जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र मे पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश भरा उबाल है। मारे गये बेगुनाहों की आत्मा की शान्ति के लिए नगरा में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने शनिवार को कैण्डिल मार्च निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं ने आतंकवाद का पुतला दहन के साथ पाकिस्तान का झण्डा भी जलाया।

बजरंग दल के रसड़ा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह राजू ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछकर हिन्दुओं की हत्या की वह पाकिस्तानी हमलावरों की रचित नई तरह की घटना है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू ने कहा कि आज भारत में जिस तरह का विकास हो रहा है उसे आतंकी संगठनों में बौखलाहट है जिससे अपने आतंकवादी गतिविधि को तेज किए हुए हैं। यह घटना बहुत बड़ा कायराना हमला है। जिसमें लगता है कि ऐसा कृत्य करने की पाकिस्तान अपनी पूरी नास्तिक सोच पर उतर आया है। हमले में मारे गये बेगुनाहों को श्रद्धांजलि हेतु बजरंग दल के डाक-बंगला से बाजार तक मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं द्वारा तत्पश्चात हनुमान चौक पर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का पुतला दहन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, छट्ठू राम, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, अशोक गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, सन्तोष पाण्डेय, राजू सोनी, सुरेश सोनी, मुन्ना सोनी, अमन कसेरा आदि रहे।

सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने बागी बलिया की बेटी अर्चिता सिंह के संघर्ष का पूर्ण रूप से समर्थन किया


संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने बागी बलिया की बेटी अर्चिता सिंह के संघर्ष का पूर्ण रूप से समर्थन किया हैं।

मंगलवार को प्रेस नोट जारी करते हु सपा प्रवक्ता ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी अर्चिता सिंह के समर्थन में हैं पार्टी के चंदौली संसद कल ही धरना स्थल पर मेधावी छात्रा से मिले है एम एल सी आशुतोष सिन्हा भी मिले है बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने भी अर्चिता को न्याय दिलाने हेतु केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा हैं।

कान्हजी ने कहा कि बीजेपी हमारे आस्था के मंदिरों के साथ साथ शिक्षा के मंदिरों पर भी कब्जा कर रही है जिससे देश और समाज की बुनियाद कमजोर होगी। ऐसे कार्यों को समाजवादी पार्टी सहन नहीं कर सकती और हम बीजेपी के हर उस काम का विरोध और जनता मे खुलासा करेंगे जिससे देश समाज और सामाजिक समरसता पर आंच आएगी। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बीएचयू में पीएचडी में प्रवेश के लिए सारी योग्यता अर्चिता सिंह रखती हैं फिर भी इनका प्रवेश नहीं हुआ क्योंकि इनके पास एक योग्यता नहीं है और वह योग्यता है कि वह सत्ता धारी दल के किसी आनुषंगिक संगठन की सदस्य नहीं हैं ।

अर्चिता सिंह नें पीएचडी प्रवेश की अभ्यर्थी के रूप में सभी आवश्यक प्रपत्र समय से जमा कर दिया और मैरिट में होते हुए भी अर्चिता को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दाखिला नहीं दिया जा रहा हैं और सत्ता के दबाब में सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा का नामांकन रद्द करने की साजिश की जा रही हैं। यह देश के प्रतिभावान युवाओं और छात्रों के ऊपर कुठाराघात हैं।

मालवीय जी द्वारा स्थापित देश की अग्रणी शिक्षण संस्था अपने बेहतर शिक्षा और सामाजिक समरसता के लिए प्रसिद्ध है लेकिन प्रधान सेवक के संसदीय क्षेत्र में के विश्वविद्यालय पर पिछले कुछ समय से इसपर गलत सोच और विचारधारा के लोगों की बुरी दृष्टि पड़ गई जिसको रोकना देशहित,समाजहित और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे उसके हित में हैं। शिक्षण संस्थाओं में सत्ता संरक्षित संगठनों का हस्तक्षेप देश के भविष्य को कुंद कर देगा।

17 अप्रैल को मनाई जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर की जयंती

संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में आगामी 17 अप्रैल गुरुवार को बांसडीह स्थित आदित्य लाज पर 10 बजे दिन में समाजवादी विचारधारा के शिखर पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती मनाई जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी होंगे।

कान्हजी ने जनपद के बुद्धिजीवी, समाजसेवी,अधिवक्ता,पत्रकार,छात्रनेता,व्यापारी,किसान नेता,मजदूर नेताओं से बलिया के लाल पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी के जयंती में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया हैं।

बेमौसम बारिश से गेहूं की तैयार फसल को भारी क्षति

ओमप्रकाश वर्मा

नगरा(बलिया)। नगरा क्षेत्र में तुफानी तेज वर्षा से किसानों की रवि की पककर तैयार प्रमुख फसल गेहूं को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम के बिगड़ने में तुफानी तेज हवा से आसमान में धूल भरी बादल आ गया और देखते ही देखते अंधेरा छा गया फिर धूल भरी आंधी के साथ वर्षा के बूंदों की बौछार होने लगी।

इससे किसानों के फसल की बर्बादी तो हुई साथ ही गांव बाजार में पलानी टिन शेड भी उड़ गये। क्षेत्र में बिजली खम्भा तार पेड़ के गिरने से आम लोग भी प्रभावित हुए हैं। समाचार लिखने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। पिछले दो दिनों से पुरवा हवा ने बेमौसम मानसून का आगाज कर दिया और आंधी गरज के साथ वर्षा होने लगी। वर्तमान समय में गेहूं की फसल के पककर तैयार हो जाने कारण किसान कटाई मड़ाई करने में लगा है। ऐसे में आए इस बेमौसम बारिश ने अधिकाधिक किसान के मंसूबे पर पानी फिर गया है।

किसान गेहूं के फसल से अनाज व भूसा के इन्तजाम में लगा था खेतों में पानी के लग जाने से कहीं खड़ी फसल तो कहीं कटाई करके खेतो में पड़े डण्ठल व बंधे बोझ पानी में तैरते हुए भींग कर खराब हो गये। इस बारिश से किसानों का भारी क्षति हुआ है।

नीलामी के बाद कम्पोजिट कन्या विद्यालय बरोली की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, शिक्षकों को मिल रही धमकियां

संजीव सिंह, बलिया । जनपद के नगरा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट कन्या प्रा० वि० बरोली (कोड ३०५०) के जर्जर भवन की विधिवत नीलामी 27 मार्च को शासन के निर्देशानुसार की गई। नीलामी में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय अभिभावकों की उपस्थिति में सभी नियमों का पालन किया गया।

हालांकि नीलामी के बाद विद्यालय के जर्जर भवन का मलबा हटाया गया है, परंतु विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अनधिकृत कब्जे की कोशिश की जा रही है। दीपके सिंह एवं अभिषेक सिंह सहित कुछ लोगों द्वारा खुद को 'मेला समिति' का सदस्य बताते हुए जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है और छात्रहित प्रभावित हो रहा है। जबकि इसी स्कूल में क्लास 6th तक पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह की शिक्षा हुई है ।

महिला प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए स्पष्ट किया है कि विद्यालय की जमीन की रक्षा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, परंतु यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई और जमीन पर अवैध कब्जा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। उन्होंने 20 मार्च को इस बाबत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित सूचना भेजी है। सम्बंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि समय रहते उचित एवं सख्त कार्रवाई करें, जिससे विद्यालय की जमीन सुरक्षित रह सके एवं शिक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित हो।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नहीं

संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आज आगरा पहुंच कर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के परिवारीजनों से मुलाकात किया तथा पिछले दिन आवास पर हुए हमले से पहुंचे सदमे से उबरने को ढाढस बढ़ाया और कहा कि रामजी लाल सुमन पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में जब काम करते थे तब से मै इनको जनता हूं।

बेहद सौम्य और मृदुभाषी प्रवृत्ति के सुमन जी के आवास पर हमला जनहित के मुद्दों पर पूर्णरूप से विफल बीजेपी सरकार ने कराया हैं। रामजी लाल सुमन ने अगर कोई मुद्दा सदन में उठाया था तो उसका जवाब सदन में ही दिया जाना चाहिए।एक राज्यसभा सदस्य के घर पर हमला बीजेपी सरकार की देख रेख और संरक्षण में हुआ हैं।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नही, देश बनाने के लिए के लिए सौहार्द,प्रेम और विश्वाश की ज़रूरत है। जो बीजेपी में नहीं हैं ।

प्रेस के लोगो के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि करणी सेना से समाजवादी पार्टी की कोई लड़ाई नहीं कुछ लोग हैं जो करणी सेना के नाम पर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे जिससे समाज का तानाबाना बिगड़ रहा हैं जो निंदनीय हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राज्यसभा सदस्य दलितों,पीड़ितों,और वंचितों की बुलन्द आवाज रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले की मै निंदा करता हूं लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं।लेकिन बीजेपी लोकतंत्र का गोला घोंटने पर आमादा है समाजवादी पार्टी इस सरकार के लोकतंत्र विरोधी नीतियों का हमेशा से विरोध करती आई हैं और आगे भी दलित विरोधी,पिछड़ा विरोधी,अल्पसंख्यक विरोधी,युवा विरोधी,छात्र विरोधी,किसान विरोधी,मध्यम वर्ग व्यापारी विरोधी,रोजगार विरोधी,देश के अमन और भाईचारा विरोधी बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व और निर्देश पर संघर्ष करेगी। उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी बलिया के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

*सपा नेता का बीजेपी पर जोरदार हमला, बोले- भाजपा सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांचने का काम कर रही*

संजीव सिंह

बलिया- आमजन की समस्याओं के समाधान में विफल भाजपा सरकार लोगों को बरगलाने और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने के लिए कभी बाबर कभी गजनी, कभी सम्भल तो कभी राणा संगा पर बहस छेड़ रही है। विकास, रोजगार, महंगाई, गिरते रुपए और रोज खराब होती कानून व्यवस्था पर कोई चर्चा नहीं कर रही। प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं और बीजेपी सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि सभी अपराधी प्रदेश छोड़ दिए हैं या स्वर्ग सिधार गए हैं। तो प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर ये हत्याएं कौन कर रहा है ? भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। प्रदेश की सभी सरकारी महकमे सहित चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी है। सरकार औरंगजेब में उलझी है। ये बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने शनिवार को प्रेस को जारी अपने बयान में कही।

कान्हजी ने कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ तो अमृत और विष दोनों निकला और जब रामायण की चर्चा होती हैं तो मर्यादा पुरूषोतम राम,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न ,माता सीता की चर्चा होती है वहीं मारीच, मेघनाथ और दशानन को छोड़ कर रामायण नहीं पढ़ी जाती उसी तरह इतिहास में जब बाबर की चर्चा करेंगे तो राणा संगा से कैसे बचेंगे। जब महारानी लक्ष्मी बाई की चर्चा करेंगे तो ग्वालियर राजघराने की चर्चा होगी ही। जब मुगलों की चर्चा होगी तो मान सिंह का नाम आएगा ही इसको मुद्दा बनाने से देश विकाश नहीं करेगा। बल्कि मुद्दा आमजन के बेहतरी का उठना चाहिए।सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दे से लोगों को बरगलाने में माहिर है। देश का युवा रोजगार पर चर्चा चाहता है। किसान एमएसपी पर, मध्यम वर्ग महंगाई पर, महिला अपने अधिकार और सुरक्षा पर चर्चा चाहती और सरकार धार्मिक उन्माद पर चर्चा कर रही है। जो देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।

कान्हजी कहा कि इस देश को सजाने और संवारने में भारत में रहने वाले सभी लोगों ने योगदान दिया है। चाहे वह किसी जाति धर्म के हों। आजादी की लड़ाई में सभी धर्म के लोगों ने बलिदान दिया है। हमारे देश का संविधान सबको धार्मिक आजादी की बात कहता है। लेकिन आज उसी संविधान का शपथ लेने वाले लोग धार्मिक आधार पर विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। जो देश और समाज के हित में नहीं है। ऐसी परिस्थिति में देश के बौद्धिक वर्ग के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि गलत के खिलाफ मुखर हों और फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूत करें।

शिक्षामित्र के होनहार बेटे का ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन


संजीव सिंह

बलिया। बलिया के दो होनहार ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन हुआ है। जिसमें लोगों में हर्ष है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

क्षेत्र के उभरते हुए युवा क्रिकेटर प्रतीक सिंह चौहान(लक्की)पुत्र कंपोजिट विद्यालय परशुरामपुर के शिक्षामित्र सुनील सिंह चौहान व अमितेश यादव पुत्र जयंत यादव का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर के लिए हुआ है। प्रतीक सिंह ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अमितेश यादव ग्राम पंचायत परसिया रुपपुर गांव के निवासी हैं। दोनो वर्तमान में इंडियन क्रिकेट अकादमी नगरा से अपना प्रशिक्षण कोच अब्दुल्लाह शाह के नेतृत्व में कर रहे थे। दो युवाओं का कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में चयन होने से कोच अब्दुल्लाह शाह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्रिकेटर प्रतीक सिंह ने बताया कि हमारे इस कामयाबी के पीछे मेरे बाबा ग्राम प्रधान नंदलाल चौहान के साथ साथ पापा शिक्षामित्र सुनील कुमार चौहान का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है ।जो मुझे हर समय प्रोत्साहित किया करते हैं। मै यह मुकाम अपने गार्जियन लोगो के साथ साथ अपने गुरु अब्दुल्ला शाह का हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद रहा है

जनक चौहान चौहान,रामसलिक चौहान,जितेंद्र चौहान,देवेंद्र चौहान,लल्लन शर्मा ,संजीव सिंह,रामप्रसाद वर्मा,राधेश्याम वर्मा,के साथ साथ गांव के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बीजेपी जिला महामंत्री के आवास पर उनके पिता घनश्याम शुक्ला का निधन

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का आगमन नगरा जिला महामंत्री बलिया आलोक शुक्ला जी के आवास पर उनके पिता घनश्याम शुक्ला के निधन की खबर सुनकर श्रद्धाजंली देने पहुँचे। गुरुवार को अपराह्न के समय राज्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित किए और संवेदना व्यक्त किए।

इस मौके पर साथ मे गोरखपुर क्षेत्रीय युवा मोर्चा मंत्री मयंक शेखर, जिला संयोजक, आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, राजेश राजभर, प्रिंस गुप्ता, चंदू शुक्ला, अविनाश शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, मनमोहन सिंह, बड़े अंसारी, सेराज अहमद, गुडडू पांडेय, दीपक ठाकुर आदि रहे।

श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के गौवापार अधीनपुरा गांव में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य  कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ परिसर से निकलकर मालीपुर, जमुआंव तिरनई ख़िजिरपुर फरसाटार चौकियां

आदि गांवों का भ्रमण करते हुए सरयू के पवन तट पर पहुंचा।

कलश को सरयू के पावन जल से यज्ञ स्थल पर प्रतिस्थापित किया गया। पित वस्त्र पहने सकड़ों महिला बच्चों ने कलश यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा गाजे बाजे एवं हाथी घोड़े से सुसज्जित रही। समस्त अनुष्ठान अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पंडित अभिषेक कुमार वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया। प्रधान अशोक चौरसिया, विशाल कुमार रघुवंश पटेल, हंसनाथ उदयभान, राजकुमार, सुनील आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।