शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर ने किया पहलगाम हमले का पुरजोर विरोध और आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग

रायपुर- आज जुम्मा की नमाज के बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी के नेतृत्व में शहर का मुस्लिम समाज औलिया चौक पर एकत्र होकर जुलूस की शकल में अम्बेडकर साहब की प्रतिमा तक गए, जहाँ भीम आर्मी के लोगों ने भी इस जुलूस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकियों को फांसी की मांग के नारे लगते रहे।

सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और हमले में शामिल आंतकियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ए.डी.एम को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।

अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी ने कहा कि शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के बैनर तले पूरा मुस्लिम समाज एकत्र होकर इस घटना की पुरजोर निंदा करता है और आतंकियों और उनके आकाओं को फांसी की मांग करता है। आगे मोहम्मद सोहेल सेठी ने कहा कि हर मुस्लिम आतंकी नहीं होता, यह एक बार फिर साबित हुआ, मरहूम सैय्यद आदिल ने आतंकियों की बंदुक छीनते हुए निहत्थों की हत्या का विरोध किया और शहीद हो गए।

इस जुलूस में काजिए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, जामा मस्जिद के मुतवल्ली अब्दुल फहीम, शेख निजामुद्दीन, हाजी बदरूद्दीन खोखर, नईम अशरफी रिजवी, पार्षद शेख मुशीर, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, अशफाक कुरैशी मुतवल्ली, इस्माईल बापू मुतवल्ली, राहिल रऊफी, शेख अमीनुद्दीन, कामरान अंसारी, अमजद, अनीस रजा मुतवल्ली, हाजी परवेज अख्तर, रफीक नियाजी, याकूब गनी, अमीन शेख, एजाज खान, इस्हाक सेठी, इस्माईल अहमद, अशफाक अहमद, फिरोज खान, मो. इसरार, नूरूद्दीन, शोबी मलिक, कैय्यूम अहमद, जिया कुरैशी, करीम सेठी व अन्य मस्जिदों के मुतवल्ली व समाज के गणमान्य नागरिक इस विरोध में उपस्थित थे।

आतंकी हमले में घायल पूजा अग्रवाल की स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अम्बेडकर अस्पताल में जांच, उपचार और काउंसलिंग की गई

रायपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी शहर निवासी अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी पूजा अग्रवाल घायल हो गई थीं। जान बचाने के प्रयास में उन्हें कंधे पर चोट लगी थी। आज जब उनका परिवार रायपुर पहुँचा, तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनका कुशलक्षेम पूछा और परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के निर्देश पर पूजा अग्रवाल का तत्काल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में परीक्षण कराया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय श्रीवास्तव ने उनकी विस्तृत जांच की। डॉ. प्रणय ने बताया कि पूजा अग्रवाल के दाहिने कंधे में हल्का फ्रैक्चर पाया गया है। अम्बेडकर अस्पताल पहुँचते ही उनके दाहिने कंधे और रीढ़ का एक्स-रे किया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोलीबारी के दौरान जान बचाने के लिए जमीन पर लेटने के कारण उन्हें चोट लगी होगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने जानकारी दी कि मरीज को सभी आवश्यक दवाइयाँ दी गई हैं और उन्हें फॉलोअप हेतु परामर्श दिया गया है। आतंकी हमले के भयावह अनुभव के चलते पूरा परिवार मानसिक रूप से भी व्यथित था, इसलिए चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की गई और उन्हें ढाढ़स बंधाया गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पूजा अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से खड़ी है। उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों को पूजा अग्रवाल के उपचार में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पूजा अग्रवाल एवं उनके परिवार को यदि आगे भी किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो, तो राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।

नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन : भीषण गर्मी में भी जंगलों में डटे हैं सुरक्षाबल, 15 से अधिक जवानों की बिगड़ी तबियत

बीजापुर-  ना हौंसले कम हुए हैं, ना इरादे डगमगाए हैं… छत्तीसगढ़ से लाल आतंक के काले अंधेरे को हटाने निर्णायक लड़ाई जारी है. बीजापुर का कर्रेगुट्टा पहाड़ी रणभूमि बन चुका है. अबतक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. लगभग 5 हजार से अधिक जवान नक्सलियों के बड़े लीडरों को घेरे हुए हैं. लेकिन इस बीच जवानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है. करीब 15 से ज्यादा जवान लू की चेपट में आ गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तेलगांना के पास के वेंकटापुरम हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

मुठभेड़ में शामिल जवानों को भीषण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई सुरक्षाबलों के जवानों को पानी और ग्लूकोज नहीं मिल पा रहा है.

5 ढेर, 3 के शव बरामद

आपको बता दें कि लगातार 4 दिन से चल रही इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 3 के शव समेत हथियार बरामद हुए हैं. सेना के हेलीकॉप्टर से बमबारी और गोलीबारी कर नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया गया. 

100 से ज्यादा नक्सली हैं मौजूद

जानकारी के मुताबिक, नडपल्ली और गलगम की पहाड़ी पर 100 से अधिक संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसमें PLGA और कम्पनी नंबर -1 के कई बड़े नक्सली लीडर शामिल हैं. हिड़मा, देवा, सहदेव और केशव की मौजूदगी भी बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के बगीचा में महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ (चौबीस प्रहरी) कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा स्थल पर राधा-कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रद्धाभाव से मंत्र जाप करते हुए पूजा स्थल की परिक्रमा भी की।

वृंदावन भवन विस्तार के लिए 50 लाख और इंडोर स्टेडियम हेतु 2.75 करोड़ की स्वीकृति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने महाकुल यादव समाज के वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बगीचा में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पूर्व घोषित 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगल भवन निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

यादव समाज: सनातन संस्कृति और गौवंश का रक्षक

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुल यादव समाज सनातन संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यादव समाज हमेशा से गौवंश का संरक्षक और पालक रहा है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए शासन द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से बीपीएल परिवारों को उच्च नस्ल की दुधारू गायों के वितरण की योजना बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई अधिकांश गारंटियों को राज्य सरकार ने अल्प समय में पूरा किया है। सरकार बनने के तुरंत बाद, पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई। अब पात्रता का दायरा बढ़ाकर ‘आवास प्लस 2.0’ योजना में दुपहिया वाहन धारकों, 15 हजार से अधिक मासिक आय वालों तथा सीमित भूमि धारकों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे महाअभियान में सर्वे कराकर अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए प्रति मानक बोरा दर बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दी गई है। रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ स्थलों के दर्शन की सुविधा दी जा रही है। पीएससी घोटाले में दोषियों को जेल भेजने की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य के 146 विकासखंडों के 10-10 ग्रामों में सीएससी और चॉइस सेंटरों के माध्यम से ग्राम स्तर पर धन निकासी की सुविधा शुरू की गई है, जिसे शीघ्र पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा।

नक्सल उन्मूलन, पर्यटन और औद्योगिक विकास की दिशा में ठोस पहल

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुरूप 31 मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने हेतु वृहद अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। नवीन औद्योगिक नीति के तहत प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे अनेक बड़े निवेशक राज्य में कारखाने स्थापित कर रहे हैं। साथ ही, वनोत्पादों के प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर पद्मश्री जगेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, महाकुल यादव समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष गणेश यादव, भरत सिंह, पार्षद अमन शर्मा सहित महाकुल यादव समाज के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ का यह तीसरा वर्ष है। 22 अप्रैल से चल रहे इस भक्ति आयोजन का पूर्णाहुति समारोह 26 अप्रैल को संपन्न होगा।

किसानों के लिए बड़ी सौगात: कृषि उपज पर मिलेगा आसान ऋण, e-NWR और e-KUN योजना से होगा लाभ : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी है कि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर सूचित किया है कि ₹1000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी योजना प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य कटाई के बाद कृषि उपज पर e-NWR (ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीदों) के माध्यम से ऋण सुविधा को बढ़ावा देना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मजबूरी में अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने से रोकना है। इसके अंतर्गत किसान अपनी उपज को WDRA (वेयरहाउस डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन अथॉरिटी) द्वारा मान्यता प्राप्त गोदामों में जमा कर e-NWR के माध्यम से गिरवी ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।

सांसद श्री अग्रवाल ने बताया कि इस योजना को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सरकार ने ई-किसान उपज निधि (e-KUN) नामक एक डिजिटल ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है, जिससे किसान विभिन्न बैंकों में सरलता से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता कर किसानों को पोर्टल और गोदाम पंजीकरण की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा, “मैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे यह जानकारी उपलब्ध कराई। मैं छत्तीसगढ़ के किसानों, FPOs, सहकारी समितियों और कृषि व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे इन योजनाओं की जानकारी लें और इसका भरपूर लाभ उठाएं।”

उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र रायपुर में जागरूकता अभियान चलाकर किसानों तक इन योजनाओं की जानकारी पहुँचाएगे, ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और कृषि को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर किया जा सके।

अवैध प्लाटिंग पर हल्का पटवारी को नोटिस जारी, दो दिनों के भीतर पेश होकर देना होगा जवाब…

रायपुर- अभनपुर नायब तहसीलदार ने अवैध प्लांटिग के संबंध में एसडीएम को विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं करने पर निमोरा हल्का पटवारी दुष्यंत पराना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में दो दिनों के भीतर खुद प्रस्तुत होकर जवाब देने को कहा गया है.

दरअसल, नायब तहसीलदार ने अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा में भ्रमण के दौरान भूमि खसरा नं0 606, 598, 608 मे अवैध प्लाटिंग पाया था. इसमें पटवारी की कालोनी के निर्माण के लिए मंजूरी देने, जमीन का टायवर्सन करने और क्षेत्र में भवन निर्माण की रिपोर्ट नहीं देने पर सजा के प्रावधान का हवाला देते हुए दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

दो महीने से नहीं मिला एनएचएम कर्मचारियों को वेतन, मजदूर दिवस पर करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव…

रायपुर- दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के साथ सेवा शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ ने मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन के घेराव का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार को दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं.

एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रवि मिरी ने कहा कि समय बड़ा विकट है. एक तरफ हम प्रदेश की आम जनता की स्वास्थ्य की चिंता में अप्रैल की तेज तपिश में अपने शासकीय कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके हैं, इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. राज्य में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी हम नियमितीकरण तो दूर समय पर वेतन से वंचित हैं. सरकारें बदल गई, लेकिन हमारी स्थिति में सुधार नहीं आया है.

मिरी ने कहा कि इस सरकार को अब तक 50 से अधिक ज्ञापन निवेदन किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने तय किया है कि 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी काम होंगे डिजिटल, मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ में अब सभी विभागीय कार्यालयों में डिजिटल माध्यम से कार्य किए जाएंगे. अंतर-विभागीय पत्राचार और नोट शीट केवल ई-ऑफिस फाइल सिस्टम के माध्यम से ही भेजी जाएंगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन विभागों में अभी तक ई-ऑफिस प्रणाली शुरू नहीं हुई है, वहां शासकीय ईमेल के माध्यम से पत्राचार किया जाएगा. हालांकि, ऐसे अर्द्धशासकीय पत्र या वैधानिक दस्तावेज, जिनमें मूल प्रति (Original Copy) की आवश्यकता होती है, उन्हें हार्ड कॉपी के रूप में भेजा जा सकेगा.

कार्य संपादन में तेजी, उन्नत कार्यकुशलता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. 

देखें आदेश :-

छत्तीसगढ़ : पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज की जन आक्रोश रैली

रायपुर/गरियाबंद- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. गरियाबंद और रायपुर में आयोजित जनआक्रोश रैलियों में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एकजुटता का संदेश दिया. इन रैलियों में समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बांधकर शामिल हुए, जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रायपुर में निकाली जनआक्रोश रैली

राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज ने आज एक विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया. रैली औलिया चौक, मोतीबाग से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली गई. रैली में पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. रैली के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. रैली में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया गया.

गरियाबंद में आतंकवाद के खिलाफ निकली रैली

वहीं गरियाबंद जिले में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर विशाल रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जिन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. मस्जिद से शुरू हुई यह रैली तिरंगा चौक तक पहुंची, जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।

रैली का उद्देश्य और माहौल

रैली का आयोजन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, और गरियाबंद के मुस्लिम समाज ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए एकता और शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठाया. रैली में शामिल लोग तिरंगे झंडे और आतंकवाद विरोधी बैनर लिए हुए थे, जो देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उनके गुस्से को दर्शा रहे थे. मस्जिद से तिरंगा चौक तक की यह यात्रा शांतिपूर्ण रही, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

भविष्य की अपील

रैली के आयोजकों और मुस्लिम समाज के नेताओं ने अपील की कि समाज के सभी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है, और आतंकवादी ताकतें इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट से बचें और देश की एकता को मजबूत करने में योगदान दें.

स्कूली बच्चों के लिए ‘समर कैंप’ लगाने गाइडलाइन जारी, विशेषज्ञ देंगे विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण, कराया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर- छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूली छात्रों के लिए समर कैंप लगाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इस समर कैंप का उद्देश्य अलग-अलग रचनात्मक गतिविधि के जरिए बच्चों का कौशल विकास करना है. 9 अलग-अलग बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी हुई है. शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर और डीईओ को आदेश जारी किया है. 

समर कैंप के दौरान बच्चों को चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध-कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही खेलकूद, अपने गांव व शहर का ऐतिहासिक परिचय दिया जाना भी शामिल रहेगा. वहीं स्कूली बच्चों को औद्योगिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों का भ्रमण भी कराया जा सकता है. 

समर कैंप के लिए दिशा-निर्देश जारी 

शिक्षा विभाग की ओर से 9 बिंदुओं पर आदेश जारी किया गया है.

01. छात्र-छात्राओं के लिए समर कैम्प स्कूलों में अथवा गांव, शहर के सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है। 

02. समर कैम्प में कला क्षेत्र, रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है, ग्राम शहर से निकट विभिन्न बड़े संस्थानों (औद्योगिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज आदि) का भ्रमण भी कराया जा सकता है। 

03. समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं के पालकों का भी सहयोग लिया जा सकता है। 

04. समर कैम्प में निम्नानुसार रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा सकती है यथा-चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध-कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य, खेलकूद, अपने गांव, शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां। 

05. इन गतिविधियों के अलावा अपने स्तर पर भी रचनात्मक गतिविधियों का भी चयन कर सकते हैं। 

06. समर कैम्प के आयोजन से पूर्व शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति से सहमति लिया जाए। 

07. यह आयोजन पूर्णतः स्वेच्छिक रहेगा और समर कैम्प सुबह 07:30 बजे से 09:30 बजे के मध्य संचालित किया जाएगा। जनसहयोग का पर्याप्त उपयोग करने का निर्देश। 

08. समर कैंप के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पृथक से कोई बजट देय नही होगा. कृपया जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर कार्यक्रम को सफल बनावें। 

09. ग्रीष्मकालीन प्रायोजना शिक्षक एवं पालकों से सहयोग लेकर बच्चों से पूर्ण करावें।