संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष बने डॉ राकेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। संस्कार भारती गोरक्षप्रांत एवं गोरखपुर महानगर इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रांत अध्यक्ष डॉ भारत भूषण की अध्यक्षता में विजय चौक स्थित होटल प्रगति में हुई ,इस बैठक में सर्व सम्मति से प्रख्यात लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को संस्कार भारती महानगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

ज्ञातव्य है कि डॉ राकेश श्रीवास्तव ने अपने लोक गायकी से देश ही नहीं विदेशों में भी भोजपुरी का परचम लहराया है । इनके मनोनयन पर मुख्य रूप से डॉ भारत भूषण , वीरेंद्र कुमार ,सुशील श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव आलोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीनारायण पांडेय, श्रीमती रीना जायसवाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया है ।

अवकाश से लौटे हरनहीं चौकी इंचार्ज ने पदभार संभाला

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में स्थित बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी में नवागत चौकी इंचार्ज नितिन कुमार मिश्रा ने आज चौकी में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। बीते सप्ताह जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा खोराबार थाने में एसआई रहे नितिन कुमार मिश्रा को हरनहीं चौकी का प्रभारी नियुक्त किया। आकस्मिक कारणों से बीते सप्ताह अवकाश पर रहे नितिन कुमार मिश्रा ने आज बांसगांव थाने से हरनहीं चौकी पर पहुंच कर पदभार संभाला।

औपचारिक वार्ता में उन्होंने बताया कि महिलाओं, बाल अपराध से जुड़े मामलों तथा दुर्घटनाओं में त्वरित कार्रवाई उनकी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था और क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मातहतों से चौकी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली, साथ ही नियमित गश्त और आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज ने चौकी पर तैनात एसआई हिमांशु, आशीष यादव एवं हेड कांस्टेबल सुरेंद यादव, श्रीनिवास सहित विक्की कुमार गुप्ता,नवदीप सिंह, संदीप, चंद्रप्रकाश, श्रीराम आदि से औपचारिक मुलाकात करते हुए आवश्यक विभागीय निर्देश दिए।

शाश्वत त्रिपुरारी सीडीओ का पद भार किए ग्रहण

गोरखपुर । 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी विकास भवन अपने कार्यालय पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही विकास भवन के समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर समस्त कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों का समयबद्ध तरीके से अनुपालन होना चाहिए सभी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने पटल की समस्त कार्यों को समय बद्ध तरीके से निस्तारण करेंगे किसी भी कर्मचारी के द्वारा अगर किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्री त्रिपुरारी ने बताया कि कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओ व परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर आम जनमानस को समर्पित करने का कार्य किया जाएगा।

शाश्वत त्रिपुरारी मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं उनके पिता शरद चन्द्र मिश्र दूरदर्शन महानिदेशालय दिल्ली में उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं वहीं,मां पूनम मिश्रा यूपी भवन में मुख्य वित्त अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं शाश्वत की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में ही हुई उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अच्छे अंको के साथ पास किया बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा होने के कारण उन्होंने बेसिक शिक्षा पूरी होने के बाद IIT से इंजीनियरिंग करने का विचार किया मेहनती होने के कारण उन्होंने IIT Entrance पास कर IIT से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की शाश्वत बचपन से ही अपनी मां की तरह एक अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी सिविल सेवा में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में अपनी मंजिल तक पहुंच गए। शाश्वत ने 2019 में सिविल सेवा में ऑल इंडिया में 78 वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने फिर से प्रयास किया और साल 2021 में 19 वी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गए।जो आज विकास भवन पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण कर गोरखपुर के चौमुखी विकास करने में अपना अहम भूमिका निभा कर योगदान देगे। इससे पहले श्री त्रिपुरारी गोरखपुर में अपने ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बांसगांव संयुक्त मजिस्ट्रेट नगर निगम तहसील कैंपियरगंज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का दायित्व निभा चुके हैं।

उनवल नगर वासियों ने पाक का पुतला फूंक कर विरोध जताया

खजनी गोरखपुर।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति आज उनवल नगर पंचायत वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। आतंकी हमले से क्षुब्ध उनवल नगर वासियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर तीव्र आक्रोश जताया।इससे पूर्व नगर पंचायत के टेकवार चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए नगर वासियों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी।

नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दुबे ने कहा कि एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों से भारत के निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आतंकियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए लोगों के धर्म पूछ कर हिंदूओं को गोली मारी गई। इस घिनौने कृत्य को भारत की 140 करोड़ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। चेयरमैन ने केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की।

भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष इन्द्र कुमार निगम ने कहा के पाकिस्तान को कश्मीर की शांति देखी नहीं जा रही है। पाकिस्तान कश्मीर की शांति को खत्म करने की नापाक कोशिश कर रहा है, जिसमें उसे कभी सफलता नहीं मिलेगी। भारतीय सेना और सरकार पर हमें पूर्ण विश्वास है वो इस जघन्य अपराध एवं कायराना हमले का मुंह तोड़ जवाब देगी, जिसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा।

पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में सर्वेश कुमार, अच्युतानन्द तिवारी, योगेंद्र साहनी, राजन पासवान, श्रीप्रकाश गुप्ता, संदीप तिवारी, चंद्रभान गुप्ता, पंकज निगम, विनय कुमार तिवारी, अज्जू खान, बंटी गौंड, अम्बरीष राहुल तिवारी, रवींद्र गुप्ता, शैलेष निगम, रविशंकर गौंड, विजय कुमार सूर्या आदि मौजूद रहे।

आतंकी हमले के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर।तहसील के अधिवक्ताओं ने आज सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले की निंदा की, इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों और सैनिकों के श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट तक मौन रहकर प्रार्थना सभा के बाद आयोजन किया। तहसील के अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज इस आतंकी कृत्य की घोर निंदा करता है।

बार के अध्यक्ष के.के. सिंह ने आतंकी कृत्य को बहुत शर्मनाक बताते हुए आतंकवाद को जड़ से मिटाने की अपील की।

इस दौरान सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, महेश प्रसाद दूबे, विनोद पांडेय, शशि शेखर सिंह,राणा प्रताप सिंह, अच्युतानंद मिश्र, चंद्रभान शुक्ला, प्रमोद तिवारी, नन्हेंलाल यादव समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए।

पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव

खजनी गोरखपुर।पत्रकारों को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है। सिर्फ सूचनाएं प्रसारित करना ही नहीं बल्कि समाज में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समाज को सही दिशा दिखाते हुए। राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी पत्रकारों के कंधे पर होती है।

उक्त विचार खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि ग्रापए के मंडल अध्यक्ष जय गोविंद राव ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि ग्रापए संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने वाला देश प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार सहित जानकारी देते हुए बताया कि पद महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी संगठन की मजबूती और पत्रकारों की हित के लिए कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान खजनी में ग्रापए के एक स्थाई कार्यालय के निर्माण, ग्रामीण पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशिष्ठ अतिथि बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आज के इस दौर में पत्रकारों के लिए लोकहित में निष्पक्ष खबरें प्रसारित करने की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पत्रकारों को अपने नैतिक दायित्वों और सामाजिक मूल्यों का एहसास होना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे ग्रापए खजनी तहसील अध्यक्ष राम अशीष त्रिपाठी ने संगठन की मासिक बैठकों की घोषणा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।इस दौरान अतिथियों द्वारा तहसील के सभी पत्रकारों को पहचान पत्र (आईडी) कार्ड का वितरण किया गया।

बैठक में गजेंद्र राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, संतोष तिवारी, राजाराम यादव, उमेश दूबे उर्फ मिंटू, अर्द्धचंद्रधारी राम त्रिपाठी, नन्हेंलाल यादव, सत्येंद्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, देवानंद, चंद्रकुमार सिंह सोनू,

शक्ति ओम सिंह सहित तहसील इकाई के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

थ्रीडी ऐनिमेटेड वीडियो के जरिए हज अदा करने का तरीका सिखाया गया

गोरखपुर। गाजी रौजा (उंचवा) स्थित आइडियल मैरेज हाउस में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मंडल स्तरीय अंतिम हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। मैरेज हाउस ‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’ की सदाओं से गूंज उठा। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत, जियारत व ठहरने का तरीका बताया गया। शिविर में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के दो सौ से अधिक हज यात्रियों ने हज के अरकान की बारीकियां सीखीं।

हज प्रशिक्षण पर आधारित थ्रीडी ऐनिमेटेड वीडियो, एलईडी टीवी स्क्रीन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस के द्वारा हज का व्यवहारिक तरीका और हज के मुकद्दस स्थानों को दिखाकर हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया। महिलाओं के मसाइल पर विस्तार से चर्चा की गई।

हज प्रशिक्षक हाजी मुहम्मद आजम अत्तारी ने कहा कि हज पर जाना एक आम मुसलमान के लिए मानो दुनिया में सब कुछ पा लेने जैसा है। हज कर लिया मतलब ज़िंदगी मुकम्मल हो गई। हज इंसान को सब्र और शुक्र की सीख देता है। अल्लाह की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का नाम हज है। जिस तरह से हज करने से पहले हज के मसाइल सीखें हैं उसी तरह पाबंदी के साथ नमाज़ अदा करते हुए नमाज के अहम मसाइल जरूर सीखें।

उन्होंने प्रैक्टिकल के जरिए हज अदा करने के एक-एक अरकान को बारीकी से बताया। हज यात्रियों को घर से रवाना होने से लेकर लौटकर आने तक के सारे मसाइल और आने वाली समस्याओं और उनके हल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। एहराम बांधना, काबा शरीफ का तवाफ, सफा व मरवा पहाड़ियों की दौड़, शैतान को कंकड़ मारना, मुकद्दस मकामात पर पढ़ी जाने वाली दुआओं पर रोशनी डाली।

मुहम्मद फरहान अत्तारी ने बताया कि हज इस्लाम का अहम फरीजा है। इसे खुलूसो दिल से अदा करना चाहिए। पैग़बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि हज-ए-मबरूर करने वाला ऐसा होता है मानो आज ही मां के पेट से पैदा हुआ हो। उसके सभी गुनाह माफ़ हो जाते हैं। उन्होंने रौजा-ए-रसूल पर दरूदो-सलाम पेश करने का तरीका व अदब बताया। हज़रत अबू बक्र व हज़रत उमर की आरामगाह पर सलाम पेश करने का तरीका भी बताया साथ ही मस्जिद-ए- नबवी की अहमियत बताई।

प्रशिक्षण की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। काबा शरीफ़ की हाजिरी व मदीना शरीफ़ की जियारत पर आदिल अत्तारी ने अपनी प्यारी आवाज में हम्द व नात-ए-पाक पेश की। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर हज के सफर की कामयाबी, अमन व सलामती की दुआ मांगी गई। हज व उमराह पर लिखित किताब बांटी गई। शिविर में वसीउल्लाह अत्तारी, नेहाल अहमद, अहमद अत्तारी, शहजाद अहमद, मो. अख्लाक, जीशान अहमद, मो. बेलाल, शहजाद अत्तारी, इब्राहीम अत्तारी, मो. असलम, अब्दुर्रहमान, महताब अत्तारी, रमज़ान अत्तारी आदि मौजूद रहे।

पति की दूसरी शादी से आहत विवाहिता का शव मिला

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी बलवंत सिंह की पत्नी अंकिता सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष का आज सबेरे घर के कमरे में शव मिला। आशंका जताई गई की गृहकलह से क्षुब्ध विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सूचना पर मृतका के मायके विराज मार्ग सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया से पहुंचे बड़े भाई अजय सिंह ने अपनी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतका के दो बच्चे उज्जवल सिंह 8 वर्ष लड़की रिया सिंह 11 वर्ष है। लगभग 12 वर्ष पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति बलवंत सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी का नाम दिव्या शाही है जो कि थाना बड़हलगंज क्षेत्र की रहने वाली है। ससुराल के लोगों के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण आज सुबह अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई।

*खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो वायरल*

गोरखपुर।जिले में मिट्टी और बालू खनन में संलिप्त माफियाओं की दबंगई बढ़ती जा रही है। बीती रात लगभग 11 बजे अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम गोला प्रशांत कुमार एवं तहसीलदार गोला कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देश पर गोला तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर तथा बड़हलगंज से 5 किमी दूर खड़ेश्वरी गांव में पहुंचे नायब तहसीलदार जय प्रकाश को माफियाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और हमलावर हो गए।

किंतु नायब तहसीलदार ने जब दिलेरी के साथ उन्हें ललकारा तो सभी मौके से भाग निकले। संदेह में उन्होंने जिसे पकड़ा वो भी तमाशबीन निकले, इस बीच माफियाओं ने नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो बना लिया और तेजी से सोशल मीडिया में वायरल करने लगे। बता दें कि इलाके में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घाघरा नदी में धड़ल्ले से अवैध बालू तथा मिट्टी खनन हो रहा है। अवैध खनन से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए की क्षति हो रही है।

स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है तो पुलिस अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी खनन विभाग की बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से मिट्टी और बालू खनन करना मुश्किल है।

इस बीच रामनगर, डुमरी, गोपालपुर, डेरवां गांव में घाघरा नदी में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खनन करते हुए स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाई, जिसमें रात में लोडर से अवैध बालू खनन किया जा रहा है।

इसी प्रकार अवैध खनन की सूचना पर जब नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया तो माफियाओं ने उनकी बोलैरो गाड़ी का पीछा करते हुए वीडियो बना लिया।

जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल करते हुए खनन माफियाओं द्वारा नायब तहसीलदार को खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है। बता दें कि अभी बीते मार्च महीने में अवैध खनन के मामले में खनन इंस्पेक्टर ने जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी।

लेकिन मौके की तलाश में रहने वाले खनन माफियाओं ने एक बार फिर धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब शासन द्वारा खनन पर रोक लगाई गई है तो आखिर किसके संरक्षण में रात के अंधेरे में अवैध खनन कारोबार चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानीय तहसील और पुलिस प्रशासन के पास इन माफियाओं के वाहनों को जब्त करने के अलावां प्रभावी कार्रवाई और जुर्माना लगाने अधिकार नहीं होता।

इस संदर्भ में नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश ने बताया कि एसडीएम एवं तहसीलदार गोला के आदेश पर खनन में संलिप्त माफियाओं की धर पकड़ में खड़ेश्वरी गांव गए थे। दबंग खनन माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारा, किंतु सीमित संसाधनों के साथ जब उन्होंने माफियाओं की चुनौती स्वीकार करते हुए धर पकड़ शुरू की तो सभी वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं ने पहले उन्हें उकसाया किंतु जब वो माटी चोर कहते हुए उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो उन पर ईंट पत्थर चलाते हुए सभी भाग निकले।

अवैध बालू खनन के संदर्भ में जब एसडीएम गोला प्रशांत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालू खनन का पट्टा हुआ है।

भागवत कथा में कृष्ण सुदामा कथा का भावपूर्ण वर्णन

खजनी गोरखपुर।सुदामा की निर्धनता और भगवान कृष्ण के ऐश्वर्य की तुलना नहीं हो सकती, द्वार पर खड़े गरीब सुदामा को गले लगा कर मित्रता का नहीं, भगवान् कृष्ण ने मानवता का भी संदेश दिया, जिसका गुणगान मानव समाज में युगों से होता रहा है और युगों तक होता रहेगा।

उक्त विचार रूद्रपुर खजनी कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में व्यासपीठ से अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास पंडित प्रदीप मिश्र ने उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि द्वारिका में सुदामा जी के आगमन की सूचना पर द्वारीकाधीश भगवान श्रीकृष्ण उनके स्वागत में स्वयं नंगे पांव दौड़ पड़े और अभूतपूर्व सम्मान दिया। अपने बाल सखा को पाकर द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन के बीते गुरुकुल के दिनों को याद करते हुए बहुत सी बातें की। कुछ दिन रहने के बाद घर विदा करने से पहले ही, उनके सभी दुख और दरिद्रता को दूर कर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बचपन में श्रापित चने खाकर सुदामा ने अपने मित्र श्रीकृष्ण को दरिद्रता के श्राप से बचाया।

कथा व्यास ने कहा कि-गरीब होते हुए भी सुदामा जी ने कभी धन के लिए गलत रास्ते को नहीं चुना। अपने कर्म और प्रभु पर अटूट विश्वास रखते हुए मानवता के मार्ग पर चलते रहे। जिसके कारण उन्हें दुख का भी उठाना पड़ा किन्तु कभी धर्म और मानवता के मार्ग से विचलित नहीं हुए।

दूसरी तरफ भगवान कृष्ण ने एक राजा और एक मित्र के रूप में एक साथ अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वाह किया। जो कि आज भी समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।

राजा का कर्तव्य  है कि वह अपने सभ्य और अच्छे नागरिकों का ध्यान रखें और उनकी समस्या को तत्काल दूर करें। दूसरे शब्दों में यदि  मित्र गरीब हो तो भी आवश्यकता पड़ने पर उसकी मदद करना एक सच्चे मित्र का धर्म है। मनुष्य होने के नाते किसी मनुष्य की मदद करना उसका कर्तव्य भी है और धर्म भी है।

कृष्ण सुदामा की अनुपम मित्रता और मानवता का संदेश युगों तक मानव समाज को उसके कर्तव्य का बोध कराता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य यजमान रमापति राम त्रिपाठी,शोभावती देवी, प्रेमशंकर मिश्र,सत्यवीर त्रिपाठी,नवीन श्रीवास्तव, प्रसिद्ध नारायण त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, शिवनाथ, ब्रह्मनंद मिश्र,राम सजीवन, अमित आदि दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।