युवक की मिली लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी पहुंच कर मौके का मौक़ा मुआयना किया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को अदलहाट थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोरमार माफी गांव में ईट-भठ्ठे के पास एक व्यक्ति शंकर 30 वर्ष पुत्र जोखन निवासी भोरमार माफी का शव देख गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जहां इसे हत्या करार दिया है तो वहीं शव होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।

थाना अदलहाट पुलिस ने मृतक शंकर के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा शंकर की हत्या की आशंका को लेकर कुछ लोगो पर संदेह व्यक्त किया गया है। अदलहाट पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध 04 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।

मिर्ज़ापुर: होंडा सिटी कार सवार उड़ीसा से गाजियाबाद के लिए कर रहे थे गांजा की तस्करी, ऐसे पड़ी पुलिस की नज़र

मिर्ज़ापुर। राज्य के आखिरी छोर पर स्थित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगने वाले गाजियाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा बेख़ौफ़ जारी है। पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जा रहे हैं। हालांकि रविवार को मिर्ज़ापुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जब जिले के थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा ₹ 15 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, मुखबीर के सूचना के आधार अहरौरा पुलिस टीम द्वारा अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलखरा मोड़ हाईवे के पास 27 अप्रैल 2025 को समय रात्रि 01.50 बजे सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इसी दरम्यान होण्डा सिटी कार संख्याः यूपी 80 बीएन 9988 में सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता वीरेन्द्र शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामानन्द शुक्ला निवासी ग्राम खनिकला जहानपुर थाना पाली जनपद हरदोई व विनय शुक्ला पुत्र स्वर्गीय प्राणनाथ शुक्ला दिलेरगंज थाना शाहाबाद जनपद हरदोई बताया गया है। पुलिस टीम द्वारा जब कार की तलाशी ली गयी तो कार में छिपाकर रखा हुआ कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

जिसे बरामद कर उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मुअसं-88/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनों गांजा तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से होण्डा सिटी कार में छिपाकर गांजा लादकर गाजियाबाद ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का उन्हें 03 लाख रूपये प्राप्त होते हैं। प्राप्त पैसे को वह आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजा तस्कर वीरेन्द्र शुक्ला का लंबा आपराधिक इतिहास है। जिसके खिलाफ हरदोई के थाना पाली और शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में कुल 8 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

आयोजन: अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा दिवस अन्तर्गत कुरीतियों से बचने का किया गया आह्वान

जौनपुर। जिले के केराकत विकास खंड क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम में भारतीय संविधान के पुरोधा भारत रत्न डाक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा सप्ताह अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं समाज के दबे-कुचले वंचित समाज के लोगों सहित सर्व समाज का आह्वान करते हुए शिक्षा और संस्कार से जुड़ने तथा कुरीतियों से बचने का आह्वान किया गया। समाज में पहले विभिन्न प्रकार की पूर्तियों एवं नशे की प्रवृत्ति से बचने की सलाह देते हुए कहा गया कि बाबा साहब में सदैव समाज के इनसे बचने का आह्वान किया था। इसके पीछे उनका मर्म था कि यह बुराइयां समाज के विकास में बाधक है। 

इस दौरान भक्तों ने डॉक्टर साहब के जयंती पखवाड़ा सप्ताह को

बड़े ही धूम धाम के साथ मनाते हुए उनके पग मार्गों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आगन्तुक अतिथियों में मास्टर नरायण, रामरतन, सुभाष, निवर्तमान प्रधान ओम प्रकाश, जिल पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सरोज, बच्चेलाल निराला, डाक्टर जीतराम भारतीय, पूर्व प्रधान गोपाल शर्मा, आफताब आलम, असलम आदि प्रमुख ने भारत रत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अपने विचार व्यक्त कर भाव भरी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर नरायण व संचालन कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान प्रधान सुल्तानपुर ओमप्रकाश द्वारा किया गया।