अवैध प्लाटिंग पर हल्का पटवारी को नोटिस जारी, दो दिनों के भीतर पेश होकर देना होगा जवाब…

रायपुर- अभनपुर नायब तहसीलदार ने अवैध प्लांटिग के संबंध में एसडीएम को विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं करने पर निमोरा हल्का पटवारी दुष्यंत पराना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में दो दिनों के भीतर खुद प्रस्तुत होकर जवाब देने को कहा गया है.

दरअसल, नायब तहसीलदार ने अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा में भ्रमण के दौरान भूमि खसरा नं0 606, 598, 608 मे अवैध प्लाटिंग पाया था. इसमें पटवारी की कालोनी के निर्माण के लिए मंजूरी देने, जमीन का टायवर्सन करने और क्षेत्र में भवन निर्माण की रिपोर्ट नहीं देने पर सजा के प्रावधान का हवाला देते हुए दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

दो महीने से नहीं मिला एनएचएम कर्मचारियों को वेतन, मजदूर दिवस पर करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव…

रायपुर- दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के साथ सेवा शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ ने मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन के घेराव का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार को दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं.

एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रवि मिरी ने कहा कि समय बड़ा विकट है. एक तरफ हम प्रदेश की आम जनता की स्वास्थ्य की चिंता में अप्रैल की तेज तपिश में अपने शासकीय कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके हैं, इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. राज्य में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी हम नियमितीकरण तो दूर समय पर वेतन से वंचित हैं. सरकारें बदल गई, लेकिन हमारी स्थिति में सुधार नहीं आया है.

मिरी ने कहा कि इस सरकार को अब तक 50 से अधिक ज्ञापन निवेदन किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने तय किया है कि 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी काम होंगे डिजिटल, मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ में अब सभी विभागीय कार्यालयों में डिजिटल माध्यम से कार्य किए जाएंगे. अंतर-विभागीय पत्राचार और नोट शीट केवल ई-ऑफिस फाइल सिस्टम के माध्यम से ही भेजी जाएंगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन विभागों में अभी तक ई-ऑफिस प्रणाली शुरू नहीं हुई है, वहां शासकीय ईमेल के माध्यम से पत्राचार किया जाएगा. हालांकि, ऐसे अर्द्धशासकीय पत्र या वैधानिक दस्तावेज, जिनमें मूल प्रति (Original Copy) की आवश्यकता होती है, उन्हें हार्ड कॉपी के रूप में भेजा जा सकेगा.

कार्य संपादन में तेजी, उन्नत कार्यकुशलता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. 

देखें आदेश :-

छत्तीसगढ़ : पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज की जन आक्रोश रैली

रायपुर/गरियाबंद- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. गरियाबंद और रायपुर में आयोजित जनआक्रोश रैलियों में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एकजुटता का संदेश दिया. इन रैलियों में समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बांधकर शामिल हुए, जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रायपुर में निकाली जनआक्रोश रैली

राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज ने आज एक विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया. रैली औलिया चौक, मोतीबाग से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली गई. रैली में पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. रैली के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. रैली में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया गया.

गरियाबंद में आतंकवाद के खिलाफ निकली रैली

वहीं गरियाबंद जिले में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर विशाल रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जिन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. मस्जिद से शुरू हुई यह रैली तिरंगा चौक तक पहुंची, जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।

रैली का उद्देश्य और माहौल

रैली का आयोजन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, और गरियाबंद के मुस्लिम समाज ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए एकता और शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठाया. रैली में शामिल लोग तिरंगे झंडे और आतंकवाद विरोधी बैनर लिए हुए थे, जो देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उनके गुस्से को दर्शा रहे थे. मस्जिद से तिरंगा चौक तक की यह यात्रा शांतिपूर्ण रही, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

भविष्य की अपील

रैली के आयोजकों और मुस्लिम समाज के नेताओं ने अपील की कि समाज के सभी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है, और आतंकवादी ताकतें इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट से बचें और देश की एकता को मजबूत करने में योगदान दें.

स्कूली बच्चों के लिए ‘समर कैंप’ लगाने गाइडलाइन जारी, विशेषज्ञ देंगे विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण, कराया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर- छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूली छात्रों के लिए समर कैंप लगाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इस समर कैंप का उद्देश्य अलग-अलग रचनात्मक गतिविधि के जरिए बच्चों का कौशल विकास करना है. 9 अलग-अलग बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी हुई है. शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर और डीईओ को आदेश जारी किया है. 

समर कैंप के दौरान बच्चों को चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध-कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही खेलकूद, अपने गांव व शहर का ऐतिहासिक परिचय दिया जाना भी शामिल रहेगा. वहीं स्कूली बच्चों को औद्योगिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों का भ्रमण भी कराया जा सकता है. 

समर कैंप के लिए दिशा-निर्देश जारी 

शिक्षा विभाग की ओर से 9 बिंदुओं पर आदेश जारी किया गया है.

01. छात्र-छात्राओं के लिए समर कैम्प स्कूलों में अथवा गांव, शहर के सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है। 

02. समर कैम्प में कला क्षेत्र, रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है, ग्राम शहर से निकट विभिन्न बड़े संस्थानों (औद्योगिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज आदि) का भ्रमण भी कराया जा सकता है। 

03. समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं के पालकों का भी सहयोग लिया जा सकता है। 

04. समर कैम्प में निम्नानुसार रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा सकती है यथा-चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध-कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य, खेलकूद, अपने गांव, शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां। 

05. इन गतिविधियों के अलावा अपने स्तर पर भी रचनात्मक गतिविधियों का भी चयन कर सकते हैं। 

06. समर कैम्प के आयोजन से पूर्व शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति से सहमति लिया जाए। 

07. यह आयोजन पूर्णतः स्वेच्छिक रहेगा और समर कैम्प सुबह 07:30 बजे से 09:30 बजे के मध्य संचालित किया जाएगा। जनसहयोग का पर्याप्त उपयोग करने का निर्देश। 

08. समर कैंप के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पृथक से कोई बजट देय नही होगा. कृपया जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर कार्यक्रम को सफल बनावें। 

09. ग्रीष्मकालीन प्रायोजना शिक्षक एवं पालकों से सहयोग लेकर बच्चों से पूर्ण करावें। 

भारतमाला परियोजना का मुआवजा घोटाला : जाने वो सभी नाम जिनके यहां आज पड़ी रेड

रायपुर- भारतमाला प्रोजेक्ट में 220 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े में शुक्रवार सुबह से ईओडब्ल्यू की रेड जारी है. टीम ने सुबह नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग सहित प्रदेश के अन्य जिलों में करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की और इस फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है.

अब इस मामले में ईओडब्यू की वो एफआईआर भी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक EOW ने इस फर्जीवाड़े में अपराध क्रमांक 30/2025 दर्ज किया है. तमाम आरोपियों के खिलाफ धारा 7C भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत 420, 467,468,471 और 120B दर्ज कर ली गई है. जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने तत्कालिक अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू और तत्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित घरों के साथ करीबन 17 से 20 अधिकारी-कर्मचारियों के ठिकानों पर रेड डाली है.

इनके ठिकानों पर जारी है EOW की रेड कार्रवाई:

  • अमरजीत सिंह गिल- ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग
  • हरजीत सिंह खनूजा- ठेकेदार, मकान नंबर 118 लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर
  • जितेंद्र कुमार साहू- पटवारी, अभनपुर
  • दिनेश कुमार साहू- पटवारी, माना बस्ती रायपुर
  • निर्भय कुमार साहू- SDM, अटलनगर, नवा रायपुर समेत कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास
  • हरमीत सिंह खनूजा- ठेकेदार, महासमुंद
  • योगेश कुमार देवांगन- जमीन दलाल, अश्वनी नगर,रायपुर
  • बसंती घृतलहरे- अभनपुर
  • अमरजीत सिंह गिल- बैंक कर्मचारी ICICI बैंक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,दुर्ग
  • रोशन लाल वर्मा- RI, कचना रायपुर 
  • विजय जैन- कारोबारी, गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर स्थित घर रायपुर
  • उमा तिवारी- महादेव घाट,रायपुर
  • दशमेश- तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर
  • लखेश्वर प्रसाद किरण- तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर
  • शशिकांत कुर्रे- तहसीलदार, माना बस्ती और अभनपुर
  • लेखराम देवांगन- पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर

बता दें, इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिकृत किए गए 1-1 भूमि पर फर्जी तरीके से 6-6 लोगों के नाम पर मुआवजे निकलवाए और करोड़ो रुपए गबन कर लिए हैं.

सुरक्षाबल के साथ चल रही निर्णायक लड़ाई के बीच नक्सलियों ने फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार

जगदलपुर- बीते 85 घंटों से बीजापुर के कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में चल रही एक निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों को चौतरफा घेरा जा चुका है. मोर्चे पर हिड़मा, देवा और विकास जैसे खतरनाक नक्सली कमांडरों के फंसे होने की सूचना के बीच नक्सली संगठन ने एक बार फिर सरकार से शांति वार्ता की गुहार लगाई है.

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश की ओर से जारी पत्र में सबसे पहले बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तैनात सुरक्षाबल की संयुक्त कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग करते हुए सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने की अपील की है.

ब्यूरो के चिट्ठी में रूपेश ने साफ तौर पर कहा है कि बस्तर में बंदूक के दम पर शांति नहीं लाई जा सकती. उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही शांति वार्ता के लिए माहौल बनाने की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई.

चिट्ठी में हाल ही में शुरू हुए कागार ऑपरेशन का भी ज़िक्र किया गया है, जिस पर रूपेश ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की संयुक्त कार्रवाई वार्ता के माहौल को नुकसान पहुंचा रही है. इसके साथ उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एक ओर बातचीत की बात होती है, तो दूसरी ओर जंगलों में फोर्स भेज दी जाती है. रूपेश का दावा है कि वे शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की मंशा कुछ और ही दिख रही है. अंत में लिखा गया है कि वे सरकार के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

चौतरफा घिरे हैं नक्सली

बता दें कि बीते 85 घंटों से बीजापुर के कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में एक बड़ा ऑपरेशन जारी है. ये ऑपरेशन तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है. पहाड़ी की चोटी पर हिड़मा, देवा और विकास जैसे खतरनाक नक्सली कमांडर मौजूद हैं और उनके साथ कंपनी नंबर-1 की पूरी टीम तैनात है. सुरक्षाबलों ने करीब सात किलोमीटर में पूरे इलाके को घेर रखा है और ऑपरेशन बेहद रणनीतिक ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है.

नक्सलियों तक ट्रैक्टर से पहुंचा राशन

गर्मी के चलते हालात चुनौतीपूर्ण हैं. जवानों तक एयरलिफ्ट के जरिए राशन पहुंचाया जा रहा है, वहीं पहाड़ियों पर डटे नक्सलियों को भी राशन की कमी से जूझना पड़ रहा है. हालांकि, एक अहम जानकारी ये भी सामने आई है कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले नक्सलियों तक एक ट्रैक्टर के जरिए राशन पहुंचाया जा चुका था, जिससे उनकी स्थिति थोड़ी मजबूत हुई है.

तीन नक्सलियों से शव हुए बरामद

अब तक इस ऑपरेशन में तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक इस पूरे अभियान पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बीजापुर में तीन हेलीपैड्स को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं खबर है कि छत्तीसगढ़ के डीजी और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा जल्द ही बीजापुर पहुंच सकते हैं. इस दौरान कई जवानों के डिहाइड्रेशन का शिकार होने की भी खबरें आई हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भद्राचलम भेजा गया है.

मोर्चे पर तैनात हैं सिद्धहस्त जवान

इस ऑपरेशन को बस्तर की निर्णायक लड़ाई माना जा रहा है. लंबे समय से इसकी तैयारी चल रही थी खास जवानों का चयन किया गया था जो पहाड़ी और घने जंगलों के इस मुश्किल इलाके में युद्ध जैसी स्थिति से निपट सकें. सवाल अब यही है क्या बस्तर में आख़िरकार शांति आएगी? या फिर ये जंग और लंबी खिंचने वाली है? सरकार की नीति और नक्सलियों की मंशा के बीच अब बस्तर की तकदीर तय होगी.

हाइवा चोरी की जांच में फूटा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडा, मास्टर माइंड ग्राम सरपंच के पास मिला पाकिस्तान का वीजा!

कवर्धा- हाइवा चोरी की जांच करते हुए कवर्धा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना हरियाणा के नूह जिले के ग्राम राजाका का सरपंच 58 वर्षीय जमील खान है, जिसके पास पाकिस्तान का वीजा मिला है.

एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाइवा चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के आधार पर जांच शुरू की.

मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मास्टर माइंड जमील खान के अलावा उजेर खान, मुसेद खान और समीम खान शामिल हैं. मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. यह गिरोह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय था.

आरोपियों के कब्जे से दो हाइवा, दो मोटरसाइकिल, एक कार और चार मोबाइल फोन समेत कुल 41 लाख 60 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की. मास्टर माइंड जमील खान ने पूछताछ में पाकिस्तान वीजा के संबंध में बताया कि उसकी फूफी पाकिस्तान में रहती है, जिसके पास वह बार-बार पाकिस्तान जाता है.

पुलिस ने बताया कि आधुनिक तकनीक, सतर्कता और सुनियोजित घेराबंदी के चलते अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर टीम और डीआरजी जवानों की अहम भूमिका रही.

मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा : रोपवे ट्रॉली टूटने से रामसेवक पैकरा सहित 4 भाजपा नेता घायल, मचा हड़कंप

डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार दोपहर मंदिर के पहाड़ी पर स्थित रोपवे की ट्रॉली अचानक रोप से टूटकर गिर गई. हादसे के दौरान ट्रॉली पर पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल और दया सिंह सवार थे. हादसे में सभी नेताओं को चोटें आई हैं. इस हादसे में भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल रोपवे संचालन को तत्काल रोक दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा पहुंचे थे. दोनों रोपवे के जरिए दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही हादसा हो गया, अचानक रोपवे ट्रॉली रोप से टूटकर गिर गई. हादसे में पूर्व मंत्री पैकरा को हल्की चोटें आई है. वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान जारी है.

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब डोंगरगढ़ रोपवे में इस तरह का हादसा हुआ हो – लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब सुधरेगी व्यवस्था?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया और सभी के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने मॉल में सर्व सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का शुभारंभ किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो देखा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राजधानी वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। यह नया प्रतिष्ठान लोगों को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं, मनोरंजन और सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। इससे आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। श्री साय ने कहा कि यह मॉल आने वाले समय में शहरी जीवनशैली को और अधिक सहज, समृद्ध और सुविधाजनक बनाएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लगभग 12 वर्षों की यात्रा के बाद यह प्रतिष्ठान अपने वास्तविक स्वरूप में बनकर तैयार हुआ है। प्रतिष्ठान के संचालक अनुभवी है और उद्योगपति के रूप में उनके लंबे अनुभवों का लाभ इस नए प्रतिष्ठान को भी मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों और प्रतिष्ठान से जुड़े सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ है। 12-13 वर्ष पहले ट्रेजर आईलेंड के नाम से इस मॉल का काम प्रारम्भ हुआ, परन्तु लम्बी यात्रा के बाद आज नए कलेवर के साथ इसका शुभारम्भ हुआ। यह मॉल रायपुर और प्रदेशवासियों के लिए बेहतरीन खरीदी एवं मनोरंजन का केंद्र होगा। राजधानी रायपुर देश में विकसित राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और यह मॉल इस पहचान को स्थापित करने में अपना योगदान देगा। शुभारंभ समारोह को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संबोधित कर अपनी शुभकामनाएं दी।

इस शुभ अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, सीएमडीसी के अध्यक्ष सौरभ सिंह, आरडीए के अध्यक्ष नंदकुमार साहू, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, मॉल के संचालक विजय झावर भी उपस्थित रहे।