जहानाबाद: श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने किया भव्य उद्घाटन
जहानाबाद अध्ययन के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए जहानाबाद शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जुड़ गया। शुक्रवार को फिदा हुसैन मोड़, मेन रोड स्थित श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान लाइब्रेरी के संचालक कौशल कुमार ने मुख्य अतिथि प्रमोद चंद्रवंशी सहित सुपर 30 के प्रणब चंद्रवंशी, भाजपा नेता विजय सत्कार, शत्रुघ्न कुमार और मनोज चंद्रवंशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कौशल कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की लाइब्रेरी उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें घर पर शांतिपूर्ण और अध्ययन के अनुकूल माहौल नहीं मिल पाता। श्री विद्या अध्ययन केंद्र छात्रों को एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने का बेहतर वातावरण प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संचालक कौशल कुमार ने घोषणा की कि जो छात्र इस लाइब्रेरी से पढ़ाई कर दरोगा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित करेंगे, उन्हें केंद्र की ओर से लैपटॉप समेत अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
जहानाबाद में तेजी से बढ़ रहे लाइब्रेरी क्रेज के बीच श्री विद्या अध्ययन केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद के रूप में सामने आया है।
Apr 28 2025, 06:40