सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
रमेश दूबे
सोमवार को सरयू नदी में नहाने के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई ।सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
धनघटा थाना क्षेत्र की सरयू नदी किनारे आकाश मिश्रा पुत्र साकेत मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहाँगीरगंज जनपद आजमगढ मो0नं0 7011072782 द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि वह 1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली 2.अनु पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली 3.शिवांश पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर 4.वरूण पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी गोसाईगंज 5.रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर 6.प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती शादी समारोह में विजयभान मिश्रा पुत्र रामलक्षण मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर के यहाँ आये हुए थे ।सोमवार सुबह करीब 10.00 बजे के आस पास हमलोग नहाने के लिए बिडहरघाट आये हुए थे कि नहाते समय रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना छावनी जनपद बस्ती नदी में डूब गये है ।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा मय फोर्स के बिडहरघाट पहुँचकर गोताखोरो के माध्यम से शव को सरयू नदी मे से निकलवाकर मृतक रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाडा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गाँव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती के पंचायतनामा घर कर पीएम के लिए भेजा गया।
Apr 28 2025, 15:39