विष्णुगढ़ के जमनिजारा गांव में युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


हज़ारीबाग ज़िले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत जमनिजारा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक और एक युवती का शव देखा। शव एक सुनसान स्थान पर पाए गए, जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

अब तक मृतक युवक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे यह साफ नहीं हो सका है कि वे स्थानीय निवासी हैं या बाहरी।

मामले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है, जिसमें हत्या, आत्महत्या या कोई अन्य कारण शामिल हो सकता है।

इस घटना से इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पूरे मामले की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

हजारीबाग में शादी समारोह में जा रहे परिवार की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, 5 वर्षीय बच्चे की मौत, तीन घायल

हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए भेलवारा से इचाक जा रहा था।

मृतक के परिवार ने बताया कि वे एक ऑटो में सवार होकर इचाक, हजारीबाग जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FZ-9777) ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी।

इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही ने उनके परिवार को उजाड़ दिया।

ढलाई कर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन हुई दुर्घटना ग्रस्त, दो महिला मजदूरों की मौत, सात घायल।

हजारीबाग से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार की रात ढलाई का काम पूरा कर अपने गांव लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन अहले सुबह हादसे का शिकार हो गई। यह घटना गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे हुई जब गाड़ी में सवार सभी मजदूर ढलाई का काम करके अपने घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मजदूरों को काम पर लगाने वाला ठेकेदार अब तक घायलों को देखने अस्पताल तक नहीं पहुंचा है।

यह मजदूर हर दिन की तरह शहर में काम करने आए थे और रात को देर होने के कारण सुबह तीन बजे के करीब पिकअप से घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

हजारीबाग और रामगढ़ के आयुष्मान कार्डधारियों को इलाज में बढ़ सकती है परेशानी, प्राइवेट अस्पतालों का 50 करोड़ बकाया


हजारीबाग और रामगढ़ जिले के लगभग 10 लाख आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों को आने वाले समय में इलाज कराने में परेशानी हो सकती है। इसका कारण है कि जुलाई 2024 से इन दोनों जिलों के प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत भुगतान नहीं मिला है।

इस मुद्दे को लेकर हजारीबाग आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इंडिया, झारखंड चैप्टर के जॉइंट सेक्रेटरी हर्ष अजमेरा की अध्यक्षता में रामगढ़ और हजारीबाग के प्राइवेट अस्पतालों के संचालक मौजूद थे।

हर्ष अजमेरा ने बताया कि हजारीबाग में 7 लाख और रामगढ़ में 3 लाख 25 हजार आयुष्मान कार्डधारी हैं। दोनों जिलों में कुल 26 प्राइवेट अस्पताल इस योजना से पंजीकृत हैं, जो अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है, जिसमें 40 करोड़ रुपये हजारीबाग और 10 करोड़ से अधिक रामगढ़ के अस्पतालों का है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों और अस्पतालकर्मियों का तीन-तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, और दवाई व अन्य जरूरी सेवाओं के खर्च भी अटके हुए हैं। अस्पतालों को अब कर्ज लेकर संचालन करना पड़ रहा है।

हर्ष अजमेरा ने सवाल उठाया कि ईडी जांच के चलते जिन अस्पतालों पर कोई आरोप नहीं हैं, उनका भुगतान क्यों रोका गया है। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त की कमेटी ने जिन 12 अस्पतालों की जांच की थी, वे सभी आरोप मुक्त पाए गए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हजारीबाग और रामगढ़ के 15 से अधिक प्रमुख अस्पतालों के संचालक व चिकित्सक शामिल हुए, जिनमें डॉ अमर कुमार, जया सिंह, डॉ मेराज, डॉ बीएन प्रसाद और डॉ सत्यवीर सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि आयुष्मान योजना का लाभ निरंतर जारी रखने के लिए लंबित भुगतान जल्द किया जाए, ताकि डायलिसिस जैसे जरूरी इलाज कराने वाले मरीजों को परेशानी न हो।

सांसद मनीष जायसवाल ने 108 एम्बुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति पर लिया संज्ञान

उन्होंने कहा -टाटीझरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जल्द बहाल होगी सेवा

हजारीबाग जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा की दयनीय स्थिति और विशेषकर जिस प्रखंड क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता नहीं है वहां तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के सिविल सर्जन डॉ.सरयू प्रसाद सिंह उर्फ़ डॉ. एस.पी.सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाक़ात की और विस्तार से चर्चा किया। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सीएस से पूरे हजारीबाग जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा सुदृढ़ कराने, मांडू विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया प्रखंड में बीते श्रावणी मेला-2024 के समय से इस प्रखंड में एम्बुलेंस विहिन रहने और एक्सीडेंटल जोन वाले इलाके चौपारण, बरही, चरही, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, बड़कागांव, केरेडारी, कटकमसांडी रोड़ और डेमोटांड़ क्षेत्र में प्रयाप्त मात्रा में 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की मांग की ।

सांसद मनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के बातों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सीएस डॉ.एस.पी.सिंह ने जिले के 108 एम्बुलेंस को-ऑर्डिनेटर को एम्बुलेंस विहीन टाटीझरिया प्रखंड में अविलंब 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिशा- निर्देश दिया। अन्य क्षेत्रों में भी एम्बुलेंस की सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया ।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की रीढ़ है और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र विशेष कर एक्सीडेंटल जोन इलाके में एम्बुलेंस की समुचित उपलब्धता से जरूरतमंद मरीजों की जीवन रक्षा हो सकेगी और उन्हें इलाज में इसका लाभ मिलेगा ।

हजारीबाग के भगहर गांव में अवैध शराब का बड़ा खुलासा

15 पेटियां विदेशी शराब और भारी मात्रा में महुआ चुलाई शराब जब्त

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगहर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। छापेमारी मोहन यादव के घर के पास पुल के समीप की गई, जहां से लगभग 15 पेटियां अवैध विदेशी शराब और भारी मात्रा में महुआ से बनी चुलाई शराब बरामद की गई है।

प्रशासन द्वारा सभी अवैध उत्पादों को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है। इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी सुमितेश कुमार, सैय्यद बेसिरुद्दीन, साधू चरण हेमब्रोम, अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृहरक्षक दल, हजारीबाग शामिल रहे।

हज़ारीबाग झील परिसर में युवक ने नाव पर किया हंगामा, रील्स बनाते रहे लोग, डूबकर हुई मौत


हज़ारीबाग झील परिसर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाले वाकये का गवाह बना। यह घटना सुबह लगभग तीन बजे शुरू हुई जब एक युवक झील परिसर में अकेले हंगामा करता हुआ नजर आया। धीरे-धीरे उसने झील में खड़ी एक नाव पर कब्जा कर लिया और घंटों तक उसी नाव को चलाता रहा।

इस अजीब और चिंता जनक घटना को देखने के लिए सुबह होते-होते बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। लेकिन भीड़ ने युवक को बचाने की बजाय अपने मोबाइल निकालकर रील्स बनानी शुरू कर दी। युवक की मानसिक स्थिति असामान्य लग रही थी और जब भी कोई उसे मदद करने की कोशिश करता, वह नाव से झील में छलांग लगाने की धमकी देने लगता। इसी डर से कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सका।

आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। युवक ने झील में छलांग लगा दी और डूब गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते और मदद कर पाते, तब तक युवक की जान जा चुकी थी।

मृतक की पहचान आलेख गौरव उर्फ़ मुन्ना गुप्ता के रूप में हुई है, जो कोरा बाबूगांव का रहने वाला था और राशन की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार के लोग भी उसकी हालत को लेकर चिंतित थे, लेकिन शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि हालात इस हद तक बिगड़ सकते हैं।

यह दुखद घटना न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े करती है। जब कोई इंसान मदद की गुहार नहीं भी लगाता, तब भी क्या हमें मूक दर्शक बने रहना चाहिए? सोशल मीडिया की रील्स बनती रहीं, लेकिन एक जान चली गई।

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कृषा इंडस्ट्री के शुद्ध पेयजल Ozean Drinking watar उत्पादन प्लांट का किया उद्घाटन


हजारीबाग के पंचशील कॉलोनी में स्थित कृषा इंडस्ट्री द्वारा स्थापित शुद्ध पेयजल Ozean Drinking Watar निर्माण प्लांट का भव्य उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधिवत रूप से फीता काटाकर व स्विच दबाकर प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ कार्य प्रारंभ हुआ। यह शुद्ध पेयजल उत्पादन प्लांट 200 एम एल से लेकर 1 लीटर तक की बोतलों में पेयजल का निर्माण करेगा, जो आमजन को सुलभ एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल न केवल स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी लेकर आई है।

उद्घाटन समारोह के दौरान कृषा इंडस्ट्री की ओर से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्हें सम्मानस्वरूप एक स्मृति चिह्न (मोमेंटो) भेंट किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, उद्यमीगण उपस्थित थे। प्लांट के संचालक विशाल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि इस उद्योग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि कृषा इंडस्ट्री का मुख्य उद्देश्य है आम जनता को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुलभ कराना तथा स्थानीय जनसमुदाय को रोज़गार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि उत्पादन की पूरी प्रक्रिया में स्वच्छता, गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की शुद्ध पेयजल कृषा इंडस्ट्री स्थापित करना न केवल सराहनीय कदम है, बल्कि यह हजारीबाग की जनता के स्वास्थ्य, रोजगार और स्वच्छता की दिशा में एक सशक्त पहल है। मैं इस प्रयास के लिए विशाल कुमार सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि आने वाले समय में यह बेहतर सेवा देगा व उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उपायुक्त ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर उपायुक्त ने संविधान के रचयिता बाबा साहेब के मूल्यों और उनके आदर्शों को याद किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, एनडीसी, जिला स्तरीय अधिकारी, संस्थानों के सदस्य सहित आम जन मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,कहा की अब महिलाओं की समस्याओं का त्वरित होगा समाधान

बरही:–गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार,बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव,पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे ,बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए।