पहलगाम पीड़ितों के साथ है देश की 140 करोड़ जनता, श्रद्धांजलि सभा में छलका आक्रोश और दर्द की असहनीय पीड़ा
अम्बिकापुर- पहलगाम में आतंकी हमले का दर्द, कष्ट, शोक, पीड़ा और आक्रोश पूरे देश को है, पूरी मानवता को है। हम 140 करोड़ भारतीय पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि धर्म पूछ कर निहत्थे पर्यटकों की हत्या करना बहुत ही दुखद है। ये आतंकी और उनके आका कश्मीर की अर्थव्यवस्था को निशाना बना रहे हैं। आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले चाहते हैं कि कश्मीर में बेरोजगारी बढ़े और उन्हें आतंक की फैक्ट्री चलाने का अवसर मिले। पहली बार पर्यटकों पर हमला हुआ जिससे कश्मीर के पर्यटन उद्योग को धक्का लगा है। पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों का करारा जवाब भारतीय सेना, भारत सरकार और देश की 140 करोड़ जनता देगी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की गयी। सभा के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
![]()
Apr 25 2025, 22:09