अलौली से ट्रेन सेवा का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान का सपना हुआ पूरा
डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता स्व. रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली में पहली बार आज से ट्रेन दौड़ने लगी। इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर की। इस तरह आज रामविलास पासवान का 26 साल पुराना सपना साकार हो गया।
![]()
रेलमंत्री रहते हुए रामविलास पासवान ने 26 साल पहले इस रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। जो आज बनकर तैयार हो गया है। इस पर अब ट्रेन भी दौड़ने लगी है। यह रेल सेवा खगड़िया के उन क्षेत्रों को जोड़ेगी जो अब तक रेलवे की सुविधा से वंचित थे, खासकर अलौली प्रखंड को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में खगड़िया-कुशेश्वर रेलखंड की परियोजना की मंजूरी दी थी। इसी परियोजना के तहत खगड़िया-अलौली रेलखंड के बीच आज ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि खगड़िया-कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर लंबा रेलखंड बनना है लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक ही काम पूरा हो पाया है। इधर इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
Apr 24 2025, 18:41