आजमगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित ,उत्कर्ष कोचिंग सेंटर अम्बारी में हुआ सम्मान समारोह
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।  यूपी बोर्ड की परीक्षा फल शुक्रवार को घोषित किया गया था ।   उत्कर्ष कोचिंग सेन्टर की प्रबन्धक सुनीता यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के छात्र  अतुल यादव ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है । इसी तरह से हाईस्कूल में आरुषि यादव , आँचल यादव ,  अतुल बिन्द,सौरभ प्रजापति, रोशनी यादव और इंटर मीडिएट में सूरज यादव,शिवम मौर्य,अलका यादव ,कनक आदि को माल्यार्पण और मुह मीठा करा कर सम्मानित किया गया है ।   उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की प्रबन्धक सुनीता यादव ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते  हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।  इस अवसर पर भारद्वाज सिंह यादव,बृजेश यादव,अरबिंद यादव ,बृजेन्द्र यादव,अबुजर, ऋषि यादव,जयराम यादव,इम्तियाज अहमद आदि लोग रहे । अध्यक्षता भारद्वाज सिंह यादव एवं संचालन बृजेश यादव ने किया । 
हाई स्कूल में अतुल को चौथा तो इंटरमीडिएट में शालू को मिला 10 वां स्थान सगे भाई बहन और होमगार्ड की पुत्री ने रचा इतिहास
   
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
       व्यूरो चीफ
  आज़मगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। जिसमें आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन रहा । फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी स्थित सोनी चिल्ड्रेन इंटर कालेज और एमआरडी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फूलपुर तहसील क्षेत्र के दशनवल गांव के रहने वाली श्रुति ने हाइस्कूल में 95.33 % लाकर पहली रैंक से जिले में टॉप की है। वही राम सागर इंटर कालेज भरचकिया मुतकल्लीपुर की छात्रा श्रुति ने जिले की टॉपर बन गयी ,वही भाई अंकुर को 93.50 % अंक के साथ जिले में दसवीं रैंक मिली है। भाई - बहन दोनों ने जिले को टॉप किया है। दोनों भाई-बहन एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। श्रुति अंकुर दोनों भाई-बहन हैं। श्रुति और अंकुर दोनों दसवीं में पढ़ते थे। फूलपुर तहसील के दशनवल गांव में इनका घर है। पूरे परिवार के साथ पिता प्रेमनाथ रहते हैं। श्रुति और अंकुर के पिता प्रेमनाथ प्राइवेट शिक्षक हैं। फूलपुर तहसील के बहाउद्दीनपुर गांव में संचालित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आराधना यादव ने 93.5 0% अंक पाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। आराधना यादव के पिता नरेंद्र यादव होमगार्ड हैं । इनका सपना रहा कि उनकी पुत्री बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। जिसके लिए दिन-रात मेहनत करते हुए नरेंद्र यादव अपनी पुत्री आराधना को पढ़ा रहे थे और उन्हें तब अधिक खुशी मिली जब पता चला कि उनकी पुत्री ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सोनी इंटर कालेज उफरी अंबारी के छात्र अतुल कुमार यादव पुत्र अरुण कुमार यादव 567 में से 500 अंक प्राप्त कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अतुल के पिता अरुण यादव और माता निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य करते हैं। अतुल ने 94.50 फीसद अंक प्राप्त किया है। अतुल कुमार यादव फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव के रहने वाले हैं। एमआरडी इंटर कालेज अंबारी की छात्रा शालू यादव पुत्री प्रदीप यादव इंटरमीडिएट की परीक्षा में 600 में से 444 अंक प्राप्त कर जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया है। शालू यादव डीहकैथौली की रहने वाली हैं। अपने ननिहाल फूलपुर के मलगांव में अपने नाना पूर्व प्रधान उमाशंकर यादव के घर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शालू को कुल 88.80 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। एमआरडी इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद यादव एवं सोनी चिल्ड्रेन इंटर कालेज के प्रबंधक रविन्द्र यादव ने जनपद में स्थान लाने सहित सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
आजमगढ़ : अम्बारी प्रधान के दादी का हुआ निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा ताता

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत अम्बारी के प्रधान अमित जायसवाल के दादी का निधन हो गया । शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है । उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर गुरुवार को किया गया । अम्बारी के प्रधान आमित जायसवाल की दादी राम रत्ती देवी 90 वर्ष पत्नी स्व दशरथ जायसवाल का निधन बुधवार को देर शाम निधन हो गया । राम रत्ती देबी 1995 में आलमपुर ग्राम सभा से क्षेत्र पंचायत सदस्य थी । उनके पास 4 बेटे और बेटियां है । राम रत्ती देबी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है । उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम पर किया गया ।
आजमगढ़ : लेखपाल के विरोध में उतरी महिलाएं, एसडीएम की गाड़ी रोक कर दिया पत्रक

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के बनहरचक गजड़ी में  निरीक्षण से जैसे ही एसडीएम फूलपुर संतरंजन अपनी गाडी में बैठै ही थे कि महुवारा गांव की एक दर्जन  महिलाएं इमरती देवी के नेतृत्व में एसडीएम की गाड़ी रोक कर गांव के लेखपाल सोनू गिरी के खिलाफ पत्रक दिया । एसडीएम को बताया की लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क लेकर हमारे दरवाजे के सामने अपात्र व्यक्ति को पट्टा कर दिये है । एक दुसरे गांव के व्यक्ति को भी पट्टा लेखपाल द्वारा कर दिया गया है। महिलाओं ने कार्यवाही की मांग की है एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया है।
आजमगढ़ : पीसीएस के बाद अब आईएएस बने राहुल भारती,आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के है निवासी
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी आंगनवाड़ी के बेटे ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर ली है। अब राहुल भारती पीसीएस अधिकारी की जगह आईएएस अधिकारी बन गए हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
राहुल भारती पुत्र डॉ नंदलाल विगत 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब उन्होंने 2024 की आईएएस की परीक्षा भी पास कर परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्तमान में राहुल खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। राहुल भारती तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीर, हाईस्कूल  की पढ़ाई राधा कृष्ण इंटर कालेज अंबारी और इंटर की शिक्षा सरस्वती इंटर कालेज प्रयागराज से हुई है।   लखनऊ से बीटेक करने के बाद प्रयागराज से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने  लगे। उन्होंने ने  2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। अब उन्होंने आईएएस 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माता इमरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। उनकी इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाइयों और गुरुजनों को दिया है।

आजमगढ़ : एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील समाधान दिवस, दौड़ रहे पीड़ित का एसडीएम ने खतौनी में नाम कराया तत्काल संशोधित
       सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
 आजमगढ़।  जिले के फूलपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण तहसील समाधान का आयोजन उपजिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान 8 मामले आये जिसमे 2 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया ।   सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी  सन्त रंजन की देखरेख में आयोजित हुआ । तहसील दिवस में कई महीनो से तहसील से संजय पाल का नाम खतौनी में त्रृटि पुर्ण संजय हाे गया था , उपजिलाधिकारी ने तत्काल नाम का संशोधन करा कर मामले का निस्तारण कराया । कुल 8 मामले आये जिसमे दो मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी शिकायती पत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करें ,निस्तारण में लापरवाही न करें । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजाराम ,कृष्ण कुमार यादव ,खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, गौरव यादव ,कुल दीप यादव,चन्द्रकेश यादव , कृष्ण कुमार यादव, नन्द लाल ,करुणेश सिंह, नागेंद्र तिवारी, सोनू गिरी ,वासुदेव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : अपात्र को आवासीय पट्टा करने पर ग्रामीणों ने किया लेखपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी गांव में दो लोगों के नाम गलत ढंग से हुए अवासीय पट्टे को लेकर प्रधान के साथ ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए आवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया । वही आवासीय पट्टे धारक ने भी शिकायती पत्र देकर अवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया है । 
   समाधान दिवस में अम्बारी प्रधान अमित जायसवाल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि प्रबंधन समिति को बिना विश्वास लिए गलत ढंग से लेखपाल सौरभ राय के द्वारा अम्बारी में गाटा संख्या 1332 में जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव और गाटा संख्या 15 में प्रिंस पुत्र रबिन्द्र कुमार राम के नाम आवसीय पट्टा कर दिया गया । वही जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव ने शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल सौरभ राय पर आरोप लगाया है कि मेरी बिना जानकारी के गलत ढंग से आवासीय पट्टा किया गया है , जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है । ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गलत ढंग से हुए  पट्टे को निरस्त करने की मांग किया है । 
   इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि तहसील समाधान दिवस दो लोगों के नाम पट्टा होने की शिकायत मिली है । यह मेरे कार्यभार ग्रहण करने के पहले हुआ है ।  इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । 
   इस अवसर पर देवेश पाण्डेय, मुलायम यादव,शशांक चौबे ,अमित चौबे,संदीप चौबे,पंकज गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय, सत्येंद्र चौबे ,मारुति उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : जमीन से कुछ ही ऊचांई पर लटक रहा हाई टेंशन तार, ग्रामीणों में आक्रोश मौके पर लटक रहा विद्युत तार, आईजीआरएस में कर दिया निस्तारण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के लखमापुर गांव में हाई टेंशन तार मदरसे के पीछे जमीन से लगभग 3 मीटर ऊंचाई पर लटक रहा है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा की आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत का बिना निस्तारण किए ही विभाग द्वारा निस्तारित कर दिया गया। मामला तब गम्भीर हो गया जब लखमापुर गांव का एक किशोर झुलस गया । जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा मौके पर विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग किया है । फूलपुर तहसील के लखमापुर गांव में विद्युत आपूर्ति बागबहार विद्युत उपकेंद्र से की जाती है। गांव में मदरसे के पीछे से शफीउल्लाह के घर के पास लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर तक हाई टेंशन तार जमीन से लगभग 3 मीटर की ऊंचाई पर लटक रहा है। जिसके चलते अभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद सज्जाद कोहड़ा द्वारा इसकी ऑनलाइन शिकायत की गई थी। एसडीओ पवई और जेई द्वारा बिना तार को ऊपर किये कागजों पर शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया। जबकि शिकायतकर्ता मो तालिब का कहना है कि विभाग का कोई अभी अधिकारी अथवा कर्मचारी इस संबंध में मुझसे कोई बात भी नहीं की गई और ना ही लटक रहे तार को ऊपर ही किया गया। जबकि केवल एक खंभा लगा दिया जाता तो समस्या का समाधान हो जाता। ऊपर से जेई और एसडीओ द्वारा दबाव बनाया जाता है कि शिकायत करोगे तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। बुधवार को मो वैस 17 वर्ष पुत्र मारूफ अली,ग्राम लखमापुर थाना पवई तार के चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया , जो शाहगंज के निजी अस्पताल में भर्ती हैं । इस संबंध में जेई बागबहार प्रेमचन्द का कहना है कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अभी मैं नया आया हूँ। जो भी शिकायत मिली है, उसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
आजमगढ़ : एंटीकरप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते एसडीएम के पेशकार को पकड़ा ,कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के बुढ़नपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई एंटीकरप्शन टीम के द्वारा की गई है। एसडीएम के पेशकार को 10 हजार घूस लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा है । एंटीकरप्शन के इस कारवाई से तहसील में हड़कंप मच गया । एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम ने प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में SDM के पेशकार और स्टेनोग्राफर राम बहादुर उर्फ चंदन बाबू को 10 हजार रुपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन बाबू, जो ममरखा, थाना कोतवाली सदर का निवासी है। शिकायतकर्ता मदनलाल निवासी खिरिरिहां, पोस्ट सेनपुर, अतरौलिया से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए ₹50,000 की मांग करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता मदनलाल ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मदद मांगी थी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को 10 हजार रूपये घूस लेते हुए धर दबोचा। यह कार्रवाई कंधरापुर थाने के अंतर्गत हुई, जहां फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है। एंटी करप्शन प्रभारी आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम का अभियान निरंतर जारी रहेगा और जहाँ भी इस ढंग की सूचना मिलेगी , किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।
आजमगढ़ : माहुल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर हवन पूजन के साथ हुआ भंडारा का आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के माहुल नगर के रामलीला मन्दिर पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रो और भगवान राम के जयकारे से पूरा नगर राममय हो गया। मन्दिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आठवें वार्षिकोत्षव के एक दिन पहले मंगलवार से अखंड भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसका समापन बुधवार दिन में दो बजे हुआ। हवन पूजन के बाद भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में नगर वासियों के अलावा आसपास के गावों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक अमित अग्रहरि,गोपाल चंद अग्रहरि,ओमप्रकाश अग्रहरि,हरिकेश गुप्ता, बृजेश मौर्य,संतोष सोनी,शिवजी सोनी,महेंद्र विश्वकर्मा, बेचन शर्मा,मोहन मोदनवाल,अखिलेश अग्रहरि आदि रहे।