भदोही के दीपक और आंचल ने हाईस्कूल में किया कमाल:दीपक ने यूपी में 8वें और आंचल 10वें स्थान पर, जिले में 79.83% छात्र पास

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में भदोही जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्र दीपक यादव ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया है। दीपक गोपीगंज थाना क्षेत्र के गुदरीपुर के निवासी हैं। मां शीतला शिवराजी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलीपुर बीरमपुर की छात्रा आंचल कुमारी ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। शहीद नरेश इंटर कॉलेज खमरिया के छात्र विशाल तिवारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। 

भारत भारती इंटर कॉलेज पूरे गुलाम गोपीगंज के छात्र किशन कुमार यादव 89.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रोही इंटर कॉलेज की छात्रा करुणा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉप 10 में अन्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अभिषेक गुप्ता 88.80प्रतिशत के साथ चौथे और प्रिया पांडे भी 88.80 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन:पहलगाम हमले के विरोध में केएनपीजी कॉलेज के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंका

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित केएनपीजी कॉलेज के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बच नहीं सकेगा।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। प्रदर्शन में जिला संयोजक सागर राय, प्रांत सह मंत्री अमन सिंह, निधीश पांडेय, शिवम शुक्ला, विशाल दुबे, नमन दुबे, विपिन, प्रज्जवल, सेजल गुप्ता, रिया ,रुचि सिंह, अंकिता, जानवी राय, सुचिता, आकांक्षा पांडेय और आकाश दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

55 हजार विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला आज

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। तिथि तय होते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 55 हजार विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ गई है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को सप्ताह हो गई थी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मार्च में ही मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण हो गया।

छूटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा का मौका दिया गया। इससे इस साल रिजल्ट भी पिछले साल की अपेक्षा विलंब से आ रहा है। 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी हो गया था,आज दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान परिषद ने समय तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर विभागीय तैयारी पूर्ण की गई है। निर्देश आते ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाफल जारी होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। 2024 की परीक्षा पर नजर डालें तो जिले के होनहारों ने सूबे में अपना झंडा गाड़ा। 96.08 प्रतिशत सफलता के साथ जिला प्रदेश में अव्वल आया

2024 में हाईस्कूल में पहली रैंक, इंटर में 33वीं

डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि 2024 में हाईस्कूल में जिले की प्रदेश में पहली रैंक मिली थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 30 हजार 182 छात्र-छात्राओं में 28 हजार 370 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 96.08 सफलता संग 27 हजार 258 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

टॉप-10 में पूर्वांचल का एक भी जिला शामिल नहीं था। इंटरमीडिएट में भी सुधार हुआ। 84.54 प्रतिशत संग 48वें से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया था। इंटर में पंजीकृत 26 हजार 14 छात्र-छात्राओं में 24 हजार 705 परीक्षा में शामिल हुए और 20 हजार 884 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

2025 में 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 55 हजार 207 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें हाई स्कूल के 28,295 और इंटरमीडिएट के 26,912 छात्र-छात्राएं रहे। 94 केंद्रो पर 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षाएं चली। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 सचल दस्ते और 94 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

भदोही के नए डीएम बने शैलेश कुमार:2016 बैच के IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, कहा- जनता की समस्याओं का होगा निस्तारण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। हरदोई के मूल निवासी और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार ने भदोही के नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से स्थानांतरण के बाद यह उनकी पहली जिलाधिकारी की नियुक्ति है। शैलेश कुमार ने कोषागार कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें गद्दाफ अनार की सलामी दी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।

नए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला अस्पताल में बढ़े 30 फीसदी आंख के मरीज

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गर्मी शुरू होते ही आंख के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गेहूं की कटाई-मड़ाई के कारण लोगों की आंखों में दिक्कत हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आंख के मरीजों की संख्या 30 फीसदी बढ़ गई है जहां पहले 45 से 50 आंख के मरीजों की ओपीडी होती थी, अब 70 से 80 हो गई हैं।‌ जिला अस्पताल में रोजाना 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। सर्दी जुकाम के अलावा आंख के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसमें से 80 के करीब आंख के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ी है। गेहूं की कटाई मड़ाई होने के कारण लोगों की आंख में मिट्टी, धूल जा रही है। इससे मरीज की आंखे लाल, जलन, चूभन होने की समस्या हो रही है। कहा कि लोगों को चश्में का उपयोग करना चाहिए। जलन होने पर आंखों को ठंडे पानी से धूलना चाहिए। आंख को नहीं रगड़ना चाहिए।

14 का पंजीकरण,चला रहे 450 कोचिंग सेंटर

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सुनने में अटपटा लगेगा पर है सोलह आने सच। 14 कोचिंग सेंटर का सेंटर का पंजीयन और संचालन 450 का हो रहा है। ऐसे सेंटरों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। इस कोचिंग सेंटरों पर मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है‌। न‌ए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई है। आठवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी नौवीं और पांचवीं के छात्र-छात्राएं छठवीं में प्रवेश ले रहे हैं। आगे की पढ़ाई पढ़ाई में कठिनाई न हो इसलिए कोचिंग सेंटर की तरफ रुख कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार, ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, सुरियावां,औराई से लेकर अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े कोचिंग सेंटर संचालित है। लेकिन आश्चर्य यह कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मजह 14 कोचिंग सेंटर पंजीकृत हैं। यानी बगैर पंजीयन कोचिंग सेंटरों का संचालन बड़ी संख्या में हो रहा है। बगैर पंजीयन चल रहे अधिकांश कोचिंग सेंटरों के पास न तो भवन है न तो अन्य संसाधन व व्यवस्था।

बगैर पंजीयन संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही विभागीय कर्मियों को लगातार जांच कराई जाएगी।

अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही

निषादों की उपेक्षा और उदासीनता से हारी भाजपा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में संविधान अधिकार यात्रा के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में डाॅ संजय निषाद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमरे की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की‌। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं। सरकार जल्द माकूल जवाब देगी।

अखिलेश यादव के जागतिक पोस्टिंग वाले बयान पर पटलवार करते हुए डॉ निषाद ने पूछा, आपकी सरकार में पीडीए की अन्य जातियों की भर्ती क्यों नहीं हुई, उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सीमित की रिपोर्ट के अनुसार,27 % में से ज्यादातर मिल्कमैन है, 23% लेदरमैन है, लेकिन निषाद समाज को नौकरी नहीं मिली क्योंकि उनकी शिक्षा ही छीन ली गई। डॉ निषाद ने बिहार चुनाव को लेकर बताया कि हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ है जिसमें बिहार की रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने गृहमंत्री से मिलकर बिहार में टीम गठन की जानकारी दी है। उन्होंने, कहा , बिहार में निषाद समाज के साथ अन्याय हुआ है ‌ जब बंगाल में निषाद SC वर्ग में है‌ तो बिहार में सूची से नाम कैसे गायब हुआ यूपी की पिछली जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पर डाॅ निषाद ने दो टूक कहा, 70 साल में पहली बार योगी सरकार ने आरजीआई से इस बारे में पूछा है और जबाव भी मिला है। अब भाजपा को ठोस कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने दावा किया, भाजपा की 45 सीटों पर हार की वजह निषादों की उपेक्षा और उदासीनता रही है। अगर समय रहते निर्णय नहीं लिया गया तो चुवानी नतीजों पर असर पड़ेगा।

ट्रांजिट हॉस्टल के नए आवासीय ब्लॉक व एन‌आईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, डीएम ने किया लोकार्पण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ट्रांजिट हॉस्टल/ऑफिसर्स कॉलोनी के नए आवासीय ब्लॉक व कलेक्ट्रेट एन‌आईसी सभागार के सौंदयीर्करण डिजीटलीकरण का सांसद डॉ विनोद बिंद ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मा विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रांसिट हॉस्टल में 8 यूनिट 2 मंजिला 01 ब्लॉक का निर्माण कार्य रू157.24 लाख की लागत से पूर्ण हुआ है। अधिकारियों को आवासीय व्यवस्था मिलने से जनहित में और प्रभावी ढंग से अधिकारी कार्य कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी सभागार को और अधिक बड़ा करते हुए सौंदर्यीकरण व डिजिटलीकरण किया गया है जिससे जनहित में शासन की नीतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जनहित में सुगमता के साथ संपादित किया जा सकेगा।

*जिले के विकास कार्यों को परखेंगे उप मुख्यमंत्री*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कालीन नगरी में आगमन 27 अप्रैल रविवार को हो रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकॉल तो नहीं आया है लेकिन तैयारियों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि रविवार 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आगमन होगा। वे गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है। ऐसे में कब - कब और कहां - कहां कार्यक्रम होंगे,यह आगे स्पष्ट होगा। उधर उनके आगमन की जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने मातहतों के साथ बैठकों का दौर तेज कर दिया है। अधूरे पड़े कार्यों को कराने में विलंब, उसके निस्तारण आदि मातहतों को जमकर फटाफट लगाई जा रही है।

*भदोही में शैलेश कुमार बने नए डीएम:विशाल सिंह को संस्कृति विभाग, मुरादाबाद के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष थे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार को भदोही का नया जिला नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में मुरादाबाद में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ - साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक का पद भी संभाल रहे थे। वहीं भदोही के वर्तमान जिलाधिकारी विशाल सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। विशाल सिंह अब सचिव संस्कृति विभाग के साथ - साथ निदेशक संस्कृति एवं सूचना उत्तर प्रदेश का फद संभालेंगे। शैलेश कुमार जल्द ही भदोही जिले का कार्यभार संभालेंगे।