एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा विधानसभा चुनाव, इसबार रिकॉर्ड मतों से होगी जीत : नीतीश कुमार
डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसबार विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। सीएम ने कहा है कि हमलोग एनडीए के सभी साथियों के साथ एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बार बहुत ज्यादा वोट से हमलोग जीतेंगे। उन्होंने चुनाव की तैयारी में जदयू कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुट जाने को कहा।
मुख्यमंत्री शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अधिवक्ता समागम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में विधि प्रकोष्ठ बना है। मुझे विश्वास है कि अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। न्याय के साथ विकास की धारा को नीचे तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि हम शुरू से एनडीए के साथ रहे हैं। राजद का नाम लिये बगैर कहा कि बीच में हम उधर चले गये थे। अब कहीं नहीं जायेंगे। एनडीए के साथ ही रहेंगे। पूरी बुलंदी के साथ एकजुट होकर हमलोग उनके (भाजपा के) साथ चलेंगे।
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने समाज के सभी वर्गों एवं राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिये काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिये काफी कार्य किया गया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया था। सीएम ने अधिवक्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से योगदान दें। पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करें।
Apr 27 2025, 10:23