55 हजार विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला आज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। तिथि तय होते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 55 हजार विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ गई है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को सप्ताह हो गई थी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मार्च में ही मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण हो गया।
छूटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा का मौका दिया गया। इससे इस साल रिजल्ट भी पिछले साल की अपेक्षा विलंब से आ रहा है। 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी हो गया था,आज दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान परिषद ने समय तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर विभागीय तैयारी पूर्ण की गई है। निर्देश आते ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाफल जारी होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। 2024 की परीक्षा पर नजर डालें तो जिले के होनहारों ने सूबे में अपना झंडा गाड़ा। 96.08 प्रतिशत सफलता के साथ जिला प्रदेश में अव्वल आया
2024 में हाईस्कूल में पहली रैंक, इंटर में 33वीं
डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि 2024 में हाईस्कूल में जिले की प्रदेश में पहली रैंक मिली थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 30 हजार 182 छात्र-छात्राओं में 28 हजार 370 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 96.08 सफलता संग 27 हजार 258 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
टॉप-10 में पूर्वांचल का एक भी जिला शामिल नहीं था। इंटरमीडिएट में भी सुधार हुआ। 84.54 प्रतिशत संग 48वें से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया था। इंटर में पंजीकृत 26 हजार 14 छात्र-छात्राओं में 24 हजार 705 परीक्षा में शामिल हुए और 20 हजार 884 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
2025 में 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 55 हजार 207 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें हाई स्कूल के 28,295 और इंटरमीडिएट के 26,912 छात्र-छात्राएं रहे। 94 केंद्रो पर 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षाएं चली। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 सचल दस्ते और 94 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।
Apr 26 2025, 19:04