*टायर पंचर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। दुकानदार को हुई लाखों की क्षति*
![]()
राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों आग जनी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा तरीन घटना ददरा गांव की है। जहां बिहार का रहने वाला गोलू उम्र 25 वर्ष दाना पानी ढाबा ददरा पेट्रोल पंप के पास के सामने कई वर्षों से मिर्जापुर रावटसगंज मार्ग के किनारे पंचर की दुकान खोल रखा है। जहां छोटे बड़े वाहनों के टायर वगैरह का मरम्मत कर अपना जीवको पार्जन करता है। गोलू ने गोमती के अगल बगल घास फूस की छप्पर डाल रखा था। उसका रहना खाना सोना उसी में था। मंगलवार को रात्रि में गोलू की दुकान बंद थी। उसकी मोटरसाइकिल भी दुकान के अंदर खड़ी थी। भोर में अचानक दुकान में से अचानक ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगी। धीरे-धीरे आग ने पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया जिससे दुकान में रखा हुआ पंचर बनाने का मशीन, इंजन टायर, लकड़ी की चौकी, राशन सामग्री, मोटरसाइकिल, कपड़े, बिस्तर ,चारपाई, पंचर बनाने के टूल्स,वगैरह जलकर राख हो गये। संयोग अच्छा रहा कि गोलू कुछ दूर पर सोया हुआ था। भोर में जब मड़हे़ के बास जलकर फटने लगे तो उसकी आवाज़ सुनकर दुकानदार जग गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जली हुई दुकान देखकर उसके होश उड़ गए। गोलू ने थाना राजगढ़ पर अज्ञात लोगों के नाम से लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे दुकान में किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर आग लगा दिया है ।जिससे मेरा रोजी-रोटी के साथ साथ चार लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकानदार की तहरीर पाकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Apr 29 2025, 17:51