*कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग*
अयोध्या।पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए तथा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से नगर निगम कार्यालय अयोध्या तक कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
घनश्याम वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की निर्दोषों की प्रबलता पूर्वक हत्या करना बेहद कायरता पूर्ण एवं दुखद घटना है और भारत सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों को मजबूती से मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो तथा ऐसे संवेदनशील स्थल से किसके आदेश से सेना अनुपस्थिति रही और घटना घटित होने पर भी विलम्ब से पहुचना उसकी भी जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाए।
कैंडल मार्च में भाकियू मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य , युवा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, विवेक पटेल ,जगन्नाथ पटेल ,जितेंद्र कुमार ,उर्मिला निषाद सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
Apr 25 2025, 17:25